Samiksha Adhikari Kaise Bane | समीक्षा अधिकारी सैलरी, जानें मुख्य कार्य

समीक्षा अधिकारी क्या होता है -: सरकारी दफ्तरो न्यायालयों और विभिन्न संस्थाओं में एक अहम भूमिका निभाता है हर सरकारी नौकरी की तरह इसमें भी स्थिरता अच्छा वेतन और भविष्य की सुरक्षा होती है रिव्यु ऑफिसर बनने के लिए कड़ी परीक्षा पास करनी होती है लेकिन एक बार चैन हो जाए तो करियर में शानदार और अवसर मिलते हैं यह पद खास तौर पर उन लोगों के लिए आकर्षक होता है जो प्रशासनिक क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं मेहनत और लगन से इस पद तक पहुंचने वाले उम्मीदवारों को समाज में सम्मान में भी मिलता है

saयह पद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC या अन्य सरकारी भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से भरा जाता है इसमें पदोन्नति के कई अवसर होते हैं जिससे कैरियर धीरे धीरे ऊंचाइयों तक जाता है सरकारी सेवा होने के कारण इसमें अतिरिक्त भत्ते और सुविधाएं भी शामिल होती है यह नौकरी न केवल आर्थिक रूप से बल्कि पेशावर रूप से भी संतोषजनक मानी जाती है अगर आप सरकारी क्षेत्र में स्थिर और सम्मान जनक कैरियर चाहते हैं तो Review Officer एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है इस आर्टिकल में हम आपको समीक्षा अधिकारी क्या है , samiksha adhikari kaise bane से जुड़ी सभी जानकारी देंगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

यह भी पढ़े :-PCS Officer Kaise Bane 

समीक्षा अधिकारी का मुख्य कार्य

समीक्षा अधिकारी यानी Review Office का मुख्य कार्य सरकारी कार्य कार्य कार्य कार्य कार्य में दस्तावेज और भाइयों की समीक्षा करना रिपोर्ट तैयार करना और कुछ अधिकारों को सही सलाह देना होता है इसके अलावा उन्हें सरकारी नीति और योजनाओं के सुचारू संचालन में भी योगदान देना पड़ता है

इस पद पर कार्यकर्ता व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी आदेशों अधिनियम और नियमों को पढ़कर उनकी समीक्षा करनी होती है और यदि कोई गलती या सुधार की आवश्यकता हो तो संबंधित अधिकारियों को सूचित करना होता है इसके अलावा समीक्षा अधिकारी को कोर्ट से जुड़े मामला सरकारी फाइलों की और विभिन्न विभागों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करनी होती है कुल मिलाकर यह एक जिम्मेदारी भरा पद होता है जहां सटीकता और प्रशासनिक दक्षता की बहुत जरूरत होती है

samiksha adhikari kaise bane

अगर आप समीक्षा अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक योग्ताओ और चयन प्रक्रिया को पूरा करना होगा इस पथ पर नियुक्ति के लिए आपको सरकारी भर्ती परीक्षाओ को उत्तीर्ण करना पड़ता है जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं आमतौर पर यह परीक्षा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC और अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग पीएससी द्वारा आयोजित की जाती है

इस परीक्षा में सफल होने के लिए सही रणनीति उचित अध्ययन सामग्री और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है अब जानते हैं कि इसके लिए क्या योग्यताएं होती है और कैसे आप इसकी परीक्षा को पास कर सकते हैं

योग्यता

समीक्षा अधिकारी बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं होती है जिनका पालन हर उम्मीदवार को करना होता है इस पद के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना आवश्यक है इसके अलावा उम्मीदवारों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए ताकि वह अपने कार्य को प्रभावित ढंग से कर सके इसके साथ ही कुछ विशेष राज्यों में स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य हो सकता है

इस पद के लिए कंप्यूटर स्किल्स भी आवश्यक होते हैं क्योंकि सरकारी कार्य अब डिजिटल रूप में होते हैं इसलिए अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको टाइपिंग कंप्यूटर ऑपरेशंस और ऑफिस मैनेजमेंट से संबंधित बेसिक ज्ञान होना चाहिए

