Terabox Se Paise Kaise Kamaye | Terabox से पैसे कमाने के 7 बेहतरीन तरीके

आजकल हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान तरीका ढूंढ रहा है लेकिन बिना ज्यादा मेहनत के रोजाना इनकम कमाना मुश्किल लगता है अगर आपको ऐसा प्लेटफॉर्म मिले जहां फ्री क्लाउड स्टोरेज के साथ साथ कमाई करने के लिए भी मौका मिले तो कैसा रहेगा TeraBox केवल डाटा स्टोर करने के लिए नहीं है बल्कि पैसे कमाने के लिए भी शानदार प्लेटफार्म है आप रैफरल , एफिलिएट, कंटेंट शेयरिंग और कई तरीको से इनकम जनरेट कर सकते हैं

यह भी पढ़े :-Frizza App से फ्री में हर दिन ₹500 तक कमाने के तरीके

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की TeraBox क्या है और terabox se paise kaise kamaye जा सकते हैं इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें

TeraBox क्या है?

आजकल हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा डिजिटल डेटा पर निर्भर है फोटोस ,वीडियो, डॉक्यूमेंटस और बहुत कुछ लेकिन जब फोन या लैपटॉप की स्टोरेज फुल हो जाती है तब दिक्कत शुरू होती है यहीं पर TeraBox हमारी मदद करता है TeraBox एक फ्री क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म है जहां आप 1TB यानी 1024GB तक का डेटा सेव कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री इसका मतलब अब आपको हर बार स्टोरेज फुल होने पर फाइल डिलीट करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

TeraBox कैसे काम करता है?

TeraBox एक क्लाउड आधारित स्टोरेज सर्विस है जिसे आप मोबाइल ऐप वेबसाइट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं इसकी खासियत यह है कि जैसे ही आप अपनी फाइल इसमें अपलोड करते हैं वह TeraBox के सिक्योर सर्वर पर सेव हो जाती है इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि

  • आपका डाटा हमेशा सुरक्षित रहेगा
  • आप अपनी फाइल्स को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं
  • फोन या लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज फुल नहीं होगी

अब आते हैं असली मुद्दे पर क्या तारा बॉक्स से पैसे भी कमाए जा सकते हैं बिल्कुल और यही हम आपको आगे बताने वाले है

TeraBox Overview हिंदी में

Feature [फीचर]विवरण [Details]
ऐप का नामTeraBox
ऐप साइज़78 MB
मूल कंपनीFlextech
कमाई करने का मौकारिफ़रल प्रोग्राम के जरिए
श्रेणीक्लाउड स्टोरेज स्पेस
मुक्त स्टोरेज1TB (1024GB)
प्रीमियम प्लानहां
इंटरफेस भाषाहिंदी, अंग्रेजी, अन्य भाषाएं
ऑनलाइन एक्सेसहां (वेब और मोबाइल दोनों)
स्मार्ट बैकअपफ़ाइलें ऑटोमैटिक बैकअप होती हैं
तेज़ डाउनलोडयूज़र्स के लिए हाई-स्पीड डाउनलोड
Downloads10Cr+
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.terabox.com/

Terabox Se Paise Kaise Kamaye

TeraBox से पैसे कमाने तरीके?

अगर आप सोच रहे हैं कि TeraBox सिर्फ स्टोरेज के लिए ही बना है तो रुकिए ऐसा बिलकुल नहीं है बल्कि इससे पैसे कमाने के कई शानदार तरीके हैं कई लोग इसे अपनी ऑनलाइन इनकम बढ़ाने के लिए उपयोग कर रहे हैं नीचे 7 बेहतरीन तरीके दिए गए हैं जिनसे आप भी TeraBox से कमाई कर सकते हैं

1. TeraBox पर Ads दिखाकर पैसे कमाए

    अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप उसे TeraBox लिंक के साथ प्रमोट करके अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं जब लोग आपकी शेयर की गई फाइल्स डाउनलोड करेंगे तो उन्हे आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का लिंक दिखेगा जिससे आपको ऐड रेवन्यू मिलेगा कई ब्लॉगर और डिजिटल मर्किटर्स इसी तरीके से महीने के हजारों से लाखों रुपए तक कमा रहे हैं आप चाहे तो URL Shortener वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते हैं जो आपके लिंग पर क्लिक होने पर पैसे देती है अगर आपके पास बड़ी ऑडियंस बेस है तो इस तरीके से लाखों की कमाई की जा सकती है

