Bank Mitra Kaise Bane | योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे पूरी जानकारी

बैंक मित्र एक ऐसा माध्यम है जिससे बैंकिंग सेवाओं को गांव गांव में पहुंचाया जाता है इसका मुख्य काम लोगो को बैंक से जुड़ी सुविधाए प्रदान करना होता है जैसे कि नई खाता खोलना , पैसे जमा करना निकासी करना और बीमा करवाना बैंक मित्र खासतोर से उन क्षेत्रो में काम करते है जहाँ बैंक की शाखा कम है वहाँ सरकार ने यह सेवा शुरू कि ताकि हर व्यक्ति आसानी से बैंकिंग कर सके डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाओं की मांग बढ़ रही है जिससे बैंक मित्रो की ज़रूरत भी बढ़ गई है यदि आप भी बैंक मित्र बनना चाहते है तो बैंक मित्र बनने के लिए कुछ ज़रूरी योग्यताए होती है  जिनकी जानकारी आपको आगे मिलेगी इस लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े

यह भी पढ़े :-आर्किटेक्ट कैसे बनें जानिए स्टेप बाय स्टेप

बैंक मित्र क्या है

बैंक मित्र एक ऐसी अनोखी सेवा है जो बैंकिंग को हर इलाके में पहुंचा कर लोगो के जीवन में बदलाओ ला रही है यह सेवा स्थनीय एजेंटो के माध्यम से चलती है जो ग्रामीणों को खाता खोलने पैसा जमा करने और निकालने जैसी सुविधाए लागू करते है इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि अब गॉव के लोगो को बैंक जाने के लिए मीलों दूर नहीं चलना पड़ता बैंक मित्र ने प्रवृत्तिय समावेश  बढ़ावा देकर गरीब और पिछले लोगो को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ दिया है यह सेवा न  केवल सुविधा जनक है बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत  करने में भी अहम भूमिका निभा रही है  की वजह से अब गावों  में भी डिजिटल लेनदेन और  विरत्तीय जागरूकता बढ़ रही है यह योजना सरकार और RBI के सपने को साकार करने का एक बेहतरीन तरीका है

बैंक मित्र कैसे बनें

बैंक मित्र बनने के लिए आपको किसी बैंक या अधिकृत एजंसी  माध्यम से आवदेन करना होगा इसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं  पास होना अवश्य है साथ ही बुनयादी कंप्यूटर ज्ञान होना फायदेमंद रहेगा रजिस्ट्रेशन के दौरान आधार कार्ड , पैन कार्ड बैंक खाता और पुलिस वैरिफेकेशन की आवश्यकता होती है स्वीकृति मिलने के बाद आपको बैंकिंग सेवाओ की ट्रेनिंग दी जाती है और एक यूजर आईडी व पोर्टल एक्सेस प्रदान किया जाता है इसके बाद आप खाता खोलने नकद जमा निकासी बीमा  सरकारी योजनाओ की सेवाए दे सकते है  अगर आप अपने क्षेत्र में खुदका व्यवसाय शुरू कर कमाई करना चाहते है तो बैंक मित्र बनना एक अच्छा विकल्प है

बैंक मित्र बनने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • पाने कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता और केन्सिल चैक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पुलिस वैरिफिकेशन
  • कंप्यूटर डिजिटल बैंकिंग प्रमाण पत्र

इन सभी दस्तावेज़ के साथ रजिस्ट्रेशन करने से आपकी प्रक्रिया पूरी होती है और बैंक मित्र बनने की संभावना बढ़ जाती है

बैंक मित्र के मुख्य कार्य

  • बैंक मित्र अपने ग्राहकों का खाता खोलने में मदद करते है खासकर ग्रामीण क्षेत्रो में जहाँ बैंक शाखा नहीं है
  • बैंक मित्र ग्रहको से पैसा जमा करने और और निकलने का कार्य करते है
  • बैंक मित्र बीमा पालिसी और पेंशन योजनाओ की जानकारी देते है और ग्रहाको लाभ दिलवाते है
  • बैंक मित्र अपने ग्रहाकों को सरकारी योजनाओ जैसे जन धन योजना उज्जवल योजनाओ का लाभ दिलवाते है
  • बैंक मित्र लोगो को मोबाइल रिचार्ज , बिल भुक्तान और अन्य डिजिटल सेवाए प्रदान करते है
  • बैंक मित्र ग्रहाकों को विरत्तीय लेन देन और बजत योजनाओ के बारे में मार्कदर्शन करते है

