Trell App Kya Hai | जाने Trell App से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके

आजकल सोशल मीडिया और वीडियो कंटेंट से पैसे कमाने का ट्रेन बढ़ता जा रहा है इंस्टाग्राम ,यूट्यूब और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पहले से ही पॉपुलर है लेकिन अब एक नया ऐप Trell तेजी से उभर रहा है जहां लोग वीडियो बनाकर और प्रोडक्ट्स प्रमोट करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं लेकिन सवाल यह है की trell app kya hai यह कैसे काम करता है और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं अगर आप भी इस ऐप को लेकर कन्फ्यूज है

Read Also -:Meesho App Se Paise Kamaye

तो चिंता मत कीजिए इस आर्टिकल में हम आपको Trell App की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे जैसे इसे उपयोग करने का तरीका और पैसे कमाने के बेस्ट तरीके विस्तार से बताएंगे इसीलिए इस आर्टिकल को अंतर अवश्य पढ़ें

Trell app kya hai

Trell App क्या है? Trell App एक सोशल कॉमर्स और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसे खास तौर पर इनफ्लुएंसर कंटेंट क्रिएटर और ऑनलाइन शॉपिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है इस ऐप पर यूजर शॉर्ट वीडियो कंटेंट बनाकर प्रोडक्ट्स प्रमोट करके और अपनी दुकान लगा कर पैसे कमा सकते हैं Trell App खासकर फैशन, ब्यूटी ,ट्रैवल हेल्थ फूड और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट शेयर करने के लिए जाना जाता है

Trell App की खास बातें

  • यह टिकटोक और इंस्टाग्राम रील्स की तरह शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है
  • यहां लोग वीडियो देखकर शॉपिंग भी कर सकते हैं
  • क्रिएटर एफिलिएट मार्केटिंग ब्रांड डील्स और सेल्स से पैसे कमा सकता है
  • यह पूरी तरह से भारतीय ऐप है जिससे 2017 में लॉन्च किया गया था

Trell App कैसे काम करता है

Trell App पर लोग शॉर्ट वीडियो कंटेंट शेयर करते हैं जिससे वह किसी प्रोडक्ट ,ट्रैवल, लोकेशन या किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में बताते हैं इस ऐप पर इनफ्लुएंसर और क्रिएटर के वीडियो पर लोग लाइक कमेंट्स और शेयर करते हैं जिससे उनकी ऑडियंस बढ़ती है जितनी बड़ी ऑडियंस होगी उतना ज्यादा पैसा कमाने का मौका मिलता है

यह भी पढ़े :-Frizza App से फ्री में हर दिन ₹500 तक कमाने के तरीके

Trell App से पैसे कैसे कमाएं

अगर आप भी Trell App से पैसे कमाना चाहते है तो आपको यह समझना होगा कि किन तरीकों से आप यहां से कमाई कर सकते हैं हर किसी की अलग अलग क्षमता और इंटरेस्ट होते हैं इसलिए Trell App कमाने के भी अलग अलग रास्ते हैं कुछ लोग यहां पर वीडियो बनाकर कमाते हैं तो कुछ लोग एफिलिएट मार्केटिंग से कुछ लोग अपने प्रॉडक्ट्स बेचकर शानदार इनकम कर रहे हैं यहां पर हम आपको 6 सबसे बढ़िया तरीके बता रहे हैं जिनसे आप इस ऐप पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

Trell App से पैसे कमाने के 6 आसान तरीके

1. Trell App से एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करें

    अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो Trell App का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम आपको शानदार कमाई कर सकता है इस तरीके में आपको केवल Trell App पर मौजूद प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करने होते हैं और जब कोई उन लिंक से खरीदारी करता है तो आपको कमीशन मिलता है

    जितना ज्यादा लोग आपके लिंक शॉपिंग करेंगे उतनी ज्यादा कमाई होगी इस काम को सही से करने के लिए आपको एगेजिंग वीडियो बनानी होगी जहां आप किसी प्रोडक्ट की खूबियां और फायदे बताओ आपको ऐसा कंटेंट बनाना होगा जो लोगों को विश्वासनीय लगे और उसे प्रोडक्ट को खरीदने के लिए प्रेरित हो कुछ टॉप क्रिएटर हर महीने 30000 से 1 लाख तक केवल एफिलिएट मार्केटिंग से कमा रहे हैं इसलिए अगर आप बेहतरीन प्रोडक्ट्स प्रमोशन और स्मार्ट मार्केटिंग कर सकते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है