यह भी पढ़े :-CID Officer Kaise Bane

शैक्षिक योग्यता

समीक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए कुछ विभागों में उम्मीदवारों के पास हिंदी अंग्रेजी में अच्छी पकड़ होनी चाहिए क्योंकि कई बार अनुवाद और दस्तावेज की समीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में करनी पड़ती है

इसके अलावा कुछ पदों के लिए कंप्यूटर दक्षता और टाइपिंग स्पीड भी अनिवार्य हो सकती है अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास सही शैक्षिक योग्यता होना बहुत आवश्यक है

आयु सीमा

इस पद के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए हलाकि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार की आयु सीमा में छोड़ दी जाती है यह छूट SC , ST OBC दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिकों के लिए अलग अलग होती है इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा विशेष परिस्थितियों में आयु सीमा में छूट दी जा सकती है

चयन प्रक्रिया

समीक्षा अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार
1. प्रारंभिक परीक्षा

जब आप समीक्षा अधिकारी बनने का सपना देखते हैं तो उसका पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा होती है यह परीक्षा फिल्टरिंग टेस्ट की तरह काम करती है जिसमें केवल उन्हें उम्मीदवारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है जिनकी तैयारी ठोस होती है

    प्रारंभिक परीक्षा में क्या आता है

    इस परीक्षा में मुख्य रूप से दो तरीके प्रश्न पूछे जाते हैं

    1. सामान्य अध्ययन

      इसमें इतिहास भूगोल भारतीय संविधान राजनीति विज्ञान करंट अफेयर्स और अन्य सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल होते हैं

      2. हिंदी भाषा

        इसमें हिंदी व्याकरण संश्लेषण ,लेखन, विलोम ,पर्यायवाची शब्द और व्याकरण संबंधी प्रश्न होते हैं

        प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग नेचर की होती है यानी इसमें केवल कट ऑफ को पार करना जरूरी है जो उम्मीदवार इसे क्लियर कर लेते हैं वह मुख्य परीक्षा के लिए आगे बढ़ते हैं

        2. मुख्य परीक्षा

          अगर अपने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली तो अब आपको मुख्य परीक्षा के लिए तैयार होना होगा यह परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसका स्कोर भी आपकी अंतिम मेरिट में शामिल किया जाता है

          मुख्य परीक्षा में क्या आता है

          मुख्य परीक्षा में कुल 400 अंको के प्रश्न पूछे जाते हैं और इसमें दो पेपर होते हैं

          1 . हिंदी भाषा

          इसमें हिंदी व्याकरण निबंध लेखन संश्लेषण पत्र लेखन और हिंदी से जुड़े अन्य प्रश्न होते हैं

          2. सामान्य अध्ययन

            इसमें प्रशासनिक भाषा सरकारी नीतियों की समझ विश्लेषणात्मक लेखन और तर्कशक्ति के प्रश्न पूछे जाते हैं

            कैसे इसकी तैयारी करें

            • निबंध लेखन की प्रैक्टिस करें
            • हिंदी व्याकरण और संक्षेपण पर पकड़ बनाएं
            • समसामयिक घटनाओं पर ध्यान दें
            • डेली आंसर राइटिंग राइटिंग प्रेक्टिस करें

            इस परीक्षा का हर अंक मायने रखता है क्योंकि यही आपके फाइनल मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाता है

            3. साक्षात्कार

            मुख्य परीक्षा के बाद आखरी और सबसे महत्वपूर्ण चरण होता है साक्षात्कार यह केवल एक इंटरव्यू नहीं बल्कि आपकी सोचने समझने की क्षमता आत्मविश्वास और प्रशासनिक दृष्टिकोण की परीक्षा होती है

            साक्षात्कार में क्या होता है

            • इसमें आप से आपके शैक्षिक विषयों करंट अफेयर्स प्रशासनिक नीतियों और आपकी व्यक्तिगत राय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है
            • इंटरव्यू बॉडी यह परखने की कोशिश करता है क्या आप इस पद के लिए मानसिक रूप से कितना तैयारी है और आपकी डिसीजन मेकिंग स्किल कैसी है
            • आपकी भाषा शैली आत्मविश्वास और व्यवहार को भी देखा जाता है

