Video Call Kaise Kare | वीडियो कॉल कैसे करें 5 तरीके जाने 2025

एक समय था जब अपने दोस्तों या रिश्तेदारो से बात करने के लिए लोगो को चिट्ठियों का सहारा लेना पड़ता था दूर देशो में रहने वाले दोस्तों या रिश्तेदारो तक संदेश पहुंचने में बहुत समय लग जाता था और जवाब मिलने में भी बहुत इंतेज़ार करना पड़ता था इस तरीके में न केवल समय लगता था बल्कि अपनी भावनाओ को दूसरे तक पहुंचने में भी देर लगती थी लकिन जैसे जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे टेक्नोलॉजी ने महीनो के काम को सेकंडो में बदल दिया यानी दोस्तों और रिश्तेदारो में जो दूरी होती थी वो आज के डिजिटल युग में वीडियो कलिंग ने इस दूरी को पूरी तरह खतम कर दिया है

यह भी पढ़े :-Top 10 Websites to Make Money Online 2025

अब आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे अपने प्रियजनो से न केवल बात कर सकते है बल्कि उन्हे देख भी सकते है यह ऐसा अनुभव है जैसे सामने वाला व्यक्ति आपके सामने बैठा हो अगर आप भी वीडियो कॉल से मज़ा लेना चाहते है ओर जानना चाहते है कि वीडियो कॉल कैसे करें तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े  

वीडियो कालिंग क्या होती है

वीडियो कालिंग एक आधुनिक टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से न केवल हम आवाज़  सुन सकते है बल्कि सामने वाली व्यक्ति को लाइव देख भी सकते है यह इंटरनेट के माध्यम से काम करती है और इसमें कैमरा और माइक्रोफोन का उपयोग किया जाता है पहले जहाँ हम केवल फ़ोन कॉल तक ही सीमित थे अब वीडियो कालिंग से ऐसा मससूस होता है जैसे हम आमने सामने बैठे हो यह न केवल बातचीत के लिए बल्कि ऑनलाइन पड़ाई मीटिंग और इंटरव्यू के लिए भी बेहद उपयोगी है वीडियो कालिंग तेज़ किफ़ायती और सुविधाजनक संचार का सबसे अच्छा तरीका बन चूका है आज के समय में यह टेक्नोलॉजी लाखो लोगो को जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है 

वीडियो कॉल कैसे करें

वीडियो कालिंग आज के समय में संचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है चाहे आप दोस्तों रिश्तेदारो या ऑफिस के काम के लिए वीडियो कालिंग का उपयोग कर रहे हो इस बेहतर अनुभव के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना अवश्य है  जैसे

अच्छा इंटरनेट कनेक्शन

  • सबसे पहले वीडियो कालिंग के लिए यह ज़रूरी है कि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए अगर आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो यह वीडियो कॉलिंग के दौरान लेग और बफरिंग की समस्या पैदा कर सकता है
  • इसके अलावा अगर आप मोबाइल डेटा का उपयोग कर रहे है तो 4G  या  5G  नेटवर्क का उपयोग करें | Wifi का उपयोग करते समय सुनिश्चित करें कि सिग्नल अच्छा हो और नेटवर्क में कोई रुकावट न हो

अच्छी क्वालिटी वाला डिवाइस

  • एक अच्छे स्मार्टफोन टैबलेट या लैपटॉप का उपयोग करें जिसमे उच्च मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा हो इससे सामने वाले व्यक्ति को आपकी इमेज साफ और स्पष्ट दिखेगी
  • इसके अल्वा अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है तो एक अच्छे क्वालिटी वाला वेबकैम और माइक्रोफोन का उपयोग करे इसके माध्यम से सही देख भी सकते है और सुन भी सकते है

सही वीडियो कालीन ऐप का चुनाव करें

वीडियो कालिंग के लिए एक अच्छे ऐप का चुनाव करना ज़रूरी है कुछ लोकप्रिय वीडियो कालिंग  ऐप्स है  जैसे

