CBI Officer Kaise Bane | योग्यता, क्वालिफिकेशन व सीबीआई ऑफिसर पूरी जानकारी

अगर आप  सपना एक प्रतिष्ठित और ज़िम्मेदार पद पर काम करना है तो CBI ऑफिसर बनना एक बेहतर विकल्प हो सकता है यह न केवल सम्मानजनक करियर है बल्कि देश की सेवा करने का भी मौका देता है इस पोस्ट में हम आपको CBI कैसे बने  और परीक्षा पेटर्न , सेलरी और अवश्य जानकारी बताएगे जिससे आपने सपने को साकार कर सके इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े

Table of Contents

CBI क्या है?


भारत में जब भी किसी जटिल हाई प्रोफाइल या संवेदनशील अपराध की बात आती है तो सबसे पहले CBI का नाम लिया जाता है यह भारत  देश की सबसे प्रमुख और विश्वसनीय जांच एजेंसी है जो  सरकार का आदेश प्राप्त होने के बाद किसी भी मामले की जांच करती है जैसे भ्र्ष्टाचार , आर्थिक अपराथ , साइबर क्राइम , आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा आदि सामान्य तौर पर CBI I ऑफिसर्स की कोई वर्दी नहीं होती बल्कि यह सादे कपड़ो में ही अपना कार्य करते है CBI  को किसी भी कार्य को करने के लिए ग्रह मंत्रालय केआदेश को प्राप्त करना होता है अपनी निष्पक्षता और कौशल जाँच प्रक्रिया के कारण SBI को भारत की सबसे विश्वसनीय जांच एजेंसी कहा जाता है

यह भी पढ़े :- IAS Kaise Bane In Hindi

CBI  की स्थापना सन 1941 में SPE के रूप में हुई थी लकिन सन 1963 में इसे नया रूप दे कर CBI नाम दिया गया साल 1969 के आसपास सरकार के आदेश पर CBI के कार्य क्षेत्र में और बढ़ोतरी की गई भारत सरकार ने 1946 में दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम लागू किया जिससे CBI को गृह मंत्रलय के अधिन कर दिया गया इस अधिनियम के तहत CBI को सभी सर्वजनिक विभागों की जांच करने का अधिकार मिला

CBI का फुल फॉर्म -: Central Bureau of Investigation है और हिंदी में इसे (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ) भी कहा जाता है CBI का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और इसके अलग अलग राज्यों में कई शाखाए है इन शाखाओ के माध्यम से यह पूरे देश में अपराधों की जांच करती है

CBI officer kaise bane


CBI बनने का सपना लाखो युवाओ का होता है यह एजेंसी देश में भ्र्ष्टाचार , घोटालो , साइबर अपराध और संगठित अपराधों की जांच करती है अगर आप भी CBI ऑफिसर बनना चाहते है तो स के लिए सही योग्यता ,परीक्षा और चयन प्रक्रिया को समझना अवश्य है तो दोस्तों CBI बनने के लिए दो मुख्य रास्ते है जैसे

  • SSC CGL
  • UPSE 

इन दो के पूरी जानकारी नीचे दीगई है

1. SSC CGL परीक्षा  माध्यम से CBI ऑफिसर बने

अगर आप SI पद पर CBI में भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए SSC CGL परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा चार चरणों में होती है

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • अडवांस्ड परीक्षा
  • वर्णात्मक परीक्षा
  • स्किल्स टेस्ट / कंप्यूटर टेस्ट

SSC CGL परीक्षा पास करने के बाद उम्मदवारो का शारीरिक परीक्षण और सत्यापन किया जाता है इसके बाद उन्हे SI के पद से CBI के पद पर नियुक्त किया जाता है 

2. UPSC के माध्यम से CBI ऑफिसर बने

अगर आप IPS अधिकारी के रूप में CBI में शामिल हिना वहहतै है तो इसके लिए आपको UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होगी यह परीक्षा तीन चरणों में होती है

  • प्रिलिमस
  • मेंस
  • इंटरव्यू

उपस्क परीक्षा पास करने के बाद उम्मदवारो को IPS अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाता है और बाद में उन्हे CBI में शामिल होने का मौका मिलता है

