दोस्तो अगर आप वेब डेवलपर बनना चाहते है लकिन आपको सही दिशा नहीं मिल रही है तो इस पोस्ट में हम आपको फ़्रंट एंड और बैक एंड डेवलोपमेन्ट , अवश्य प्रोग्रम्मिंग लैंग्वेज और करियर के बेहतरीन अवसरों के बारे में बताएगे इसमें आप जानेगे कि कैसे बिना डिग्री के भी वेब डेवलोपमेन्ट सीख सकते है और अपना एक सफल करियर बना सकते है इसलिए दोस्तों इन पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े
Read Also -: प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी
वेब डेवलपर कोन होता है
वेब डेवलपर वह व्यक्ति होता है जो वेबसाइट को डिज़ाइन , विकसित और मेंटेन करता है यह फ्रंट एंड जैसे
- HTML
- CSS
- JavaScript
और बैक एंड
- PHP ,
- Python
- Node.js
- Java
इन टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है इसका काम वेबसाइट की स्पीड , सिक्योरिटी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना होता है वेब डेवलोपमेन्ट में स्टैटिक पेज , सोशल मीडिया , ई कॉमर्स और CMS प्लेटफॉर्म का विकास शामिल होता है वेब डेवलपर क्लाइंट सर्वर मॉडल पर कार्य करते है HTTP प्रोटोकॉल से डेटा ट्रांसफर करता है एक कुशल वेब डेवलपर वेबसाइट को डिज़ाइन , परफॉर्मन्स और फंक्शनलिटी को ऑप्टिमाइज़ करता है आज डिजटल युग में यह एक हाई डिमांड स्किल्स है जैसे कोई सीख सकता है
Read Also -: हैकर कैसे बने मोबाइल से
वेब डेवलपर का कार्य
- HTML , CSS , JavaScript का उपयोग करके वेबसाइट बनाना
- यूजर फ्रैंडली और रिस्पॉन्सिव डिज़ाइन तैयार करना
- थर्ड पार्टी APIs को वेबसाइट से जोड़ना
- लोडिंग स्पीड SEO और सिक्योरिटी इंप्रूवे करना
- वेबसाइट को लाइव करने के लिए होस्टिंग सेटअप करना
- GitHub का उपयोग करके कोड को सुरक्षित रखना
- वेबसाइट को मोबाइल फ्रैंडली बनाना
- प्रोजेक्टस पर टीम के साथ काम करना
एक वेब डेवलपर इन सभी कार्यो को करता है ताकि वेबसाइट सही तरीके से काम करें और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करें
Web Developer Kaise Bane
अगर आप वेब डेवलपर बनना चाहते है तो सही दिशा में कदम बढ़ाना बेहद अवश्य है यह हम आपको वेब डेवलपर बनने की पूरी प्रक्रिया आसान शब्दों में संझाएगे
Read Also -:Computer Expert Kaise Bane
इंटरनेट की बेसिक नॉलिज हासिल करें
- वेब डेवलपर बनने से पहले आपको इंटरनेट से जुड़ी कुछ अवश्य चीज़ो को समझाना होगा जैसे
- इंटरनेट कैसे काम करता है
- डोमिन और होस्टिंगर क्या होते है
- HTTP और ब्राउज़र कैसे काम करते है
जब आप इनका सही ज्ञान हासिल कर लेंगे तो वेबसाइट को सर्वर पर अपलोड करने और डोमिन कनेक्ट करने में कोई परेशानी नहीं होगी
वेब डेवलोपमेन्ट का बेसिक ज्ञान प्राप्त करें
अब आपको वेब डेवलोपमेन्ट की बुनियादी जानकारी लेनी होगी इसमें तीन मुख्य चीज़े शामिल है
- HTML जो वेबसाइट का स्ट्रक्चर बने में सहायक होती है इसलिए सबसे पहले HTML सीखे
- CSS एक स्टाइलिंग लैंग्वेज है जो वेबसाइट के लुक और डिज़ाइन को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होती है इसलिए वेब डेवलपर बने के लिए CSS अवश्य सीखे
- JavaScript सीखे क्योकि यह HTML और CSS के साथ मिलकर काम करता है ताकि यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके
HTML को एक हफ्ते में , CSS को एक महीने में और JavaScript को 1-2 महीने में अच्छे से सीखा जा सकता है
अपने टेक्निकल स्किल्स को डेवलप करें
केवल HTML , CSS और JavaScript सीखने से आप बेहतरीन वेब डेवलपर नहीं बन सकते इसलिए आपको कुछ एडवांस स्किल्स भी सीखनी होगी जैसे
- वेबसाइट को मोबाइल फ्रैंडली बनाना
- Booststrap , Taiwind CSS
- React , Angular
- Git और GitHub का उपयोग करना
अब आपको तय करना होगा कि आप फ्रंट एंड डेवलपर बनना चाहते है या बैक एंड डेवलपर
बैकएंड डेवलोपमेन्ट सीखे
अगर आप बैकएंड डेवलपर बनना चाहते है तो आपको इन लैंग्वेज और टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना चाहिए
- Node . js
- PHP
- MySQL GraphQL
- RestFul API और GraphQL
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन प्राप्त करें