  • WhatsApp
  • Zoom
  • Google Meet
  • Skype
  • JioMeet

इन ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते है

1. WhatsApp से वीडियो कालिंग कैसे करें

WhatsApp से वीडियो कालिंग करना बहुत आसान है WhatsApp विश्व का सबसे पॉपुलर ऐप माना जाता है यहाँ हम आपको विस्तार से बताएगे कि आप WhatsApp से वीडियो कलिंग कैसे करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या टैबलट पर WhatsApp ऐप खोले
  • जिस व्यक्ति या ग्रुप को आप वीडियो कालिंग करना चाहते है उसके चैट को खोले
  • चैट विंडो के ऊपरी दाय कोने में वीडियो कॉल आइकन  दिखेगा उस पर क्लिक करें
  • एक बार वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करने के बाद कालिंग शुरू हो जाएगी सामने वाले व्यक्ति को कालिंग स्वीकार करने के लिए नोटफिकेशन जाएगा
  • अगर आपको कोई वीडियो कॉल करता है तो आपकी स्क्रीन पर वीडियो कॉल का नोटिफिकेशन आएगा इसे स्वीकार करने के लिए हरे बटन पर क्लिक करें  
2. Zoom ऐप से वीडियो कलिंग कैसे करें

Zoom एक लोकप्रिय वीडियो कालिंग ऐप है जिसका उपयोग व्यक्तिगत  और व्यवसायिक मीटिंग के लिए किया जाता  है Zoom ऐप से वीडियो कलिंग करने का कुछ आसान तरीका यहाँ दिया गया है जिसे फॉलो करके आप Zoom ऐप से वीडियो कलिंग कर सकते है

  • Zoom ऐप इनस्टॉल करे
  • अगर आपके पास Zoom ऐप नहीं है तो इसे play store या अन्य सॉफ्टवेयर से इनस्टॉल करें
  • कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए Zoom ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट से इनस्टॉल करें
  • अकाउंट बनाए
  • ऐप खोले और Sing Up के ज़रिए एक नई अकाउंट बनाए
  • इसके अलावा अगर पहले से अकाउंट है तो Sing In करें

मीटिंग शुरू करने के लिए

  • नई मीटिंग पर क्लिक करें
  • वीडियो कालिंग शुरू करने के लिए स्टार्ट ए मीटिंग पर क्लिक करे
  • मेटिंग आईडी और पॉसवर्ड जनरेट होगा जिसे आप दूसरो को शेयर कर सकते है

मेटिंग जॉइन करने के लिए

जॉइन पर क्लिक करें

  • मीटिंग आईडी और पासवर्ड डाले जो आपको मीटिंग आयोजक ने दिया है
  • जॉइन मीटिंग पर क्लिक करें 
  • वीडियो और ऑडियो को चैक करें
  •  जॉइन करने से पहले आप अपने वीडियो और ऑडियो को चैक कर सकते है
  • जॉइन विथ वीडियो पर क्लिक करें अगर आप वीडियो के साथ जॉइन करना चाहते है
  • जॉइन विथ ऑडियो पर क्लिक करें अगर आप ऑडियो के साथ जॉइन करना चाहते है 

मीटिंग में शामिल हों

  • एक बार मीटिंग में जॉइन करने के बाद आप वोडो कालिंग शुरू कर सकते है
  • मीटिंग के दौरान आप चैट स्क्रीन शेयर कर सकते है
3. Google Meet से वीडियो कलिंग करें

आज के डिजिटल युग में  Google Meet वीडियो कलिंग और ऑनलाइन मीटिंग के लिए एक  बेहतरीन प्लेटफॉर्म है यह खासतौर पर प्रोफेशनल मीटिंग्स ऑनलाइन क्लासिस और ग्रुप वीडियो कलिंग के लिए उपयोग किया जाता है Google Meet का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फ्री और सिक्योर है जिससे आप आसानी से अपने दोस्तों और रेश्तेदारो से जुड़ सकते है

