CDPO Kya Hai | सीडीपीओ कैसे बने ,जानिए CDPO की फुल फॉर्म ,योग्यता और सैलरी

सीडीपीओ बना केवल एक सरकारी नौकरी हासिल करने का माध्यम नहीं है बल्कि यह एक जिम्मेदारी भारत है जिसमें समाज के सबसे नाजुक वर्ग बच्चों और महिलाओं के भविष्य को संवारने का मौका मिलता है अगर आपका अभी सपना है कि आप इस क्षेत्र में कुछ बड़ा करें तो सबसे पहले इस परीक्षा की सही समझ होना आवश्यक है

यह भी पढ़े :- IAS Kaise Bane In Hindi

इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे कि cdpo kya hai डीपीओ कैसे बने की पूरी जानकारी देंगे ताकि आपकी तैयारी सटीक प्रभावी और परिणाम देने वाली हो अगर आप भी सीडीपीओ बनने का सपना देख रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

CDPO kya hai

CDPO क्या है -: CDPO का नाम सुनकर ही अंदाज़ा हो जाता है कि यह बच्चों और महिलाओं के विकास से जुड़ा पद है असल में यह एक सरकारी नौकरी होती है जिसमें आपको समाज के कमजोर वर्गों खासकर छोटे बच्चों गर्भवती महिलाओं और आंगनवाड़ी केन्द्रो के लिए काम करना होता है यह जॉब उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सरकारी नौकरी चाहते हैं और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं

CDPO का फुलफॉम क्या होता है ?

CDPO का पूरा नाम Child Development Project Officer होता है हिंदी में इसे बाल विकास परियोजना अधिकारी कहते हैं यह पोस्ट महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आता है और इसका सीधा संबंध सरकारी योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियावन्यन से होता है अगर आसान भाषा में कहे तो सीडीपीओ का काम बच्चों और महिलाओं के लिए सरकार जो भी नहीं योजना रहती है उन्हें सही से लागू करना और जरूरतमंद हो तक पहचान होता है

यह भी पढ़े :-Para Commando Kaise Bane

CDPO के कार्य

CDPO का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के संपूर्ण विकास को सुनिश्चित करना है इसके तहत ये अधिकारी कई अहम जिम्मेदारीया निभाते हैं

  • आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी करना और उनके सही संचालन को सुनिश्चित करना
  • महिला एवं बाल कल्याण योजनाओं को सही ढंग से लागू करना
  • कुपोषण शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित सरकारी योजनाओ को ज़रूरतमंदो तक पहुंचना
  • बच्चों और माताओ के पोषण स्तर को सुधारने के लिए जागरूकता अभियान चलाना
  • सरकारी रिपोर्ट तैयार करना और योजनाओं की प्रगति का आकलन करना

CDPO कैसे बने ?

अगर आप CDPO बनना चाहते हैं तो आपको सरकारी परीक्षा पास करनी होगी जिससे राज्य लोक सेवा आयोग स्टेट पीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है यह परीक्षा कई राज्यों में यूपीएससी या राज्य पीएससी के तहत कराई जाती है लेकिन इसका पैटर्न लगभग एक जैसा ही होता है अब इस प्रक्रिया को एकदम आसान भाषा में समझते हैं

1. योग्यता पूरी करे

    सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा कि क्या आप इस परीक्षा के लिए योग्य है या नहीं इसके लिए

    • आपकी न्यूनतम शिक्षा ग्रेजुएशन होनी चाहिए
    • ग्रेजुएशन किसी भी विषय से हो सकता है लेकिन समाजशास्त्र , गृह विज्ञान, पोषण विज्ञान, सामाजिक कार्य से डिग्री हो तो ज्यादा फायदेमंद होगा
    • आयु सीमा सामान्य तौर पर 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए
    • उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

    अगर आप इन शब्दों को पूरा करते हैं तो आप इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं

    यह भी पढ़े :-Head Constable Kaise Bane

    2 राज्य PSC की परीक्षा दे

    अब आपको राज्य लोक सेवा आयोग स्टेट पीएससी की परीक्षा पास करनी होगी यह परीक्षा तीन चरणों में होती है

