रीजनिंग किसे कहते है | भारत के टॉप 5 प्रतियोगी परीक्षाओं में  रीजनिंग वेटेज पूरी जानकारी

 रीजनिंग  प्रतियोगी परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसका उद्देश्य यह जांचना है कि आप किसी भी समस्या का हल तर्कसंगत तरीके से निकाल सकते हैं या नहीं।इसमें ऐसे सवाल आते हैं, जो आपके सोचने, पैटर्न पहचानने और सही निष्कर्ष तक पहुंचने की क्षमता  को परखते हैं

Read Also –:Animation Kya Hai

अगर आपको यह विषय कठिन लगता है या आप इसे तेजी से और सही तरीके से हल करना सीखना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है यहां हम आसान भाषा में reasoning in hindi लॉजिकल रीजनिंग के मुख्य टॉपिक्स, सवाल हल करने के तरीके, और कुछ बेहतरीन टिप्स शेयर करेंगे  जिससे आप इस सेक्शन में अच्छे अंक स्कोर कर सकें

रीजनिंग क्या है (reasoning in hindi)

रिजनिंग एक ऐसी मानसिक क्षमता है जो किसी समस्या को तरक्की के रूप से सोच कर हल करने में मदद करती है इसमें आपको दिए गए डाटा और पैटर्न के आधार पर सही उत्तर तक पहुंचना होता है रिजनिंग का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं इंटरव्यू और दिमागी क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाता है

रीजनिंग के प्रकार

1. वर्बल रीजनिंग
  •  इसमें शब्द और वाक्य का उपयोग करके लॉजिकल बनाया जाता है
  •  इसमें दिए गए स्टेटमेंट से सही निष्कर्ष निकालने की क्षमता आंकी जाती है

उदाहरण -: कथन और निष्कर्ष रक्त संबंध कोडिंग-डिकोडिंग निर्णय लेने की क्षमता

2. नॉन वर्बल रीजनिंग
  • इसमें चित्र आकृतियों और पैटर्न के आधार पर लॉजिक लगाना होता है
  • इसमें बिना शब्दों के दिमागी विश्लेषण किया जाता है

उदाहरण -: मिरर इमेज ,पेपर कटिंग ,सीरीज कंप्लीशन,  डायग्राम एनालिसिस

रीजनिंग क्वेश्चन

रीजनिंग में अलग अलग इस तरह के सवाल आते हैं जिनका हल निकालने के लिए तर्क और पैटर्न समझना जरूरी होता है शुरुआत में आसान सवालों से अभ्यास करना बेहतर होता है फिर धीरे धीरे कठिन सवालों की और बढ़ाना चाहिए

प्रश्नो के प्रकार
  • सरल प्रश्न
  • मध्यम स्तर
  • कठिन प्रश्न

शुरुआत में आसान प्रश्नों से अभ्यास करें फिर धीरे धीरे कठिन प्रश्नों को हल करने की कोशिश करें इससे आपकी लॉजिकल स्किल मजबूत होगी और एग्जाम में स्कोर बढ़ेगा कुछ प्रश्न से समझते है

प्रश्न –  अगर A  का भाई B  है औरB का भाई C है तो C  का A क्या संबंध होगा ?

उत्तर – भाई क्योकि सभी आपस में भाई है

प्रश्न – अगर Apple को elppa लिखा जाता तो Orange  को कैसे लिखा जाएगा ?

उत्तर – EGNARO शब्द को उल्टा लिख दिया गया है

रीजनिंग टॉपिक्स

  • कथन और निष्कर्ष
  •  दिशा ज्ञान
  • कोडिंग डिकोडिंग
  • क्रम  व्यवस्था
  • निर्णय लेना
  • आंकड़ों की व्याख्या
  •  रक्त संबंध
  • घड़ियों और कैलेंडर पर आधारित प्रश्न

रीजनिंग  सिलेबस

रीजनिंग का सिलेबस एसएससी यूपीएससी बैंकिंग रेलवे और अन्य परीक्षाओं में अलग अलग हो सकता है लेकिन मुख्य टॉपिक्स सामान रहता है

  • मुख्य टॉपिक्स
  •  कथन एवं तर्क
  • वर्गीकरण
  • एल्ब्राईट  सीरीज
  •  सीटिंग  अरेंजमेंट
  • कोडिंग रिकॉर्डिंग
  • डाटा सफिशियंसी

भारत के टॉप 5 प्रतियोगी परीक्षाओं में  रीजनिंग वेटेज

परीक्षा का नामवेटेज (अंक में)
UPSC Civil Services10-15%
SSC CGL20-25%
IBPS PO25-30%
RRB NTPC20-25%
CAT30-35

रीजनिंग के लिए बेस्ट स्टडी मैटेरियल

  • RS Aggarwal – A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning
  • Arihant – Logical Reasoning Book
  • Lucent Reasoning Book
  • Previous Year Question Papers
  • Mock Tests and Online Practice Sets

ध्यान रखने योग्य बाते 

  • रीजनिंग में अभ्यास से सफलता की कुंजी है
  • परीक्षा में लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्नों को पहले या बाद में हल करने की स्ट्रैटेजी बनाएं
  • नए ट्रिक्स और शर्ट सीखने के लिए यूट्यूब और बुक्स का इस्तेमाल करें
  • अधिक से अधिक मॉक  टैक्स दे और अपनी स्पीड बढ़ाएं

FAQs

प्रश्न  लॉजिकल रीजनिंग के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सी है?

उत्तर RS Aggarwal और Arihant की बुक्स सबसे ज्यादा उपयोगी हैं।

प्रश्न लॉजिकल रीजनिंग में समय कैसे बचाएं?

उत्तर  शॉर्टकट ट्रिक्स और लगातार प्रैक्टिस से समय बचाया जा सकता है।

प्रश्न  लॉजिकल रीजनिंग किस-किस परीक्षा में आती है?

उत्तर  SSC, Banking, UPSC, Railway, CAT, और कई अन्य परीक्षाओं में।

प्रश्न  नॉन-वर्बल रीजनिंग में कैसे महारत हासिल करें?

उत्तर  लगातार मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न हल करने से।

प्रश्न -लॉजिकल रीजनिंग की तैयारी कितने समय में पूरी हो सकती है?

उत्तर – अगर रोजाना 1-2 घंटे अभ्यास करें, तो 2-3 महीने में अच्छी पकड़ बनाई जा सकती है।

Leave a Comment