12th Ke Baad Kya Kare | पीसीबी ,पीसीएम , कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स

12 वीं के बाद हर छात्र अपने भविष्य को लेकर बड़े सपने देखता है कोई डॉक्टर बनकर लोगो की ज़िन्दगी बचाना चाहते है तो कोई इंजिनयरिंग बनकर नई तकनीकों निर्माण करना चाहता है कुछ बिज़नेस की दुनिया में नाम कमाना चाहते है तो कुछ रिसर्च ओर इनोवेशन में अपना योगदान देना चाहते है कयोकि सही करियर का चुनाव करना आसान नहीं होता

यह भी पढ़े :-डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी

लकिन आप का फैसला जिंदिगी बदल सकता है यह सफर चुनोतीपूर्ण अवश्य है लकिन सही दिशा में बढ़ने से सफलता निश्चित है इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे की 12 वीं के बाद क्या करे तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

12th Ke Baad Kya Kare

12 वीं के बाद सही करियर चुनना एक महत्वपूर्ण फैसला होता है यह अवश्य है कि आप अपनी रूचि , क्षमता और लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सही देश तय करें बिना सही जानकारी के लिया गया निर्णय भविष्य में पछतावे का कारण बन सकता है इसलिए अपने विकल्पों को अच्छी तरह समझे अवसरों का विश्लेषण करें और एक ठोस योजना बनाए सही मार्गदर्शन और मेहनत के साथ आप अपने करियर को नई ऊचाइयो तक ले जा सकते है

12 वीं के बाद मुख्य की लिस्ट (स्ट्रीम के अनुसार )

PCB  कोर्सेजPCM कोर्सेजकॉमर्स कोर्सेज
MBBSB.TechB. Com
BDSBscBBA
BAMSNDACA
BSC नर्सिंगArchitectureCS
B .pharma/D . pharmacommercial pilot trainingBA. LLB
BiotechnologyHotel management
veterinary science

PCB  वाले छात्रों के लिए करियर विकल्प


12 के बाद MBBS करें

अगर 12 वीं के बाद आपका सपना  डॉक्टर बनने का है तो आपके लिए MBBS सबसे बेहतरीन विकल्प है MBBS 5 वर्ष का कोर्स होता है जिसमे इंटरशिप भी शामिल होती है  भारत में MBBS में प्रवेश के लिए NEET एग्जाम देना अनिवार्य है इस कोर्स के बाद आप सरकारी या निजी अस्पताल में डॉक्टर बन सकते है या अपना क्लिनिक खोल सकते है आगे चलकर MD या MS करके विशेष डॉक्टर भी बन सकते है

12 के बाद BDS करें

अगर आप 12 वीं कक्षा के बाद डेंटल फिल्ड में करियर बनाना चाहते है तो BDS सबसे अच्छा कोर्स है यह 5 वर्ष का प्रोग्राम होता है जिसमे इंटरशिप भी शामिल होती है इसमें एड्मिशन के लिए NEET क्वालीफाई करना अवश्य होता है  BDS करने के बाद आप डेंटल क्लिनिक खोल सकते है सरकारी अस्पताल में दन्त चिकित्सक बन सकते है या एमडीएस करके विशेष डेंटल बन सकते है यह कोर्स ओरल हेल्थ और डेंटल सर्जरी पर केंद्रित है

12 वीं के बाद BAMS और BHMS करें

अगर आपको आयुर्वेदिक चिकित्सा में रूचि है तो आपके लिए 12वीं कक्षा  के बाद BAMS अच्छा विकल्प है जिसमे आयुर्वेदिक उपचार और पंचकर्म सिखाया जाता है वही BHMS प्राकृतिक और होम्योपैथिक उपचार पर केंद्रित है ये दोनों कोर्स 5 वर्ष के होती है

और इनको करने के बाद आप यातो सरकारी या निजी अस्पताल में डॉक्टर बन सकते है या इसके अलावा आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते है

12 वीं के बाद B. Sc नर्सिंग और B. Pharm करें

   जो लोग हेल्थकेयर में रूचि रखते है उनके लिए सबसे अच्छा विक्लप B. Sc नर्सिंग है जिसके माध्यम से आप  निजी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर या ICU नर्स बन सकते है

वही B . Pharm उन छात्रों के लिए सही है जो दवा निर्माण और रिसर्च में करियर बनाना चाहते है यह दोनों कोर्स केवल 4 साल के होते है और अच्छी नौकरी के अवसर देते है

12 वीं के बाद    Biotechnology और veterinary science करें

दोस्तों अगर आप रिसर्च और टेक्नोलॉजी में रूचि रखते है तो Biotechnology आपके लिए एक अच्छा विकल्प है जिससे मेडिकल , एग्रीकल्चर और फार्मा इंडस्ट्री में करियर बनाया जा सकता है दूसरी और veterinary science उन छात्रों के लिए है जो पशु चिकित्सा