    1 . प्रारंभिक परीक्षा

    यह परीक्षा स्क्रीनिंग टेस्ट की तरह होती है जिसमें केवल ऑब्जेक्टिव टाइप मैक्स प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें मुख्य रूप से सामान्य ज्ञान करंट अफेयर्स भारतीय राजनीति ,इतिहास भूगोल ,और अर्थशास्त्र से जुड़े प्रश्न आते हैं इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है इसलिए सावधानी से उत्तर देना जरूरी होता है इसमें अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते बल्कि यह सिर्फ मुख्य परीक्षा के लिए अर्हत प्राप्त करने का चरण होता है परीक्षा का स्तर माध्यम से कठिन होता है इसलिए मजबूत बेसिक नॉलेज जरूरी होती है इसे पास करने के लिए एनसीईआरटी की किताबें करंट अफेयर्स और प्रीवियस ईयर्स पेपर पढ़ना लाभदायक होता है

    2. मुख्य परीक्षा

      मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होती है जिसमें वर्णनात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं इसमें उम्मीदवार को निबंध सामाजिक मुद्दे प्रशासनिक नीतियां, भारतीय संविधान ,महिला एवं बाल विकास और सरकारी योजना से जुड़े विषयों पर विस्तृत उत्तर लिखने होते हैं यह परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसके अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़े जाते हैं इसमें उत्तर की गुणवत्ता तर्कसंगतता और गहराई पर ध्यान दिया जाता है इसलिए सही शब्दों में स्थित उत्तर देना आवश्यक होता है इसके लिए उत्तर लेखन का अभ्यास सरकारी योजनाओं की गहरी समझ और समाजशास्त्र एवं करंट अफेयर्स की अच्छी पकड़ जरूरी होती है

      3. साक्षात्कार

        साक्षात्कार यानी पर्सनालिटी टेस्ट में उम्मीदवार के ज्ञान नेतृत्व क्षमता तर्कशक्ति प्रशासनिक दृष्टिकोण और संचार कौशल की जांच की जाती है इसमें उम्मीदवार से महिला एवं बाल विकास सामाजिक आत्मविश्वास निर्णय लेने की क्षमता और समाज के प्रति जागरूकता का अनुकरण करते हैं इसके लिए करंट अफेयर सरकार की योजनाएं और आत्मविश्वास की अच्छी तैयारी होनी चाहिए सही उत्तर देने के साथ साथ शरीर की भाषा और आत्मविश्वास भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं यह चरण फाइनल मेरिट लिस्ट में चयन को प्रभावित करता है इसलिए सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है

        यह भी पढ़े :-CID Officer Kaise Bane

        3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल सिलेक्शन

          इंटरव्यू पास करने के बाद आपकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी इसमें आपकी शैक्षिक प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र चेक किए जाएंगे इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाती है और अगर आप का नाम उसमें होता है तो आपको सरकारी नौकरी मिल जाती है

          CDPO की तैयारी कैसे करें

          CDPO बनने के लिए आपको सही सही रणनीति मेहनत की जरूरत होगी यह परीक्षा कमिटेड कॉम्पिटेटिव होती है लेकिन अगर आप सही दिशा में तैयारी करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी अब जानते हैं सीडीपीओ की तैयारी करने के बेहतरीन तरीके

          1 . NCERT की 6 से 12 की किताबे पढ़ें

          अगर आप सीडीओ की परीक्षा की तैयारी शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले बेसिक नॉलेज मजबूत करनी होगी इसके लिए NCERT की 6वीं से 12 वीं तक की किताबें सबसे बेस्ट है खासकर समाजशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान की किताबे जरूर पड़े क्योंकि इनमें आपको सामाजिक मुद्दों सरकारी नीति और प्रशासनिक व्यवस्था की गहरी समझ मिलेगी इन किताबों में आसान भाषा में भारत के संविधान ,सामाजिक संरचना ,बाल विकास और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई है जो परीक्षा में काफी मदद करेगी

