Internship Kya Hai | इंटर्नशिप कैसे करें करियर ,प्रकार जाने पूरी जानकारी

आज की इंडस्ट्री में केवल डिग्री होना काफी नहीं है कंपनिया ऑन कैंडिडेट्स को पसंद करती है जिनके पास रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस हो यही वजह है कि इंटर्नशिप आपकी प्रोफेशनल जर्नी का अहम हिस्सा बन चुकी है इंटर्नशिप केवल नई स्किल सीखने का मौका नहीं दे रही बल्कि यह आपको प्रोफेशनल माहौल वर्क कल्चर और इंडस्ट्री के ट्रेंड्स से भी रूबरू कराती है और यह आपका रिज्यूम को मजबूत बनाती है और आपको जॉब मार्केट में आगे बढ़ने का एक्स्ट्रा ऐज देती है

यह भी पढ़े :-12th Ke Baad Kya Kare

अगर आप भी सोच रहे हैं की internship kya hai कैसे अप्लाई करें और कौन सी इंटर्नशिप आपके लिए सही होगी तो यह आर्टिकल आपके हर सवाल का जवाब है तो इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

Table of Contents

Internship Kya Hai

इंटर्नशिप क्या है-: क्या आप कभी यह सोचते हैं कि कॉलेज में जो आप पढ़ाई कर रहे हैं वह असल जिंदगी में कैसे काम आएगी यही सवाल हर छात्र के मन में होता है इसका सबसे अच्छा जवाब है इंटर्नशिप इंटर्नशिप एक तरह का वर्क एक्सपीरियंस प्रोग्राम है जिसमें छात्र किसी कंपनी या आर्गेनाइजेशन में कुछ समय के लिए काम करते हैं इससे उन्हें अपने फील्ड का प्रैक्टिकल नॉलेज मिलता है और वह प्रोफेशनल मोहल में समझ पाते हैं

यह भी पढ़े :-प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी

यह पैड और अनपैड दोनों हो सकती है लेकिन इसका असली फायदा ज्ञान और अनुभव होता है इंटर्नशिप की अवधि अलग अलग हो सकती है आमतौर पर यह 1 महीने से 6 महीने तक की होती है लेकिन कुछ कंपनियां 1 साल तक की इंटरशिप ऑफर करती है यह आपकी पढ़ाई इंडस्ट्री और इंटर्नशिप के टाइम पर निर्भर करता है उदाहरण के लिए टेक्निकल फील्ड में लंबी इंटर्नशिप आम बात है जबकि मार्केटिंग जैसी फील्ड में शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप अधिक होती है इंटर्नशिप जितनी अच्छी होगी आपके करियर के लिए उतनी ही लाभदायक होगी

इंटर्नशिप के प्रकार

इंटर्नशिप के मुख्य प्रकार कुछ इस प्रकार है

1. पैड इंटर्नशिप

    इसमें आपको काम के बदले सेलरी या स्टाईपैड दिया जाता है यह खासकर उन छात्रों के लिए होती है जो पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी करना चाहते हैं पैड इंटर्नशिप से न केवल आर्थिक सहायता मिलती है बल्कि यह जॉब मार्केट में आपको ज्यादा प्रतिस्पर्धी भी बनती है

    2. अनपेड इंटर्नशिप

      इसमें आपको अनुभव मिलता है लेकिन कोई भुगतान नहीं किया जाता हालांकि अगर आप किसी बड़ी कंपनी में काम कर रहे हैं या आपके पास नई स्किल सीखने का मौका है तो यह आपके करियर के लिए लाभदायक हो सकती है इस तरह की इंटरशिप में सीखने का अवसर बहुत अधिक होता है

      3. वर्चुअल /रिमोट इंटर्नशिप

        इसमें घर से ही ऑनलाइन काम करने का मौका मिलता है यह खासतौर पर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो किसी करणवश ऑफिस जाकर काम नहीं कर सकते रिमोट इंटर्नशिप में समय की लचीलापन होती है और उसे आप अपनी सुविधा अनुसार मैनेज कर सकते हैं

        4. समर /विंटर इंटर्नशिप

          यह खा स तौर पर कॉलेज छात्रों के लिए होती है जो गर्मी या सर्दी की छुट्टियों में की जाती है इस दौरान छात्र अपनी पढ़ाई के ब्रेक का सही उपयोग कर सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक्सपीरियंस हासिल कर सकते हैं