आज कल कम्पनिया केवल डिग्री नहीं बल्कि स्किल्स पे ध्यान देती है आप इन प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन सर्टीफिकेशन कोर्स कर सकते है
- Coursera
- Udemy
- Udacity
प्रैक्टिस करें और प्रोजेक्ट बनाए
- सीखने के साथ साथ प्रैक्टिस बहुत अवश्य है
- अपने खुद के प्रोजेक्ट बनाए
- GitHub पर अपने कोड को शेयर करें
- फ्रीलॉन्स प्रोजेक्ट्स करें या इंटर्नशिप लें
- वर्क पोर्टफोलियो बनाए
- जब आप वेब डेवलपर की नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे तो कम्पनिया आपके पोर्टफोलियो को अवश्य देखेगी इसलिए
- अपनी बनाई हुई वेबसाइट को एक जगह संग्रहित करें
- अपना खुद का पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाए
- GitHub , Linkedin और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने काम को दिखाए
जॉब के लिए अप्लाई करें
जब आपका पोर्टफालियो और स्किल्स तैयार हो जाए तो आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है कुछ मुख्य जॉब प्लेटफॉर्म जैसे
- Naukri.com
- Indeed
- Freelancer and Upwork
- GitHub पर अपने कोड को शेयर करें
- फ्रीलॉन्स प्रोजेक्ट्स करें या इंटर्नशिप लें
- वर्क पोर्टफोलियो बनाए
- जब आप वेब डेवलपर की नौकरी के लिए अप्लाई करेंगे तो कम्पनिया आपके पोर्टफोलियो को अवश्य देखेगी इसलिए
- अपनी बनाई हुई वेबसाइट को एक जगह संग्रहित करें
- अपना खुद का पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाए
- GitHub , Linkedin और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपने काम को दिखाए
वेब डेवलपर बनने के लिए कोर्सेज
वेब डेवलपर बनने के लिए आप डिग्री और सर्टिफिकेट दोनों प्रकार के कर सकते हो जैसे
डिग्री कोर्स
- B.Sc कंप्यूटर साइंस
- BCA
- B.Tech
- MCA
सर्टिफिकेट कोर्स
- वेब डेवलोपमेन्ट सर्टिफ़िकेट
- फुल स्टैक वेब डेवलोपमेन्ट कोर्स
- फ़्रंट एंड और बैक एंड डेवलोपमेन्ट कोर्स
आप अपनी रूचि के अनुसार इन कोर्सेज में से कोई भी चुन सकते है
वेब डेवलपर बनने के लाभ
- वेब डेवलपर की सेलरी अन्य कई जॉब्स की तुलना में अधिक होती है
- वेब डेवलपर के आप फ्रीलॉन्सिंग कर सकते है या रिमोट जॉब पा सकते है
- आज के डिजिटल युग में हर कंपनी को वेब डेवलपर्स की आवश्यकता होती है
- आप नए नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ काम कर सकते है
- अगर आप जॉब करना नहीं चाहते है फ्रीलॉन्सिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते है
- आप फ़्रंट एंड , बैक एंड , फुल स्टैक डेवलपर या फिर प्रोजेक्ट मैनेजर तक बन सकते है
आवश्यक दस्तावेज़
वेब डेवलपर की नौकरी आवदेन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता हो सकती है
- रिज्यूमे
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो
- GitHub प्रोफाइल लिंक
- पहचान पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- कवर लेटर
वेब डेवलपर की सेलरी
- शुरुआत में वेब डेवलपर की सेलरी 3लाख से 6 लाख रूपए प्रतिवर्ष होती है
- मिड लेवल डेवलपर की सेलरी 6 लाख से 12 लाख रूपए प्रतिवर्ष होती है
- एडवांस्ड लेवल डेवलपर की सेलरी 12लाख से 30 लाख रूपए प्रतिवर्ष होती है
- फ्रीलॉन्स वेब डेवलपर की सेलरी 50000 से 3 लाख प्रति प्रोजेक्ट होती है
FAQs
प्रश्न – वेब डेवलपर बनने में कितना समय लगता है ?
उत्तर – वेब डेवलपर बनने में 6 से 12 महीने लग सकते है और यह आपकी सीखने की स्पीड पर भी निर्भर करता है
प्रश्न – क्या वेब डेवलपर में डिग्री अवश्य है ?
उत्तर – नहीं केवल स्किल्स और प्रोजेक्ट से भी आप जॉब पा सकते है
प्रश्न – सबसे अच्छे वेब डेवलोपमेन्ट कोर्स कोन से है ?
उत्तर – Coursera , Udemy और freeCodeCamp के कोर्स बेहतरीन है
प्रश्न – क्या फ्रीलॉन्सिंग से भी अच्छी कमाई हो सकती है ?
उत्तर – हाँ कई डेवलपर फ्रीलॉन्सिंग से महीने में लाखो रूपए कमा रहे है
प्रश्न – वेब डेवलोपमेन्ट का भविष्य कैसा है ?
उत्तर – वेब डेवलोपमेन्ट का आने वाला भविष्य बहुत अच्छा है क्योकि हर बिज़नेस को वेबसाइट और वेब वेब एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है