स्टेप बॉय स्टेप समझे

  • Google Meet का उपयोग करने के लिए आपके पास एक जी मेल अकाउंट होना चाहिए
  • मोबाइल में ऐप इनस्टॉल करें अगर कंप्यूटर या लैपटॉप है तो Google Meet की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाए
  • Google Meet ऐप इनस्टॉल होने के बाद ऐप खोले
  • जीमेल अकाउंट से लॉगिन करें
  • नई मेटिंग पर क्लिक करें और मीटिंग लिंक कॉपी करें इस लिंक को आप अपने दोस्तों या टीम मेम्बर्स के साथ शेयर कर सकते है
  • जब सब जुड़ जाए तो जॉइन नाउ पर क्लिक करें और वीडियो कालिंग शुरू करे
4. Skype से वीडियो कलिंग करें

 Skype एक लोकप्रिय वीडियो कालिंग ऐप है जो दुनियाभर के व्यक्तिगत और प्रोफेशनल दोनों तरह बात चीत  लिए उपयोग किया  यह एक फ्री और हाई क्वालिटी कालिंग ऐप है जिससे आप दोस्तों परिवार या ऑफिस के सहकर्मियो से आसानी से जुड़ सकते है Skype का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि इसमे HD  कालिंग स्क्रीन शेयरिंग  कालिंग जैसी सुविधा मिलती है

स्टेप बॉय स्टेप समझे

  • Skype इस्तेमाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन करना होगा
  • मोबाइल में Skype  ऐप इनस्टॉल करे लैपटॉप वगैरा Skype की ऑफिशयल वेब साइट पर जाए
  • Skype ऐप खोले
  • कॉन्टेक्ट्स सलेक्शन में जाए और जिससे बात करनी है उसे सलेक्ट करें
  • वीडियो कॉल आइकन पर क्लिक करे और कालिंग शुरू करे
  • अगर ग्रुप वीडियो कालिंग करनी है तो नई ग्रुप कॉल का ऑप्शन  करे 
5. JioMeet से वीडियो कालिंग करें

JioMeet एक भारतीय वीडियो कालिंग और मीटिंग ऐप है जिसे रिलाइंस जिओ ने लॉन्च किया है यह एक फ्री हाई क्वालिटी और सुरक्षित वीडियो कालिंग ऐप है जिसका उपयोग व्यक्तिगत और व्यवसायिक दोनों उद्देश्यों के लिए किया जा  सकता है JioMeet  की सबसे खास बात यह है कि यह HD वीडियो कालिंग और 100 से अधिक लोगो के साथ ग्रुप मीटिंग की सुविधा देता है

स्टेप बॉय स्टेप समझे

आपके पास एक अच्छा कनेक्शन होना चाहिए ताकि कॉल के दौरान कोई रुकावट न आए

  • JioMeet का उपयोग करने के लिए एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से साइन उप करना होगा
  • मोबाइल में JioMeet ऐप इनस्टॉल करे या अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है तो JioMeet  की ऑफिशियल वेब साइट पर जाए
  • JioMeet  ऐप  खोले
  • नई मीटिंग पर क्लिक करे और वीडियो कालिंग शुरू करे
  • अगर किसी को इन्वाइट करना है तो इन्वाइट ऑप्शन पर क्लिक करे  Schedule Meeting
  • ग्रुप मीटिंग के लिए  सचेडूल मीटिंग पर क्लिक करें

लाइटिंग का ध्यान रखे

  • वीडियो कालिंग  दौरान अच्छी लाइटिंग बहुत अवश्य है कम लाइटिंग में आपकी इमेज धुंधली दिख सकती है
  • प्राकृतिक लाइटिंग का उपयोग करे या फिर एक  अच्छी लाइट का इन्तज़ाम करें अपने चेहरे के सामने से लाइट आने दे पीछे से नहीं

Leave a Comment