बैंक मित्र की सेलरी

बैंक मित्र की सेलरी मुख्य रूप से कमीशन आधारित होती है जो हर लेन देन खाता खोलने और अन्य सेवाओं पर निर्भर करती है शुरुआत में बैंक मित्र की सेलरी 5000 से 10000 प्रतिमाह हो सकती है जैसे जैसे वह अधिक सेवाए प्रदान करते है उनकी सेलरी बढ़ सकती है कुछ बैंको द्वारा अच्छे प्रदर्शन पर बोनस और इनाम भी दिए जाते है सेलरी का स्तर काम की मात्रा और ग्राहक संख्या पर निर्भर करती है

बैंक मित्र के लाभ (Benefit)

  • बैंक मित्र को कमीशन आधरित आय मिलती है जिससे वे अच्छा पैसा कमा सकते है
  • बैंक मित्र का काम फ्लेक्सिबल है जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार काम कर सकते है
  • बैंक मित्र ग्रामीण इलाकों में रोज़गार के अवसर प्रदान करते है वहाँ जहाँ बैंक शाखा नहीं होती
  • बैंक मत्र अपने खुदके अपने छोटे व्यवसाय के तरह काम कर सकते है और अच्छा लाभ कमा सकते है
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने वाले बैंक मित्र को सर्विस टेक्स नहीं भरना पड़ेगा
ऑनलाइन रजिट्रेशन कैसे करें
  • सबसे पहले जिस बैंक में आप बैंक मित्र बनना चाहते है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
  • वेबसाइट पर बिज़नेस करेस्पोंडेंट या बैंक मित्र का सेक्शन खोजे और उस पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र को सही से भरे इसमें आपको अपना नाम पता सम्पर्क जानकारी शैक्षिक योग्यता भरनी होगी
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक खाता विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पुलिस वारीफिकेशन के लिए अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करना पड़ सकता है
  • रजिस्ट्रेशन अप्लाई होने के बाद आपको बैंक की तरफ से बैंकिंग सेवाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिससे आप बैंक मित्र के रूप में कार्य शुरू कर सकते है
ऑफलाइन रजिट्रेशन कैसे करें
  • सबसे पहले अपनी नज़दीकी बैंक शाखा में जा कर बैंक मित्र बनने के लिए रजिस्ट्रेशन पत्र प्राप्त करे
  • रजिस्ट्रेशन पत्र में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यता भरे
  • अधेड़ कार्ड पाने कार्ड खाता विवरण और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ दस्तावेज़ जमा करे
  • वारीफिकेशन के लिए अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन से सम्पर्क करें
  • रजिस्ट्रेशन अप्लाई होने पर बैंक से प्रशिक्षण प्राप्त करें
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आपको एक यूजर आईडी  मिलेगी  जिससे आप बैंक मित्र के रूप में कार्य शुरू कर सकते है           

FAQs

प्रश्न – बैंक मित्र क्या होता है

उत्तेर – बैंक मित्र एक स्थानीय एजेंट होता है जो ग्रहाको को बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है

प्रश्न – बैंक मित्र बनने के लिए क्या योग्यताए चाहिए

उत्तर – 10वीं पास और बुनयादी कंप्यूटर ज्ञान ज़रूरी होता है

प्रश्न – बैंक मित्र को कितनी सेलरी मिलती है

उत्तर – बैंक मित्र की सैलरी कमीशन आधारित होती है जो उनके काम पर निर्भर करती है

प्रश्न – बैंक मित्र के द्वारा कौन कौन सी सेवाए दी जाती है

उत्तर – बैंक मित्र खाता खोलना जमा निकासी बीमा और सरकारी योजनाओ का लाभ देता है

प्रश्न – बैंक मित्र कैसे बने

उत्तर – बैंक मित्र बनने के लिए आपको बैंक में रजिस्ट्रेशन करना होता है और आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने होते है

Leave a Comment