BPEd Kya Hai | जानें सिलेबस, योग्यता और करियर स्कोप

अगर आप खेलों के शौकीन है और फिटनेस में करियर बनाना चाहते हैं या दूसरों को भी लाइफस्टाइल अपने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं तो BPEd कोर्स आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है यह कोर्स न केवल आपको शारीरिक शिक्षा का प्रोफेशनल ज्ञान देता है बल्कि एक मजबूत करियर की दिशा भी तय करता है आज के समय में स्पोर्ट्स , फिटनेस और वेलनेस इंडस्ट्री में बेहतरीन अवसर उपलब्ध है जिन्हें आप कोर्स के माध्यम से हासिल कर सकते हैं BPEd कोर्स की खास बात है कि इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का तालमेल होता है जिससे आपकी स्किल्स और नॉलेज पूरी तरह विकसित होती है

इस आर्टिकल में हम जानेंगे की BPEd kya hai इससे जुड़ी सभी जानकारी जिससे आप अपना करियर का सही फैसला ले सके इसलिए इस आर्टिकल कौन सा अवश्य पढ़ें

यह भी पढ़े :-FMGE Exam Kya Hota Hai

BPEd Kya Hai

BPEd एक ऐसा ग्रेजुएशन कोर्स है जो उन छात्रों के लिए होता है जिन्हें खेल फिटनेस और शारीरिक शिक्षा में गहरी रुचि होती है यह कोर्स न केवल खेल के तकनीकी ज्ञान को बढ़ाता है बल्कि छात्रों को एक बेहतर ट्रेनर कोच या स्पोर्ट्स टीचर बनने के लिए तैयार करता है इसमें थ्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि फिजिकल एक्टिविटी की बारीकियो को अच्छे से समझा जा सके

BPEd की फुल फॉर्म

BPEd की फुल फॉर्म Bachelor of Physical Education होती है अभी सुनकर थोड़ा सीरियस लग सकता है लेकिन असल में यह उन लोगों के लिए है जो खेलों से प्यार करते हैं नाम से ही साफ है कि यह कोर्स फिजिकल एजुकेशन यानी शारीरिक शिक्षा से जुड़े मतलब तुम सिखों के कैसे शरीर को फिट रखा जाए कैसे भारत सीख जाए और कैसे एक अच्छा कोच बन जाए यह कोर्स किसी किताबों में बंद ज्ञान से ज्यादा जमीनी सिंचाई से जुड़ा होता है

BPEd कोर्स क्यों करना चाहिए

प्रिय दोस्तों अब बात आती है यह कोर्स क्यों किया जाए हर किसी को वह पढ़ाई नहीं करनी चाहिए जो बस डिग्री के लिए हो अगर तुम्हारा दिल कहता है कि तुम्हारा मैदान ही तुम्हारा क्लासरूम है तो बीपीएड तुम्हारे लिए है यह कोर्स केवल खेलने के लिए नहीं बल्कि सीखने सिखाने के लिए है तुम दूसरों की फिटनेस सुधार सकते हो स्कूल में बच्चों को खेल सीख सकते हो या फिर एक फिटनेस ट्रेनर बन सकते हो

BPEd कोर्स कैसे करें

अगर आपको खेलों से लगाव है और फिटनेस आपकी जिंदगी का हिस्सा है तो BPEd आपके लिए एक परफेक्ट कोर्स हो सकता है

  • सबसे पहले तय करें कि आप इसे 12वी के बात करना चाहते हैं या ग्रेजुएशन के बाद क्योंकि उसी के हिसाब से कोर्स की अवधि तय होती है
  • फिर अपने नजदीकी या किसी अच्छे कॉलेज ,यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं BPEd कोर्स की जानकारी चेक करें
  • अधिकतर संस्थानों में एंट्रेंस एग्जाम ,फिजिकल फिटनेस टेस्ट और कभी-कभी इंटरव्यू भी होता है
  • एंट्रेंस एग्जाम में सामान्य ज्ञान, स्पोर्ट्स अवेयरनेस और बेसिक इंग्लिश जैसे सवाल पूछे जाते हैं
  • फिटनेस टेस्ट में 100 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप पुश अप्स जैसे शारीरिक अभ्यास होते हैं जिससे आपकी फिजिकल तैयारी परखा जाता है
  • अगर आपके पास कोई खेल सर्टिफिकेट या स्पोर्ट्स बैकग्राउंड है तो एडमिशन में आपको वेटेज मिल सकता है
  • आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे मार्कशीट ,पहचान पत्र और फोटो तैयार रखें ताकि कोई देरी न हो
  • एक बार एडमिशन मिल जाए तो क्लासरूम पढ़ाई के साथ फील्ड ट्रेनिंग और इंटर्नशिप की तैयारी शुरू हो जाती है