CBI ऑफिसर के विशेषाधिकार

  • CBI ऑफिसर को स्पेशल सरकारी वकील मिलता है जिससे वह किसी भी स्थान पर जाँच के लिए जा सकते है
  • वे बिना लोकल पुलिस को सूचित किए किसी भी व्यक्ति के घर या ऑफिस पर रेड मार सकते है
  • बड़े आर्थिक अपराध , भ्रष्टाचार , साइबर क्राइम जैसे मामलो की जाँच करना इनका मुख्य कार्य होता है
प्रमोशन के माध्यम से

यदि कोई राज्य पुलिस या केंद्र सरकार के अन्य विभागों में कार्यरत है तो कुछ वर्षो की सेवा और प्रमोशन के बाद CBI में ट्रांसफर हो सकता है

आमतोर पर 7 से 10 वर्षो के अनुभव के बाद योग्य अधिकारियों को CBI में भेजा जाता है

CBI का कार्य क्या होता है ?


CBI का  मुख्य कार्य सही जाँच करके अपराधियो को सजा दिलाना और देश में कानून व्यवस्था बनाए रखना है CBI के कुछ मुख्य कार्य नीचे भी दिए गए है जैसे

  • सरकारी अधिकारीयो और कर्मचारियो द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जाँच करना
  • रिश्वतखोरी , अनियमित्ताओ और काले धन से जुड़े मामलो का पर्दाफाश करना
  • बैंक घोटाले , मनी लॉन्ड्रिंग , हवाला ट्रांजैक्शन और चोरी  की जाँच करना
  • सरकार धन के दुरूपयोग और वित्तीय फर्जीवाड़े को रोकना
  • ऑनलाइन धोकाधड़ी जैसे डेटा हैकिंग , फिशिंग और डिजिटल फर्जीवाड़े की जाँच करना
  • सोशल मीडिया पर फैक न्यूज़ और डिजिटल अपराधों पर निगरानी रखना
  • आतंकवादी गति विधियों और संगठित अपराध गिरोहों की जाँच करना
  • महत्वपूर्ण मामलो में न्यायिक प्रक्रिया का पालन कर दोषियों को सजा दिलाना
  • इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियो के साथ मिल कर अपराधियो को पकड़ना
  • भारत में विदेशी अपराधियो की गतिविधियों की निगरानी करना और उन्हे गरफ्तार करना

CBI बनने के लिए कौन से पढ़ाई अवश्य है


CBI ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी होती है और  किसी भी स्ट्रीम  जैसे BA ,B.SC, B.COM, B.tech ,BBA या BCA से  ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए योग्य होते है हलाकि क्रिमिनोलॉजी , लॉ , साइबर सिक्योरिटी और एकाउंटिंग जैसे विषयो का ज्ञान इस क्षेत्र में मददगार साबित हो सकता है स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उम्मीदवार को एक विशेष परीक्षा पास करनी होती है जिसके माध्यम से उसे इस पद के लिए चयनित किया जाता है इस पद पर नियुक्त होने के लिए उम्मदवारो को शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत होना अवश्य होता है

यह भी पढ़े :- Advocate Kaise Bane

इसके अलावा उसके पास एनालिटिकल और लॉजिकल थिंकिंग , क़ानूनी ज्ञान ,साइबर क्राइम की समझ और मज़बूत संचार कौशल होना चाहिए अपराधों की जाँच और क़ानूनी कार्यो को कुशलता से निभाने के लिए उम्मीदवार को कानून और जाँच प्रक्रिया की गहरी समझ विकसित करनी होती है सही शैक्षणिक योग्यता , परीक्षा की तैयारी और कौशल विकास के साथ कोई भी उम्मीदवार CBI बनने के अपने सपनो को साकार कर सकता है