          2. डेली न्यूजपेपर पढ़े और करंट अफेयर्स के नोट्स बनाएं

            CDPO परीक्षा में करंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए डेली न्यूज़ पेपर पढ़ना अनिवार्य है आप दैनिक जागरण ,राष्ट्रीय संस्करण या दैनिक भास्कर पढ़ सकते हैं इसमें सरकार की नीति और सामाजिक मुद्दों और बाल विकास से जुड़ी खबरों को ध्यान से पढ़ें केवल न्यूजपेपर पढ़ने से फायदा नहीं होगा इसके नोट्स बनाना भी जरूरी है जब आप अपने शब्दों में नोटिस बनाते हैं तो वह लंबे समय तक याद रहते हैं और परीक्षा में लिखने में आसानी होती है

            3 . पिछले साल के पेपर सॉल्व करें

            CDPO परीक्षा का पटर्न समझने के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्र सॉल्व करना बहुत जरूरी है इससे आपको पता चलेगा कि कौन कौन से टॉपिक ज्यादा महत्वपूर्ण है और परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं जब आप पुराने पेपर हल करेंगे तो आपको यह समझ आएगा कि किस टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देना है और कौन से विषय कम महत्वपूर्ण है इससे आपका टाइम मैनेजमेंट भी बेहतर होगा और परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ेगा

            4. मॉक टेस्ट दे

              परीक्षा में सिर्फ पढ़ाई करना काफी नहीं है यह भी सीखना होगा कि समय को कैसे मैनेज करें इसके लिए प्रैक्टिस बहुत जरूरी है जब आप मॉक टेस्ट देंगे तो आपको असली परीक्षा जैसा मौहल मिलेगा और आप यह सीख पाएंगे कि कम समय में सही जवाब कैसे देना है इससे न केवल टाइम मैनेजमेंट बेहतर होगा बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा मॉक टेस्ट ऑनलाइन कई वेबसाइट पर उपलब्ध है आप अपनी तैयारी के अनुसार हर हफ्ते 1 से 2 बार मॉक टैक्स जरूर दें

              5. जरूरी कानून और सरकारी योजनाओं पर फोकस करें

                CDPO परीक्षा में सरकारी योजनाओं और कानून से जुड़े सवाल जरूर आते हैं खासकर महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को अच्छे से पढ़ना जरूरी है कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं जो परीक्षा के लिए जरूरी है जैसे

                • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना
                • आंगनबाड़ी सेवाएं
                • राष्ट्रीय पोषण मिशन
                • प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना
                • सुकन्या समृद्धि योजना

                इसके अलावा भारतीय संविधान के अनुच्छेद को भी ध्यान से पढ़े खास कर जो महिलाओं और बच्चों के अधिकारों से जुड़े हैं इससे आपकी अवसर राइटिंग मजबूत होगी और आप इंटरव्यू में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे

                CDPO की सेलरी

                CDPO एक राज्य सरकार की प्रतिष्ठित पद होता है जिसमें अच्छी सेलरी के साथ कई सरकारी सुविधाएं भी मिलती है सेलरी हर राज्य में थोड़ी अलग हो सकती है लेकिन औसतन एक सीडीपीओ की सैलरी 35000 से 80000 प्रतिमाह तक होती है

                FAQs

                प्रश्न – क्या सीडीपीओ की परीक्षा कठिन होती है?
                उत्तर – हां लेकिन सही प्लानिंग से पास करना आसान है

                प्रश्न – डीपीओ बनने में कितना समय लगता है
                उत्तर – परीक्षा पास करने और नियुक्ति तक 1 से 2 साल लग सकते हैं

                प्रश्न – क्या सीडीपीओ की नौकरी सरकारी होती है?
                उत्तर – हां यह 100% सरकारी नौकरी होती है

                प्रश्न – सीडीपीओ की जॉब में क्या क्या काम करना होता है ?

                उत्तर – CDPO का मुख्य कार्य बच्चों और महिलाओं के विकास से जुड़ी सरकारी योजनाओं को लागू करवाना होता है इसमें आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन पोषण योजनाओं की निगरानी बाल कल्याण और महिला सुरक्षा से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना शामिल है

                प्रश्न – क्या सीडीपीओ परीक्षा के लिए कोचिंग जरूरी है ?

                उत्तर – नहीं कोचिंग जरूर नहीं है लेकिन अगर आप खुद से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं तो कोचिंग मददगार हो सकती है आजकल ऑनलाइन मटेरियल यूट्यूब क्लासिस और मार्क टाइप से भी अच्छी तैयारी की जा सकती है

                Leave a Comment