कुल मिलाकर बीबी कोड से कैसे सफर है जो खेलों की दुनिया को प्रोफेशनल करियर में बदल देता है मेहनत चाहिए लेकिन मजा भी बहुत आता ह

BPEd कोर्स के लाभ

BPEd एक ऐसा कोड जो तुम्हें फिट भी रखे करियर भी बनाए और समाज में एक अच्छा स्थान भी दे BPEd के फायदे कुछ ऐसे हैं

  • स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन टीचर बन सकते हो
  • जिम या फिटनेस सेंटर में ट्रेनर बन सकते हो
  • खेल कोच बनाकर बच्चों को ट्रेन कर सकते हो
  • सरकारी नौकरी में भी मौका मिल सकता है
  • विदेश में भी इस कोर्स की डिमांड है

मतलब ये कोर्स केवल डिग्री नहीं देता यह जिंदगी को एक हेल्दी और मजबूत दिशा देता है

BPEd के लिए आयु सीमा

BPEd कोर्स के बारे में बहुत लोग सोचते हैं कि अब तो हमारी उम्र निकल चुकी है क्या अब हम यह कोर्स कर सकते हैं तो घबराने की बात नहीं ज्यादातर कॉलेजों में BPEd कोर्स के लिए आयु सीमा 17 से 25 साल के बीच होती है लेकिन कई स्थान इसमें छूट भी देते हैं खासकर अगर तुम्हारे पास खेल का अनुभव है असल में यह कोर्स उम्र से नहीं तुम्हारे अंदर की एनर्जी और स्पोर्ट्स के लिए पैशन से चलता है तो अगर तुम शारीरिक रूप से फिट हो और कुछ कर दिखाने का जोश रखते हो तो उम्र कोई रुकावट नहीं है

BPEd कोर्स की फीस कितनी होती है सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में?

प्रिय दोस्तों अब सवाल आता है कि इस कोर्स की फीस कितनी होती है तो कोई अगर इस कोर्स को सरकारी कॉलेज में करना चाहे तो फीस बहुत कम होगी लगभग 5000 से 25000 सालाना और अगर कोई प्राइवेट कॉलेज से करना चाहे तो थोड़ा ज्यादा 40000 से 1 लाख तक हो सकती है लेकिन घबराने की बात नहीं कई संस्थानों में स्पोर्ट्स कोर्ट गया स्कॉलरशिप भी मिलती हैं

BPEd कोर्स में क्या-क्या सिलेबस और सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं?

BPEd कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों का संतुलन होता है। कुछ प्रमुख सब्जेक्ट्स में शामिल हैं:

  • फिजियोलॉजी और एनाटॉमी
  • स्पोर्ट्स साइकोलॉजी
  • योगा और मेडिटेशन
  • स्पोर्ट्स ट्रेनिंग मेथड्स
  • फिजिकल फिटनेस टेस्टिंग
  • गेम्स और उनकी तकनीकें
  • फर्स्ट एड और स्पोर्ट्स इंजरी मैनेजमेंट

हर साल सिलेबस में सुधार होता रहता है ताकि इंडस्ट्री डिमांड्स के अनुसार छात्रों को तैयार किया जा सके।

BPEd कोर्स के लिए योग्यता क्या होती है?

BPEd कोर्स कोई आम पढ़ाई नहीं है उनके लिए है जो खेल को केवल शौक नहीं अपना सपना मानते हैं इस कोर्स में दाखिला पाने के लिए तुम्हें कुछ बुनियादी शर्तें पूरी करनी होती है जैसे

  • सबसे पहले पास होना जरूरी है किसी भी सरिता से हो अगर ग्रेजुएशन कर कर कर कर करी है तो और अच्छा है
  • आयु सीमा 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए
  • उम्मीदवार मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए क्योंकि यह केवल पढ़ाई नहीं मैदान की मेहनत भी मांगता है
  • कई कॉलिज यह भी देखते हैं कि उम्मीदवार ने पहले किसी खेल में भाग लिया है या नहीं लेकिन यह जरूरी नहीं बस बोनस की तरह होता है\
  • कुछ जगहों पर एंट्रेंस एग्जाम भी होते है अच्छी रणनीति से तैयारी हो इसमें सफल हो सकता है

BPEd के बाद मिलने वाली सैलरी कितनी होती है?