CBI ऑफिसर बनने के लिए योग्यता


  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक(graduation )होना चाहिए,
  • कोई भी स्ट्रीम मान्य है (BA ,Bsc,b.com,b.tech,bba,bca आदि)
  •  क्रिमिनोलॉजी,लॉ (llb) साइबर सेक्योरिटी और अकाउंटिंग जैसे विषयो का ज्ञान CBI में मददगार हो सकता है।
  •  उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  •  आयु सिमा 20 से 30 वर्ष (sc/st 5 साल obc को 3 साल की छूट)
  •  शारीरिक योग्यता-पुरुषों की ऊंचाई 165 सेमि,महिलाओं की 150 सेमी,पुरषों की छाती 76 सेमी फूलने पर।
  •  दृष्टि क्षमता 6/6 या 6/9 होनी चाहिए,कलर ब्लाइंडनेस स्वीकार्य नहीं।
  •  मानसिक और शारीरिक रूप में फिट होना आवश्यक,तनावपूर्ण परस्थितियों में काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
  •  क्राइम इन्वेस्टिगेशन और लॉजिकल थिंकिंग में मज़बूत पकड़ होनी चाहिए।
  •  क़ानूनी ज्ञान(IPC,CrPC,Evidence art) आवश्यक है।
  •  साइबर क्राइम और डिजिटल सेक्योरिटी की समझ होनी चाहिए
  • अच्छा संचार कौशल आवश्यक,जिससे पुछताछ और रिपोर्टिंग आसानी से की जा सके।
  • टीमवर्क और लीडरशिप स्किल्स होनी चाहिए।
  •  लिखित परीक्षा(जनरल नॉलेज,रीजनिंग, गणित और अंग्रेजी) पास करनी होगी।
  • फिसिकल टेस्ट यानि दौड़ , लॉन्ग जंप क्लियर करना अनिवार्य
  • इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद अंतिम चयन किया जाएगा
  • पुलिस या सरकारी विभाग में अधिकारी प्रमोशन के माध्यम से CBI में शामिल हो सकते है
  • अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर उच्च पदों पर पदोन्नति मिल सकती है
  • सही देश में मेहनत और तैयारी से CBI ऑफिसर बनने का सपना पूरा किया जा सकता है

CBI ऑफिसर बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए


  • CBI में भर्ती होने के लिए उम्मदवारो की न्यूनतम ऊचाई 165 सेमी होनी चाहिए
  • CBI में भर्ती होने वाली महिलाओ की न्यूनतम ऊचाई 150 सेमी होनी चाहिए
  • हिल और उत्तर पूर्वी राज्यों के उम्मदवारो को 5 सेमी तक की छूट मिल सकती है
  • CBI उम्मदवारो का शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है

CBI की सैलरी कितनी होती है


CBI ऑफिसर  की सेलरी पद और अनुभव के आधार पर अलग अलग होती है शुरुआती स्तर पर सब इंस्पेक्टर की सेलरी 44900 से शुरू होती है जब के उच्च पदों पर यह 225000 रूपए तक पहुँच सकती है नीचे पदों के अनुसार सेलरी दी गई है

पद    प्रतिमाह सेलरी     
SI  44600 से 14 1000 तक
इंस्पेक्टर   47000 से 151000 तक 
DSP  56000 से 177000 तक  
SP 78000 से 200000 तक
 DIG  130000
CBI    225000

इन वेतन के अलावा सरकार द्वारा कुछ और  लाभ भी दिए जाते है  जैसे

  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाए दी जाती है
  • नौकरी के दौरान रहने के लिए सरकरी आवास मिलता है
  • महंगाई भत्ता DA और यात्रा TA प्रदान किया जाता है
  • मेडिकल इंशोरेंस और परिवार के लिए स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध होती है
  • सरकार की ओर से परिवार के लिए वाहन दिया जाता है

CBI ऑफिसर बनने के लिए परीक्षा पैटर्न


CBI बनने के लिए उम्मदवारो को एक प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है इसमें लिखित परीक्षा , फिज़िकल टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होते है परीक्षा मुख्त रुप से जनरल नॉलिज , रीजनिंग गणित और अंग्रेज़ी पर आधारित होती है

लिखित परीक्षा
सेक्शनविषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
भाग-1सामान्य ज्ञान255060 मिनट
भाग-2रीजनिंग और लॉजिकल थिंकिंग2550 
भाग-3क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (गणित)2550 
भाग-4अंग्रेजी भाषा और समझ2550 
कुल 100 प्रश्न200 अंक1 घंटे

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0. 50 अंक कटे जाते है

फिज़िकल टेस्ट

सीबीआई ऑफिसर बनने के लिए केवल लिखित परीक्षा पास करना ही अवश्य नहीं है बल्कि आपको फिज़िकल टेस्ट भी पास करना होगा जिसमे आपकी दौड़ने की क्षमता , ताकत और फिटनेस की जाँच की जाएगी यह टेस्ट पुरष और महिला दोनों उम्मदवारो के लिए अलग अलग होता है