में रूचि रखते है यह 5 वर्ष के कोर्स  होते है जिसके बाद आप वेटरनरी डॉक्टर बन सकते है और सरकारी या निजी अस्पतालों में काम कर सकते है

तो दोस्तों सही कोर्स चुने और अपने करियर को नई ऊचाइयो तक पहुंचाए

सेलरी


कोर्सस्टार्टिंग सैलरीएडवांस लेवल सैलरी
MBBS8 से 12 लाख25 से 50लाख
BDS4 से 8 लाख15 से 30 लाख
BAMS4 से 7 लाख12 से 25 लाख
BHMS3 से 6 लाख10 से 20 लाख
B.Sc4से 5 लाख8 से 15 लाख
B Pharma3 से 6 लाख10 से 20 लाख
biotechnology7से 8 लाख12 से 25 लाख
veterinary science5 से 10 लाख15 से 30 लाख

PCM वाले छात्रों के लिए करियर विकल्प


12 के बाद B .Tech  करे

दोस्तों अगर आपका सपना इंजीनियर बनने का है तो 12 वीं के बाद  B.Tech करना आपके लिए अच्छा विक्लप होसकता है यह कोर्स केवल 4 वर्ष का होता हैं और इसमें सिविल मैकैनिकल

, इलेक्ट्रॉनिक्स ,कंप्यूटर साइंस , और AI जैसी कई शाखाए होती है सरकारी  और निजी कालेजों में एडमिशन के लिए Jee Main और JEE एडवांस्ड जैसे एग्जाम देने पड़ते है B Tech करने के बाद आप इंजीनियर , सॉफ्टवेयर डेवलपर या डेटा एनालिस्ट जैसी नोकरियो में जा सकते है

12वीं के बाद मैथ में B.SC करें

अगर आपको प्योर साइंस में रूचि है तो B.SC आपके लिए   एक बेहतरीन विकल्प विकल्प हो सकता है यह कोर्स 3 साल का होता है  और इसमें गणित , भौतिक , रसायन विज्ञानं जैसे विषय होते है B.Sc करने के बाद आप रिसर्च , टीचिंग , डेटा साइंस और बैंकिंग सेक्टर में करियर बना सकते है इसके बाद M.Sc और NET /JRF करके प्रोफेसर या वैज्ञानिक भी बन सकते है

12 वीं के बाद BCA करें

अगर आपको प्रोग्रामिंग करना और कोडिंग करना पसंद है तो BCA एक शानदार कोर्स है यह वर्ष का कोर्स होता है और इसमें सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट और नेटवर्किंग पर फोकस किया जाता है BCA के बाद आप अगर आप मास्टर करना चाहते है तो आप MCA कोर्स कर सकते है और सॉफ्टवेयर डेवलपर , वेब डेवलपर या साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बन सकते है

12 वीं के बाद NDA करें

अगर आपका सपना भारतीय सेना , नेवी या एयरफोर्स में जाने का है तो NDA एक बेहतरीन अवसर है 12वीं के बाद आप NDA एग्जाम देकर ऑफिसर रेंक में भर्ती हो सकते  है इसमें चयन होने के बाद आपको भारतीय सेना , नेवी या एयरफोर्स में ट्रेनिंग दी जाती है यह एक    प्रतिष्ठितकरियर है जिसमे सम्मान , आकर्षण वेतन और बेहतरीन सुविधाए मिलती है

12 वीं के बाद B . Arch करें

अगर आपको डिज़ाइनिंग और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में रूचि है तो B . Arch  अच्छा विकल्प है  5 वर्ष का   होता है और इसमें बिल्डिंग डिज़ाइन , स्ट्रक्चर इंजिनयरिंग और 3D  मॉडलिंग सिखाई जाती है इस कोर्स के लिए NATA या JEE पेपर 2 देना होता है इसके बाद आप आर्किटैक्ट , इंटीरियर डिज़ाइनर या अर्बन प्लानर बन सकते है

यह भी पढ़े :-प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी

सेलरी


कोर्सस्टार्टिंग सैलरीएडवांस लेवल सैलरी
B.Tech4 से 10 लाख12 से 30 लाख
BSc3 से 6 लाख10 से 20 लाख
BCA7 से 7 लाख12 से 25 लाख
NDA8 से 12 लाख15 से 25 लाख
B.Arch4 से 8 लाख12 से 25 लाख

कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए करियर विकल्प


12वीं के B.Com करें

अगर आपका इंटरेस्ट बिज़नेस , फाइनेंस और अकाउंटिंग में है तो B.Com एक अच्छा विकल्प हो सकता है यह 3 वर्ष  है जिसमे अकॉउंटिंग , टेक्सेशन ,इकोनॉमिक्स और फाइनैंशियल मैनेजमेंट जैसे विषय पढ़ाए जाते है B.Comके बाद आप M.Com , MBA या CA /CS/CMA करके अपनी विशेषज्ञता बढ़ा सकते है और बैंकिंग फाइनेंस , टैक्स कंसल्टैंसी या बिज़नेस में करियर बना सकते है

12 वीं के बाद BBA करें

अगर आप बिज़नेस और मैनेजमेंट में रूचि रखते है तो BBA आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है यह 3 साल का कोर्स होता है जिसमे बिज़नेस स्ट्रैटजी , मार्किटिंग , ह्यूमन रिसोर्स और ऑप्रेशन मैनेजमेंट पढ़ाया जाता है BBA के बाद आप MBA करके करपोरेट सेक्टर में मैनेजर , बिज़नेस कंसल्टेंट या इंटरप्रन्योर बन सकते है 

12 वीं के बाद CA करें

अगर आप अकॉउंटिंग , ऑडिटिंग और टैक्सेशन में रूचि रखते है तो CA एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है इसमें तीन स्तर होते है

  • CA foundation
  • CA Intermediate
  • CA Final

इन कोर्स को पूरा करने में 4 से 5 साल लगते है और इसके बाद आप एकाउंटिंग , टैक्स कंसलटेन्स , फाइनेंस और ऑडिटिंग में करियर बना सकते है CA करने  के बाद सेलरी काफी अछि होती है

12 के बाद CS करें

अगर आपकी रूचि कॉर्पोरट लॉ और लीगल मैनेजमेंट में है तो CS आपके लिए बेहतरीन करियर  ऑप्शन है यह कोर्स ICSI द्वारा कराया जाता है और यह तीन चरणों में पूरा होता है

  • CS Foundation
  • CS executive
  • CS professional

CS बनने के बाद आप कम्पनी के क़ानूनी और एडमिनिस्ट्रेटिव मामलो को संभालने वाले एक्सपर्ट बन सकते है

12 वीं के बाद CMA करे

अगर आप फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कॉस्ट अकॉउंटिंग में रूचि रखते है तो CMA एक तो CMA आपके लिए अच्छा विकल्प  है यह कोर्स ICMAI द्वारा कराया जाता है और इसमें

  • CMA Foundation
  • CMA Intermediate
  • CMA Final

के तीन स्तर होते है CMA करने के बाद आप फाइनैंस बजट प्लानिंग और कारपोरेट सेक्टर में काम कर सकते है

सेलरी


कोर्सस्टार्टिंग सैलरीएडवांस लेवल सैलरी
BCom2 से 5 लाख6 से 12 लाख
BBA3 से 6 लाख8 से 15 लाख
CA7 से 12 लाख20 से 50 लाख
CS5 से 8 लाख15 से 30 लाख
CMA6 से 10 लाख18 से 35 लाख

12वीं के बाद PCB , PCM और कॉमर्स के छात्रों के लिए बेहतरीन करियर विकल्प उपलब्ध है जैसा की हम आपको ऊपर बता चुके है जैसे PCB के छात्रों के लिए  MBBS , BDS ,BAMS ,BHMS कोर्स उपलब्ध है जबकि PCM के छात्रों के लिए B.Tech, BSc ,BCAआदि कोर्स उपलब्ध है और कॉमर्स के छात्रों के लिए B.Com ,BBA, CA   आदि कोर्स उपलब्ध है

टी दोस्तों इनमे से किसी भी कोर्स का चयन कर के आप आपने भविषय को ऊचाइयो तक ले जा सकते है इसलिए अपनी रूचि और लक्षय के अनुसार निर्णय ले ताकि आप सफलता की ओर कदम बढ़ा सके

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीस


  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज
  • इम्पीरियल कॉलेज लंदन
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया (ubc)
  • मक्गिल यूनिवर्सिटी
  • ऑस्ट्रेलियाई नेशनल यूनिवर्सिटी (anu)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिडनी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोपेनहेगेन
  • टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ़ म्युनिक (tum)
  • त्सिंघुआ यूनिवर्सिटी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ टोक्यो

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीस


  • इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस यूनिवर्सिटी (iisc)
  • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (jnu)
  • जामिआ मिलिए इस्लामिआ (jmi)
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (bhu)
  • मणिपाल अकादमी ऑफ़ हायर एजुकेशन
  • अमृता विश्व विद्यापीठम
  • वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (vit)
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (amu)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद

Leave a Comment