BPEd कोर्स पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी 15000 से 30000 प्रतिमा हो सकती है जैसे जैसे अनुभव बढ़ता है यह 50000 या उससे ज्यादा भी जा सकती है खास कर अगर आप किसी इंटरनेशनल स्कोर फिटनेस सेंटर या सरकारी पद पर काम करते हैं इसके अलावा प्राइवेट कोचिंग और फिटनेस ट्रेनिंग से भी अच्छी कमाई की जा सकती है

भारत के टॉप BPEd कॉलेज और उनकी प्रवेश प्रक्रिया

भारत में कई नामी संस्थान BPEd कोर्स कराते हैं जैसे

  • Lakshmibai National Institute of Physical Education (Gwalior)
  • Banaras Hindu University
  • Delhi University
  • Amity University
  • Lovely Professional University

इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और इंटरव्यू की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है, जिसे समय पर पूरा करना जरूरी है

BPEd कोर्स में एडमिशन कैसे लें

BPEd कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 3 मुख्य चरण होते हैं

1. एंट्रेंस एग्जाम

    इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान खेलों से जुड़े सवाल और फिटनेस से संबंधित बेसिक कॉन्सेप्ट पूछे जाते हैं परीक्षा का उद्देश्य ये जानना होता है की छात्र खेल और शारीरिक शिक्षा में कितनी समझ रखते हैं MCQ फॉर्मेट में यह टेस्ट होता है और हर कॉलिज का पैटर्न थोड़ा अलग हो सकता है अगर आपने पहले किसी स्पोर्ट्स इवेंट में भाग लिया है तो यह आपके लिए पल्स पॉइंट होता है

    2. फिजिकल फिटनेस टेस्ट

      इस टेस्ट में आपके दौड़ने की क्षमता लचीलापन , स्टैमिना और फिजिकल एक्टिविटी की परफॉर्मेंस देखी जाती है जैसे 100 मीटर दौड़ ,लॉन्ग जंप ,पुशअप्स ,स्क्वाट्स जैसी एक्टिविटी कराई जाती है यह टेस्ट यह तय करता है कि आप शारीरिक रूप से कोर्स के लिए फिट है या नहीं फिटनेस टेस्ट BPEd एडमिशन का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है

      3. इंटरव्यू या मेरिट

        कुछ कॉलेज इंटरव्यू लेते हैं जिसमें आपकी सोच ,रुचि और खेलों के प्रति पैशन को परखा जाता है वहीं कई कॉलेज पिछले एकेडमिक रिजल्ट और स्पोर्ट्स में भागीदारी के आधार पर मेरिट बनाते हैं स्पोर्ट्स कोटा रखने वालों को इस स्टेज पर विशेष प्राथमिकता दी जाती है यह स्टेप आखिरी होता है जो तय करता है कि आपका एडमिशन होगा या नहीं

        BPEd कोर्स की अवधि कितनी होती है

        BPEd कोर्स की अवधि 1 से 4 साल तक हो सकती है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि तुम 12वीं के बाद कर रहे हो या ग्रेजुएशन के बाद

        • अगर तुमने 12वीं की है तो कोर्स 3 से 4 साल का होता है
        • अगर ग्रेजुएट हो तो 1 या 2 साल में पूरा कर सकते हो

        इसमें क्लासरूम पढ़ाई के साथ-साथ फील्ड ट्रेनिंग, प्रैक्टिकल सेशन और इंटर्नशिप भी होती है ताकि तुम मैदान में उतरने से पहले पूरी तरह तैयार रहो।

        BPEd कोर्स की डिमांड भारत और विदेश में कैसी है

        आज जब हर कोई फिट रहना चाहता है तो सोचो फिजिकल एजुकेशन एक्सपर्ट्स की डिमांड कितनी होगी भारत में स्कूल से लेकर सरकारी संस्थानों तक BPEd वालों की आवश्यकता है वहीं विदेशों में भी फिटनेस स्पोर्ट्स और वैलनेस को लेकर इतना अवेयरनेस है कि BPEd की डिग्री रखने वाले लोगों की वैल्यू बहुत ज्यादा है अगर उम्मीदवार अपने स्किल को अपडेट रखते हो और इंटरनेशनल लेवल के कोर्स या सर्टिफिकेशन करते हो तो ग्लोबल लेवल पर भी करियर बना सकते हो

        FAQs

        प्रश्न – क्या BPEd लड़कियां भी कर सकती है?
        उत्तर – बिल्कुल आज की तारीख में स्पोर्ट्स और फिटनेस में लड़कियां भी आगे है

        प्रश्न – क्या BPEd के बाद सरकारी नौकरी मिलती है?
        उत्तर – हां स्कूल टीचर, स्पोर्ट्स ऑफिसर ,आर्मी ,पुलिस जैसी नौकरियों में अच्छा स्कोप है

        प्रश्न – क्या ऑनलाइन भी BPEd किया जा सकता है ?
        उत्तर – ज्यादातर कॉलेज ऑफलाइन ही कराते हैं क्योंकि इसमें फिजिकल ट्रेनिंग जरूरी है ?

        Leave a Comment