पाइलट बनना एक ऐसा सपना है जो गर्व से भरा हुआ है यह करियर न केवल आसमान की ऊचाईयो को छूने का अवसर देता है बल्कि एक प्रतिष्ठित और लाभदायक विकल्प भी है लकिन इस सपने को साकार करने के लिए सही मरकदर्शन और पूरी जानकारी होना बेहद आवश्यक है अगर आप भी आसमान की ऊचाईयो को छूना चाहते है और अपने जीवन को नई ऊचाई पर ले जाना चाहते है तो हम इस आर्टिकल में आपको बताएगे कि पाइलट कैसे बने
पाइलट कैसे बने
पाइलट बनने का सपना साकार करने के लिए कुछ ज़रूरी योग्यताएँ और कदम है पालन करके आप एक अच्छे पाइलट बन सकते है
- सबसे पहले 10वी कक्षा अच्छे अंको से पास करें
- 11वी कक्षा में PCM स्ट्रीम का चयन करें और फैसिस्क केमिस्ट्री मैथ विषयो में कम से कम 50% रैंक लाना अनिवार्य है
- इसके अलावा शरीर और मानसिक रूप से भी फिट होना ज़रूरी है
- DGCA के मानकों के अनुसार मेडिकल टेस्ट पास करना आवश्यक है
- कम्युनिकेशन स्किल्स यानी एक पाइलट की अंग्रेज़ी अच्छी होनी चाहिए हवाईजहाज़ के उड़ान के दौरान पाइलट और ऐसीटी के बीच अंग्रेज़ी में बात होती है
- इन प्रक्रियाओ को पूरा करने मे आमतोर से 2 से 3 साल लगते है
- पाइलट ट्रेनिंग शुरू करने के लिए न्यून्तम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए
- CPL प्राप्त करने के लिए 200 से 250 घंटे की उड़ान ट्रेनिंग पूरी करनी होती है
12वी के बाद पाइलट ट्रेनिंग कोर्स में प्रवेश ले ट्रेनिंग के दौरान फ्लाइंग लाइसेंस प्राप्त करें मेहनत और सही मर्कदर्शन आप अपने पाइलट कैसे बने के सपने को हकीकत में बदल सकते है और एक कामयाब पाइलट बन सकते है
भारत में टॉप पाइलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
भारत में पाइलट बनने के इच्छुक उमीदवारो के लिए कई पाइलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट उपलब्ध है |
1. इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स (चंडीगढ़ )
- लोकेशन – चंडीगढ़
- कोर्स – CPL PPL और ग्राउंड ट्रेनिंग
- विशेषताए – हाई टेक्नोलॉजी के साथ कमर्शियल पाइलट ट्रेनिंग
2. इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स (रायपुर)
- लोकेशन – रायपुर
- कोर्स – SPL (स्टूडेंट पाइलट लेसन्स ) CPL PPLI
- विशेषताए- स्टूडेंट को असली उड़ान अनुभव प्रदान करना
3. इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स (कोच्चि )
- लोकेशन – कोच्चि
- कोर्स – कमर्शियल पाइलट ट्रैंनिंग और विशेष उड़ान कार्यकर्म
- विशेषताए- आधुनिक उपकरणो और अनुभवी प्रशिक्षको की सुविधा
4. इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स (हैदराबाद)
- लोकेशन – हैदराबाद
- कोर्स – CPL ग्राउंड स्कूल और एडवांस्ड फ्लाइट ट्रैंनिंग
- विशेषताए- अन्तराष्ट्री मनको पर आधारित कोर्स
5. इंदिरा गाँधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ एरोनॉटिक्स (पुणे)
- लोकेशन – पुणे
- कोर्स – पाइलट लेसन्स ट्रेंनिग और एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