    2. Trell Shop पर अपनी खुद की दुकान खोलें और कमाई करें

      अगर आपके पास कोई बिजनेस आइडिया या प्रोडक्ट्स है तो Trell की शॉप फीचर आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकती है यहां पर आप अपने प्रॉडक्ट्स को लिस्ट करके डायरेक्ट कस्टमर को बेच सकते हैं इस प्लेटफार्म की खासियत है कि यह न केवल आपके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करता है बल्कि बिक्री बढ़ाने में भी मदद करता है

      अगर आप हैंडमेड प्रोडक्ट्स ,कपड़े ज्वेलरी ,स्किन केयर आइटम्स ,मोबाइल एसेसरीज या किसी और कैटेगरी के प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपको यहां बहुत लाभ हो सकता है Trell Shop का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप अपने प्रॉडक्ट्स के लिए अलग से वेबसाइट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती और आप अपनी दुकान को मिनिमम इन्वेस्टमेंट से सेटअप कर सकते हैं यहां तक कि अगर आपके पास खुद का प्रोडक्ट नहीं है तो आप ड्रॉप शिपिंग मॉडल से भी Trell Shop पर पैसे कमा सकते हैं

      यह भी पढ़े :-Top 10 Websites to Make Money Online 2025

      3 . ब्रांड्स के साथ स्पॉन्सरशिप डील करें

      अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर है और आपकी ऑडियंस तेजी से बढ़ रही है तो ब्रांड खुद आपको अप्रोच करेंगे ताकि आप उनके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें ब्रांड आपके पास इस उम्मीद से आते हैं कि आप उनके प्रोडक्ट्स या सर्विस का ओरिजिनल और क्रिएटिव तरीके से प्रमोशन करें जिससे उनकी बिक्री पढ़ सके इस काम के लिए वे आपको अच्छी खासी पेमेंट देते हैं

      अगर आप Trell पर नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करते हैं और लोगों को पसंद आने वाले कंटेंट बनाते हैं तो बहुत जल्दी ब्रांड आपसे कांटेक्ट करना शुरू कर देंगे बड़े क्रिएटर 5000 से 1 लाख तक केवल एक प्रमोशन वीडियो के लिए कमा सकते हैं इस तरीके से कमाई करने के लिए आपको अपनी ऑडियंस के साथ ट्रस्ट बनाना होगा ताकि वह आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट्स को खरीदने में दिलचस्पी में

      4. वीडियो कंटेंट क्रिएशन और मॉनेटाइजेशन से Trell ऐप पैसे कमाएं

        अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है और आप इस काम में क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं तो Trell App आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म बन सकता है इस ऐप पर जितने भी ज्यादा आपके वीडियो पर व्यूज और एगेजमेंट आएंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा Trell का मोनेटाइजेशन प्रोग्राम ऑन क्रिएटर को रिवॉर्ड देता है

        जो अच्छा और ओरिजिनल कंटेंट बनाते हैं कई लोग हर महीने 10000 से 50000 तक केवल वीडियो मोनेटाइजेशन से काम आ रहे हैं अगर आप वीडियो में इन्नोवेटिव ऑडियोज लाते हैं और ट्रेंडिंग टॉपिक को कवर करते हैं तो आपके वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेंगे और आपकी कमाई भी तेजी से बढ़ेगी अगर आप इस फील्ड में कन्टीन्यूस ग्रोथ चाहते हैं तो आपको क्वालिटी वीडियो अच्छी एडिटिंग और यूनीक स्टाइल पर फोकस करना होगा

        5 . Trell से Gift Cards & Rewards

        अगर आप Trell पर नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करते हैं तो आपको रीवार्ड्स प्वाइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप गिफ्ट कार्ड और कैश में कन्वर्ट्स कर सकते हैं यह तरीका खास तौर पर उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो शुरुआती क्रीटेड से और अभी ज्यादा व्यूज या फॉलोअर्स नहीं बना पाए है आपको बस एगेजिंग और ट्रेंडिंग वीडियो पोस्ट करनी होती है