            अगर आप समीक्षा अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं तो यह तीनों चरण आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण है पहले चरण में आपको क्वालीफाइंग करना होता है दूसरे चरण में आपको कुछ अंक लाने होते हैं और तीसरे चरण में आपको अपने व्यक्तित्व से जाटों को प्रभावित करना होता

            समीक्षा अधिकारी के लिए तैयारी कैसे करें

            अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आपको नियमित अध्ययन सही रणनीति और मॉक टेस्ट का सहारा लेना होगा यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं

            • समाचार पत्र और करंट अफेयर पढ़े
            • NCERT की किताबों से इतिहास और भूगोल की तैयारी करें
            • हिंदी भाषा पर विशेष ध्यान दे क्योंकि यह परीक्षा का मुख्य भाग होता है
            • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन करें ताकि परीक्षा पैटर्न समझ सके

            समीक्षा अधिकारी की सैलरी

            इस पद पर कार्यकर्ता व्यक्ति को 44900 से 142400 तक का वेतन मिलता है इसके अलावा सरकारी भत्ते जैसे महंगाई भत्ता यात्रा भत्ता और चिकित्सा भत्ता भी मिलता है

            हिंदुस्तान के बेस्ट कॉलेजेस

            अगर आप इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टॉप कॉलेजेस से पढ़ाई करके अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं

            • दिल्ली यूनिवर्सिटी
            • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
            • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
            • जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
            • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
            • पंजाब यूनिवर्सिटी
            • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
            • मद्रास यूनिवर्सिटी
            • रांची यूनिवर्सिटी
            • ओसमानिया यूनिवर्सिटी

            FAQs

            प्रश्न – समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कितनी कठिन होती है ?
            उत्तर – यह परीक्षा कठिन होती है लेकिन सही रणनीति और मेहनत से इसे पास किया जा सकता है

            प्रश्न – क्या हिंदी माध्यम के साथ इस परीक्षा में सफल हो सकते हैं ?
            उत्तर – बिल्कुल हिंदी माध्यम के छात्र भी इसे पास कर सकते हैं ?

            प्रश्न – क्या ग्रेजुएशन के बाद सीधे आवेदन किया जा सकता है?
            उत्तर – हां ग्रेजुएशन पूरी होते ही आवेदन कर सकते हैं

            प्रश्न – समीक्षा अधिकारी की नौकरी क्या स्थाई होती है?
            उत्तर – हां यह एक सरकारी स्थाई नौकरी होती है जिसमें कुछ वर्षों की प्रमोशन अवधि के बाद स्थाई रूप से नियुक्ति दी जाती है

            प्रश्न – क्या समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है ?
            उत्तर – नहीं यह परीक्षा जरूरत के अनुसार आयोजित होती है कुछ वर्षों में यह परीक्षा नियमित रूप से होती है जबकि कभी-कभी इसमें देरी भी हो सकती है

            प्रश्न – क्या इसमें केवल यूपी के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं ?
            उत्तर – नहीं इस परीक्षा के लिए भारत की किसी भी राज्य के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं लेकिन कुछ पदों के लिए राज्य के निवासियों को प्राथमिकता दी जाती है

            प्रश्न – इस परीक्षा की तैयारी करने में कितना समय लगता है?
            उत्तर – अगर आप नियमित पढ़ाई करते हैं तो आपको 6 महीने से 1 साल का समय लग सकता है तैयारी का समय आपकी रणनीति और मेहनत पर निर्भर करता है

            प्रश्न – क्या बिना कोचिंग के भी परीक्षा पास की जा सकती है
            उत्तर – बिल्कुल अगर आपकी पढ़ाई के रणनीति सही है तो बिना कोचिंग के भी आपके पास कर सकते हैं बस सही किताबें ऑनलाइन मटेरियल और मॉक टेस्ट से अभ्यास करें

            Leave a Comment