    2. Content बनाकर TeraBox से पैसे कमाए

      अगर आप एक ब्लॉगर ,ग्राफिक डिजाइनर ,वीडियो एडिटर या डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है तो TeraBox आपके लिए बेहतरीन कमाई का माध्यम बन सकता है आप अपने प्रीमियम कंटेंट जैसे ई बुक्स डिजाइन टेम्पलेट , वीडियो कोर्स या रिसर्च पेपर को erabox पर अपलोड कर सकते हैं इसके बाद लोगों को डाउनलोड लिंक देकर एक्सेस देने के लिए चार्ज कर सकते हैं यह तरीका खासकर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचते हैं सही रणनीति से इस तरीके से हर महीने 10000 से 50000 तक कमाई की सकती है

      3. Terabox ऐप के Refer and Earn प्रोग्राम के ज़रिए से पैसे कमाए

        Terabox में Refer and Earn का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप लोगों को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको एक यूनिक रिफेरल लिंक मिलता है जिसे आप सोशल मीडिया वेबसाइट व्हाट्सएप टेलीग्राम या ब्लॉग पर शेयर कर सकते हैं जब कोई आपके लिंग से Terabox डाउनलोड और ज्वाइन करेगा तो आपको हर नए यूजर पर कमीशन मिलेगा अगर आपके पास अच्छा खासा नेटवर्क है तो यह तरीका काफी फायदेमंद साबित हो सकता है सही प्रमोशन से हर महीने 5000 से 20000 तक कमाया जा सकता है

        यह भी पढ़े :-Top 10 Websites to Make Money Online 2025

        4. Terabox ऐप को Freelancing में इस्तेमाल करके पैसे कमाए

          अगर आप फ्रीलांसर है और आपकी जॉब में बड़ी फाइल्स शेयर करने की जरूरत पड़ती है तो Terabox आपकी इनकम बढ़ाने में मदद कर सकता है आप अपने क्लाइंट्स को प्रीमियम फाइल्स डिजाइन ,वीडियो एडिटिंग प्रोडक्टस या अन्य डिजिटल कंटेंट Terabox के माध्यम से शेयर कर सकते हैं इससे आपका काम प्रोफेशनल दिखेगा और क्लाइंटस आपको अधिक पेमेंट देंगे कई डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर्स ने गूगल ड्राइव की जगह Terabox को अपनाया है क्योंकि इसमें स्टोरेज ज्यादा मिलता है और यह यूजर फ्रेंडली भी है

          5. Terabox ऐप को YouTube चैनल पर प्रमोट करके पैसे कमाए

            अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप Terabox से सीधा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप Terabox से जुड़ी वीडियो बना सकते हैं जिसमें आप लोगों को इसके फीचर और फायदे समझाएं वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने रिफेरल लिंक को ऐड करें जिससे लोग आपके लिंग से इसे डाउनलोड करें जितने ज्यादा डाउनलोड होंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा एक बढ़िया वीडियो से आप 1000 से ज्यादा डाउनलोड आसानी से पा सकते हैं जिससे 10000 से 50000 तक की कमाई हो सकती है

            6. Terabox ऐप को Telegram और WhatsApp ग्रुप में प्रमोट करके पैसे कमाए

              अगर आपके पास Telegram चैनल या WhatsApp ग्रुप है तो आप इससे Terabox से पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले आप अपनी प्रीमियम फाइल्स (ई – बुक्स ,वीडियो लेक्चर्स, डिजाइन टैंफलेट्स) Terabox पर अपलोड करें इसके बाद अपने ग्रुप में लिंक शेयर करें और डाउनलोड एक्सेस के बदले चार्ज करें कई लोग इस तरीके से हर महीने 10000 से 30000 तक कमा रहे हैं अगर आपके ग्रुप में हजारों मेंबर्स हैं तो यह तरीका आपके लिए गोल्डन माइन साबित हो सकता है

              7. Terabox ऐप के Affiliate Marketing से पैसे कमाए

                Affiliate Marketing एक पैसिव इनकम का सबसे बढ़िया तरीका है कई वेबसाइट्स और कंपनियां Terabox का एफिलिएट प्रोग्राम चलती है जिससे आप इसे प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं इसके लिए आपको Terabox का एफिलिएट लिंक लेना होगा और उसे ब्लॉक इंस्टाग्राम, फेसबुक या यूट्यूब पर शेयर करना होगा जब कोई आपके लिंग से Terabox का पैड प्लान खरीदेगा तो आपको अच्छा खासा कमीशन मिलेगा सही रणनीति से 20000 से 1 लाख तक की कमाई इस तरीके से हो सकती है

                Terabox को डाउनलोड कैसे करें?

                • सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर को ओपन करेंसच बार में Terabox लिखे और सर्च करें
                • जो पहले अप आएगा उसे पर क्लिक करें ध्यान दे कि इसका आइकॉन नीला और सफेद रंग का हो
                • इंस्टॉल बटन पर टैप करें और ऐप को डाउनलोड होने दे
                • कुछ सेकंड में ऐप इंस्टॉल हो जाएगा फिर ओपन पर क्लिक करके इसे खोलें
                • अब आपका Terabox इंस्टॉल हो चुका है

                Terabox पर अकाउंट कैसे बनाएं


                जब आप अपने टेक्स्ट बॉक्स को डाउनलोड कर लिया है तो अगला स्टेप है अकाउंट बनाना और इसे सेटअप करना

                • सबसे पहले Terabox ऐप को ओपन करें
                • आपको SingUp या रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
                • अब आपको गूगल ,फेसबुक या ईमेल आईडी से लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा
                • अगर आप सबसे आसान तरीका चाहते हैं तो कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करें और अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन करें
                • अगर आप ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो अपना ईमेल डालें एक मजबूत पासवर्ड सेट करें और SingUp करें क्लिक करें
                • बस अब आपका Terabox अकाउंट बन चूका है और आप इस को उपयोग कर सकते है

                यह भी पढ़े :-बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कैसे कमाए के 7 बेस्ट आइडियाज 2025

                Terabox को सही तरीके से सेटअप करें

                अब जब आपका अकाउंट बन गया है तो आपको सही तरीके से सेटअप करना होगा ताकि आप बिना किसी दिक्कत के फाइल अपलोड और डाउनलोड कर सके

                • सबसे पहले ऐप आपसे स्टोरेज एक्सेस परमिशन मांगेगा उसे allow कर दे ताकि आप फाइल्स को आसानी से से एक्सेस कर सके
                • जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आपको 1tb का फ्री स्टोरेज मिलेगा इसे एक्टिवेट करने के बाद ऐप के होम स्क्रीन पर क्लेम योर फ्री 1TB बटन दबाए
                • अगर आपको कोई भी फाइल अपलोड करनी है तो अपलोड बटन पर क्लिक करें और अपनी फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट सलेक्ट करके अपलोड करें
                • अगर आप चाहते हैं कि आपकी फाइल ज्यादा सिक्योर रहे तो आप ऐप लॉक वेरिफिकेशन भी ऑन कर सकते हैं
                • अगर आप तेरा बॉक्स से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो अपने अकाउंट के रेफर एंड अर्न क्षेत्र में जाएं और अपना रेफरल लिंक कॉपी करके दोस्तों को भेजें

                Terabox से कमाई के लिए जरूरी टिप्स और ट्रिक्स

                • हमेशा यूनिक और वैल्यू देने वाला कंटेंट अपलोड करें
                • अपने रेफरल लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
                • सोशल मीडिया और ब्लॉक का सही उपयोग करें
                • कंटेंट को SEO फ्रेंडली बनाया ताकि ज्यादा लोग उसे सर्च करें
                • प्रीमियम मेंबरशिप का उपयोग करें ताकि एडवांस फीचर्स मिले

                Read Also -:Meesho App Se Paise Kamaye

                FAQs

                प्रश्न – क्या Terabox फ्री है ?
                उत्तर – हां यह फ्री है लेकिन प्रीमियम प्लान से ज्यादा स्टोरेज और फीचर मिलते हैं

                प्रश्न – क्या Terabox सुरक्षित है ?
                उत्तर – हां यह एंड टू एंड एनक्रिप्शन के साथ आता है जिससे डाटा सुरक्षित रहता है

                प्रश्न – क्या Terabox से सच में पैसे कमा सकते हैं?
                उत्तर – बिल्कुल ऊपर दिए गए तरीको से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं

                प्रश्न – क्या Terabox में अपलोड की गई फाइल डिलीट की जा सकती है?
                उत्तर – अगर आप लंबे समय तक Terabox का उपयोग नहीं करते हैं तो आपकी फाइल ऑटोमेटिक डिलीट हो सकती है इसलिए अन्य नियमित रूप से लॉगिन करें और बैकअप रखें

                प्रश्न – क्या Terabox से पैसे कमाना सुरक्षित और लीगल है?
                उत्तर – बिल्कुल अगर आप Terabox सही तरीके से उपयोग करते हैं जैसे कि रेफरल, एफिलिएट मार्केटिंग या कंटेंट शेयरिंग तो यह पूरी तरह से सुरक्षित और लीगल है

                प्रश्न – क्या Terabox के फ्री वर्जन में विज्ञापन आते हैं ?
                उत्तर – हां फ्री वर्जन में विज्ञापन आते हैं लेकिन अगर आप प्रीमियम प्लान लेते हैं तो आपके बिना एड्स का एक्सपीरियंस मिलेगा

                Leave a Comment