        जिससे आपका कंटेंट ज्यादा लोगों तक पहुंचे जितने ज्यादा व्यूज और एगेजमेंट मिलेगा उतना ज्यादा रीवार्ड्स प्वाइंट्स भी मिलेंगे कई नए यूजर्स हर महीने 2000 से 5000 तक के गिफ्ट कार्ड कमा रहे हैं इस तरीके से कमाई करने के लिए कंसिस्टेंसी और क्रिएटिविटी बहुत अवश्य हैं

        6. लाइव स्ट्रीमिंग से पैसे कमाएं

          Trell पर एक और बेहतरीन तरीका है जिससे क्रिएटर पैसे कमा सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग अगर आपकी ऑडियो अच्छी है और लोग आपके कंटेंट को पसंद करते हैं तो आप Trell पर लाइव सेक्शन कर सकते हैं जहां लोग आपको गिफ्ट्स और डोनेशन भेज सकते हैं कई कंटेंट क्रिएटर लाइव सेक्शन के दौरान अपने फॉलोवर्स से डायरेक्ट इंटरेक्ट कर सकते हैं उनके सवालों के जवाब देते हैं यह न केवल आपकी ऑडियंस के साथ एक पर्सनल कनेक्शन बनता है बल्कि आपको अच्छी खासी कमाई भी करा सकता है Trell लाइव स्ट्रीमिंग का लाभ यह है कि आप रियल टाइम में पैसे कमा सकते हैं और अगर आपकी ऑडियंस ज्यादा एक्टिव है तो यह तरीका बहुत लाभदायक सबित हो सकता है

          Trell App को डाउनलोड कैसे करें

          अगर आप Trell App को पहली बार उपयोग करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा यह बिल्कुल आसान है और सिर्फ 1 से 2 मिनट में हो जाएगा चलिए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि कैसे Trell App डाउनलोड करें

          • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाए
          • सच बार में टाइप करें Trell App और सर्च करें
          • आपको Trell लाइफस्टाइल वीडियो और शॉपिंग ऐप नाम से एक ऐप दिखाई देगा
          • अब इंस्टाल या गेट बटन पर क्लिक करें
          • ऐप डाउनलोड होने में कुछ सेकंड्स लगेंगे
          • डाउनलोड हो जाने के बाद ट्रायल ऐप को ओपन करें

          Trell App पर अकाउंट कैसे बनाएँ

          अब जब आपने Trell App डाउनलोड कर लिया है तो अगला स्टेप है अकाउंट बनाना

          • ऐप ओपन करते ही आपको साइन अप का ऑप्शन मिलेगा
          • साइन अप पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
          • अब नेक्स्ट बटन दबाए
          • आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 4 या 6 अंकों का ओटीपी आएगा
          • इस ऐप में डाले वेरिफाई करें
          • अब आपको अपना नाम प्रोफाइल पिक्चर और इंटरेस्ट चुनने का ऑप्शन मिलेगा
          • अगर आप कंटेंट क्रिएटर बनना चाहते हैं तो अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कैटेगरी चुने
          • आप चाहे तो ईमेल आईडी सोशल मीडिया अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते हैं
          • अब आपका Trell अकाउंट बनकर तैयार है

          लाभ

          • घर बैठे पैसे कमाने का मौका
          • बिना इन्वेस्टमेंट बिजनेस स्टार्ट करें
          • शॉर्ट वीडियो और रिसर्च का मजा ले
          • ब्रांड के साथ काम करने का मौका
          • गिफ्ट्स और रीवार्ड्स जीते
          • फ्री में नई चीज सीखे
          • लाइव स्ट्रीमिंग से पैसे कमाए
          • आसान यूजर इंटरफेस

          FAQ,s

          प्रश्न – क्या Trell App सेफ है ?
          उत्तर – हां यह पूरी तरह से सुरक्षित और भारतीय सरकार द्वारा अप्रूव्ड है

          प्रश्न – क्या मुझे Trell App पर पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करनी होगी ?
          उत्तर – नहीं आप बिना कोई पैसे लगाए यहां से कमाई कर सकते हैं

          प्रश्न – क्या क्या केवल इंग्लिश में है ?
          उत्तर – नहीं यह हिंदी साहित कई भाषाओ में उपलब्ध है

          प्रश्न – क्या Trell App को उपयोग करने के लिए कोई चार्ज देना पड़ता है?
          उत्तर – नहीं Trell App को उपयोग करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता यह पूरी तरह से फ्री ऐप है जहां आप बिना पैसे लगाए अकाउंट बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं

          Leave a Comment