पुरुष उम्मेसवारो के लिए फोजिकल टेस्ट

  • आपको केवल 16 सेकंड में यह दौड़ पूरी करनी होती है इस का मतलब है कि आपको तेज़ दौड़ने की आदत डालनी होगी
  • 1. 6 किमी दौड़ को 6. 5 मिंट में पूरा करना होता है यानी आपको लम्बी दूरी तक तेज़ी से दौड़ने का अभ्यास करना पड़ेगा
  • आपको 3. 65 मीटर तक कूदना होगा और इसके लिए तीन मौके मिलते है

सामान्य स्वास्थ्य और शरीर की ताकत की जाँच की जाएगी जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आप किसी भी कठिन परिस्थिति में भी ड्यूटी कर सकते है

महिला उम्मदवारो के लिए फिज़िकल टेस्ट

  • महिलाओ को 100 मीटर की दौड़ 18 सेकंड में पूरी करनी होती है
  • 800 मीटर की दौड़ को 4 मिंट में पूरा करना होता है जिससे यह सिद्ध होगा कि आपकी स्टैमिना कितनी अच्छी है
  • महिलाओ को 2. 75 मीटर तक छलाँग लगानी होगी और इसके लिए तीन मौके दिए जाते है

अगर आप पहले से ही शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं है तो फिज़िकल टेस्ट पास करने के लिए आपको रोज़ाना एक्सरसाइज और रनिंग प्रैक्टिस करनी होगी जितनी जल्दी आप अपनी दौड़ और कूदने की ताकत बढ़ाएगे उतनी ही आसानी से आप इस परीक्षा को पास कर सकेगे

CBI ऑफिसर के लिए आवेदन


CBI ऑफिसर बनने के लिए आवदेन करने के लिए सबसे पहले उम्मदवारो को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रैजुएशन पूरा करना होता है इसके बाद उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए निकली गई आधारिक अधिसूचना देखना  चाहिए जिसमे आवदेन की तिथि और पात्रता दी गई होती है आवदेन प्रक्रिया ऑनलाइन होती है  जहां उम्मदवारो को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकरा रजिस्ट्रेशन  प्रक्रिया करना होता है रजिस्ट्रेशन  के बाद आवदेन पत्र भर कर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने होते है इसके बाद आवदेन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में किया जाता है आवदेन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद उम्मदवारो को लिखित परीक्षा , फिज़िकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसका पूरा प्रॉसेस हम आपको ऊपर बता चुके है चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद , मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मदवारो की नियुक्ति की जाती है अंतिम रूप से चुने गए उम्मदवारो को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जिस के बाद वे CBI ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाल सकते है

CBI ऑफिसर के अवश्य गुण


  • शारीरिक फिटनेस
  • मानसिक मज़बूती
  • तेज़ निर्णय लेने की क्षमता
  • अछि विश्लेषणात्मक सोच
  • न्यायप्रियता और ईमानदारी
  • क़ानूनी ज्ञान
  • टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता
  • संचार कौशल
  • गोपनीयता बनाए रखने की योग्यता
  • तकनीकी ज्ञान

CBI  में पदों की सूचि


  • डायरेक्टर
  • स्पेशल डायरेक्टर
  • अतिरिकत निदेशक
  • संयुक्त निदेशक
  • डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल
  • वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक
  • पुलिस अधीक्षक
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
  • डिप्टी SP
  • इंस्पेक्टर
  • सब इंस्पेक्टर
  • हेड कांस्टेबल
  • कांस्टेबल

CBI  का फॉर्म कब आता है


CBI का फॉर्म साल में अलग अलग समय पर जारी किया जाता है जो भर्ती प्रक्रिया और उपलब्ध रिक्तियों पर निर्भर करता है इसके लिए उम्मदवारो को CBI की आधारिक वेबसाइट पर  या रोज़गार समाचार पर नज़र रखनी चाहिए जहां परीक्षा की अधिसूचन जारी की जाती है आवदेन पत्र भरने की तिथि पात्रता और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी आधारिक नोटिफिकेशन में दी जाती है

निष्कर्ष


तो दोस्तों हमने आपको इस पोस्ट में CBI ऑफिसर बनने की पूरी प्रक्रिया बताई है अगर आप इस पद को हासिल करना चाहते है तो कड़ी मेहनत  और सही  रणनीति अपनाना अवश्य है उम्मीद है कि यह जानकारी आपके सपने को साकार करने में आपकी मदद करेगी

Leave a Comment