          5. इंडस्ट्री स्पेसिफिक इंटर्नशिप

            यह खास तौर पर किसी विशेष फील्ड जैसे आईटी ,मार्केटिंग ,फाइनेंस आदि के लिए होती है इसमें छात्र अपनी पसंदीदा इंडस्ट्री में काम करके प्रैक्टिकल नॉलेज हासिल कर सकते हैं और अपने स्किल्स को और मज़बूत बना सकते है

            इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य

            क्या आपने कभी किसी नौकरी के लिए अप्लाई किया और वहां से जवाब मिला आपके पास अनुभव नहीं है यह बहुत आम समस्या है इंटर्नशिप का सबसे बड़ा उद्देश्य समस्या को हल करना है यह छात्रों को इंडस्ट्री के रियल वर्ल्ड एक्सपिरिएंस से जोड़ती है और उन्हें वर्कप्लेस की समझ देती है इसके अलावा इंटर्नशिप छात्रों को प्रोफेशनल नेटवर्किंग का मौका देती है जिससे भविष्य में जॉब पाने में आसानी होती है

            इंटर्नशिप कैसे करें?

            इंटर्नशिप करना आपके करियर को सही दिशा देने का एक बेहतरीन तरीका है आपको रियल लाइफ वर्क एक्सपीरियंस देता है और जब मार्केट के लिए तैयार करता है लेकिन सवाल उठता है की इंटर्नशिप कैसे करें सही इंटर्नशिप कहां से ढूंढे और इसे कैसे सफलता पूर्ण पूरा करें इन सभी सवालों का जवाब पाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें

            1. अपने इंटरेस्ट और स्किल्स को समझे

              इंटर्नशिप करने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस फील्ड में इंटर्नशिप करना चाहते हैं क्या आपको टेक्नोलॉजी पसंद है क्या आप मार्केटिंग ,फाइनेंस, डिजाइनिंग ,डाटा एनालिटिक्स या किसी और क्षेत्र में जाना चाहते हैं अगर आपको अभी यह तय करने में दिक्कत हो रही है तो आप कुछ फ्री ऑनलाइन कोर्स करके देख सकते हैं या इंडस्ट्री एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं इंटर्नशिप के लिए सही फील्ड चुना बेहद जरूरी है

              Read Also :Web Developer Kaise Bane

              अगर आप अपने इंटरेस्ट के मुताबिक सही फील्ड में इंटरसेप्ट करेंगे तो आपका अनुभव और सीखने की प्रक्रिया और भी बेहतर होगी उदाहरण के लिए अगर आप को कोडिंग पसंद है तो वह तो वेब डेवलपमेंट या डाटा साइंस में इंटर्नशिप करें अगर आप सोशल मीडिया और ब्रांडिंग में रुचि रखते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग या कंटेंट राइटिंग बेस्ट रहेगी

              2. इंटर्नशिप के लिए सही प्लेटफॉर्म का उपयोग करें

                आज के डिजिटल युग में इंटर्नशिप ढूंढना पहले से बहुत आसान हो गया है कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हजारों कंपनी अपनी इंटर्नशिप लिस्ट करती है आपको बस सही वेबसाइट पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाना होगा और इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होगा

                आप इन बेस्ट वेबसाइट्स पर इंटर्नशिप सर्च कर सकते हैं

                • Internshala
                • LinkedIn
                • Naukri.com
                • Indeed
                • LetsIntern

                इन वेबसाइट्स पर जाकर फ्री में अकाउंट बनाएं अपना प्रोफाइल अपडेट करें और सही इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करें

                3. एक बेहतरीन रिज्यूमे और कवर लेटर बनाए

                  इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने से पहले आपका रिज्यूम और कवर लेटर मजबूत होना चाहिए कई बार छात्र इंटर्नशिप के लिए अप्लाई तो कर देते हैं लेकिन उनका रिज्यूम में इतना प्रभावित नहीं होता कि उन्हें इंटरव्यू कॉल मिले रिज्यूम बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें

                  • सिर्फ एक से दो पेज का रिज्यूम में बनाएं
                  • अपनी स्किल प्रोजेक्ट्स और एजुकेशन को हाइलाइट्स करें
                  • अगर कोई एक्सपीरियंस नहीं है तो कॉलेज प्रोजेक्ट्स और फ्रीलांस वर्क को शामिल करें
                  • Canva ,Novoresume या Zety जैसी वेबसाइट से प्रोफेशनल रिज्यूम डिजाइन करें

                  इसी तरह कवर लेटर भी बहुत महत्वपूर्ण है कवर लेटर में लिखे हैं कि आप इस इंटर्नशिप के लिए क्यों सही कैंडिडेट हैं इसमें आपका पेशन स्किल्स और करियर गोल्स दिखना चाहिए दिखना चाहिए हर कंपनी के लिए अलग कवर लेटर बनाना ज्यादा लाभदायक होता है

                  4. इंटरव्यू की तैयारी करें

                    अगर आपको रिज्यूम कंपनी को पसंद आ जाता है तो अगला स्टेप इंटरव्यू का होगा कि कंपनियां पहले टेलिफोनिक इंटरव्यू लेती है फिर वीडियो कॉल या फेस टू फेस इंटरव्यू होता है

                    इंटरव्यू की तैयारी के लिए आपको कुछ आवश्यक बातें ध्यान में रखनी होगी जैसे

                    • इंटर्नशिप से जुड़े बेसिक सवालों की जानकारी ले
                    • कंपनी के बारे में रिसर्च करें और उनके प्रोडक्ट्स को समझें
                    • अपनी स्ट्रेंथ और बेचने वीकनेस के बारे में पहले से सोचें
                    • मार्क इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें

                    इंटरव्यू में आत्मविश्वास दिखाना बहुत आवश्यक है अगर आप नर्वस होंगे तो सामने वाले को लगेगा कि आप इस इंटर्नशिप के लिए तैयार नहीं है इसलिए अच्छी तैयारी करें और आत्मविश्वास बनाए रखो

                    5. इंटर्नशिप के दौरान अपना बेस्ट दे

                      इंटर्नशिप पाना ही काफी नहीं है बल्कि से अच्छे से करना भी जरूरी है कई बार कंपनी अच्छे प्रदर्शन करने वाले इंटर्न्स को फुल टाइम जॉब ऑफर कर देती है इसलिए इंटर्नशिप के दौरान

                      • समय पर टास्क पूरे करें और डेडलाइन को गंभीरता से ले
                      • नए नए स्किल सीखे और खुद को अपडेट रखें
                      • कंपनी के सीनियर से फीडबैक ले और उसमें सुधार करें
                      • नेटवर्किंग करें और अपने को वर्कर्स और सीनियर से अच्छे संबंध बनाए रखें

                      अगर आप इन चीजों का ध्यान रखेंगे तो आपकी इंटर्नशिप न केवल सफल होगी बल्कि आपके करियर के लिए भी काफी लाभदायक होगी

                      इंटर्नशिप करने के लाभ

                      • इंटर्नशिप आपको क्लासरूम से बाहर निकाल कर वास्तविक कामकाजी महोल से परिचित कराती है
                      • इससे आप अपने स्किल सीखते हैं जो आपकी प्रोफेशनल ग्रोथ में मददगार होती है
                      • आप अपने फील्ड के एक्सपर्ट्स और प्रोफेशनल से मिलते हैं जो भविष्य में नौकरी पाने में सहायक हो सकते हैं
                      • कंपनियां उन कैंडिडेट्स को प्राथमिकता देती है जिनके पास पहले से वर्क एक्सपीरियंस होता है
                      • जब आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको अपनी स्किल पर ज्यादा भरोसा होने लगता है

                      इंटर्नशिप करने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

                      1. इंटर्नशिप की ड्यूरेशन और जिम्मेदारी को समझ ले

                        इंटर्नशिप करने से पहले यह समझना बहुत जरूरी है कि उसकी अवधि कितनी होगी और आपके वहां कौन कौन से काम करने होंगे जैसा हम आपके ऊपर बता चुके हैं कुछ इंटर्नशिप 1 से 2 महीने की होती है जबकि कुछ 6 महीने से 1 साल तक चलती है यदि आप पढ़ाई के साथ इंटरसेप्ट कर रहे हैं

                        यह भी पढ़े :-पढ़ाई में मन कैसे लगाएं

                        तो यह देखना जरूरी है कि आप इसे अपने टाइम टेबल के में फिट कर सकते हैं या नहीं इसके अलावा इंटर्नशिप में दी जाने वाली जिम्मेदारी को भी अच्छे से समझे कुछ कंपनियां केवल नाम की इंटर्नशिप देती है जहां आपको सीखने को ज्यादा कुछ नहीं मिलता वहीं कुछ जगहों पर आपको बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है इसलिए शुरुआत में ही सब कुछ क्लियर कर ले ताकी बाद में कोई परेशानी न हो

                        2. कंपनी के बारे में रिसर्च करें कि क्या यह आपके करियर ग्रोथ में मदद करेगी

                          इंटर्नशिप करने से पहले कंपनी की बैकग्राउंड और रेपुटेशन को जरुर चेक कर ले यह देखना आवश्ययक है कि क्या कंपनी आपको रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस देगी या फिर मामूली टास्क देकर काम चला लगी इसलिए कंपनी के पुराने इंटर्न और एम्पलाइज के रिव्यू पढ़ सकते हैं साथ ही यह भी देख की कंपनी का आपकी फ़ीड में क्या योगदान है

                          3. यह देखे इंटर्नशिप पेड है या अनपेड

                            इंटर्नशिप दो तरीके की होती है पेड और अनपेड पैड इंटर्नशिप में आपको काम के बदले स्टाईपैड मिलता है जबकि अनपेड इंटर्नशिप में आपको केवल अनुभव दिया जाता है अब सवाल यह है कि कौन सी इंटर्नशिप करनी चाहिए अगर आपको किसी बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनी में अनपेड इंटरशिप मिल रही है तो उसे करना समझदारी होगी क्योंकि वहां से आपको सीखने का बेहतरीन मौका मिलेगा लेकिन अगर आपकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि बिना पैसे के इंटर्नशिप कर सके तो पैड इंटर्नशिप बेहतर ऑप्शन है

                            4. वर्क कल्चर और ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में जाने

                              किसी भी कंपनी का वर्क कल्चर आपकी ग्रोथ पर सीधा असर डालता है अगर कंपनी का माहौल अच्छा नहीं है या वहां इंटर्न्स को केवल मामूली काम दिया जाता है तो ऐसी इंटर्नशिप करने का कोई फायदा नहीं है इसलिए इंटर्नशिप जान कर ज्वाइन करने से पहले यह जान ले कि वहां इंटर्न्स को सही ट्रेनिंग दी जाती है या नहीं कई कंपनियों में मेंटारशिप प्रोग्राम होते हैं जहां अनुभवी प्रोफेशनल्स आपको गाइड करते हैं और नई चीज़ सीखने हैं

                              प्रश्न – इंटर्नशिप कब करनी चाहिए?
                              उत्तर – दूसरे तीसरे वर्ष में करना सबसे अच्छा होता है ताकि कॉलेज खत्म होने से पहले एक्सपीरियंस मिल जाए

                              प्रश्न – इंटर्नशिप के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है?
                              उत्तर – रिज्यूम, कवर लेटर ,कॉलेज आईडी और अगर पैड इंटर्नशिप है तो बैंक डिटेल्स

                              प्रश्न – क्या इंटर्नशिप के बाद जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है?
                              उत्तर – हां अच्छा परफॉर्म करने पर कंपनियां फुल टाइम जॉब ऑफर कर सकती हैं

                              प्रश्न – क्या ऑनलाइन इंटर्नशिप मान्य होती है?
                              उत्तर – हां लेकिन यह सुनिश्चित करें कि कंपनी सर्टिफिकेट और अच्छा वर्क एक्सपीरियंस दे रही हो

                              प्रश्न – क्या एक साथ दो इंटर्नशिप की जा सकती है?
                              उत्तर – अगर टाइम मैनेज हो सकता है तो हां लेकिन क्वालिटी ज्यादा आवश्यक है

                              प्रश्न – अगर इंटर्नशिप का अनुभव अच्छा नहीं रहा तो क्या करें?
                              उत्तर – सीखी गई स्किल्स को रिज्यूम में जोड़ें और अगली बार सही इंटर्नशिप चुने

                              Leave a Comment