- विशेषताए- अत्याधुनिक सुविधाओ के साथ उत्कृष्ट शिक्षण
6. एशियन एकेडमी ऑफ़ एविएशन (कोलकाता)
- कोर्स – CPL और PPLI
- विशेषताए – इंडस्ट्री डॉक्टरेट कोर्स
7.गवर्नर्मेंट फ्लाइंग ट्रैंनिंग स्कूल (बंगलौर)
- कोर्स – CPL और PPLI
- विशेषताए – भारत का सबसे पुराना फ्लाइंग स्कूल
पाइलट की सेलरी
पद | औसत सैलरी |
ट्रेनी पाइलट | 2 लाख रूपय |
फ्रेशर कमर्शियल पाइलट | 4 लाख रुपय |
सीनियर कमर्शियल पाइलट | 10 लाख रुपय |
कैप्टन 1 | 15 लाख रुपए |
एयरफोर्स पाइलट | 80000 से 2 लाख रुपय तक |
कैप्टन 2 | 30 लाख रुपय |
पाइलट बनने के लाभ
- पाइलट का वेतन अन्य प्रोफेशन की तुलना में ज़्यादा होता है
- पाइलट को अलग अलग देशो में घूमने का मौका मिलता है
- पाइलट और उनके परिवार को एयरलाइन कम्पनी से मुफ्त या डिस्काउंट टिकिट मिलते है
- पाइलट बनना एक प्रतिष्ठित और रोचक कार्य है
- कई एयरलाइन पाइलट को पेंशन और अन्य सुविधा देती है
- पाइलट को लगातार 9 से 5 की नौकरी नहीं करनी पड़ती
- पाइलट को हेल्थ इंश्योरेंस बोनस और अन्य सुविधाए मिलती है
- पैलोय को फाइव स्टार होटल में अच्छी सुविधा मिलती है
- भारतीय पाइलेट्स विदेशो में भी आसानी से नौकरी पा सकते है
बिना पैसे पाइलट कैसे बने
- भारतीय वायु सेना से NDA परीक्षा पास करें और सरकार की फ्री ट्रैंनिंग पाए
- इंडिगो एयरएशिया जैसी कम्पनिया ट्रैंनिंग स्पोंसर कर सकती है
- राजीव गांधी एविएशन अकादमी और अन्य सरकारी योजनाए मदद कर सकती है
- अच्छे अंको वाले छात्रों को बिना पैसो में ट्रेंनिग मिल सकती है
- कुछ सरकारी योजनाए आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों की मदद करती है
पाइलट बनने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
पाइलट बनते समय कई ज़रूरी दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है जैसे
- 10वी और 12वी की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- पैनकार्ड
- मेडिकल प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता के लिए ICAO Level 4 प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कैरेक्टर सर्टिफिकेट
- पाइलट ट्रेनिंग के दस्तावेज़
पाइलट बनने के बाद करियर के अवसर
पाइलट बनने के बाद आपके पास कई करीयर अवसर होते है जैसे
- कमर्शियल पाइलट
- कमर्शियल पाइलट बनकर आप डोमेस्टिक और एयरलाइन्स में काम कर सकते है इसके अलावा बड़ी कम्पनियो जैसे IndiGo AirIndia Visrata जॉब अवसर प्राप्त कर सकते है
- एयरफोर्स पाइलट-: एक अच्छे पाइलट बनने के बाद आप इंडियन एयरफोर्स में भर्ती हो कर देश की सेवा कर सकते है इसके अलावा आपको फाइटर जैक्ट कार्गो प्लेन और और अन्य मिलिटरी विमानों को उड़ाने का मौका भी मिल सकता है
- प्राइवेट जेट पाइलट
- प्राइवेट जेट पाइलट बनकर आप बिज़नेस टाइकून सेलब्रेटी और बड़ी कम्पनियो में अवसर प् सकते है
- फ्लाइट इंस्ट्रक्टर पाइलट
- पाइलट ट्रैंनिंग इंस्टीट्यूटो में ट्रेनर के रूप में काम कर सकते है और यह नई पड़ी के पाइलट्स को ट्रैंनिंग देने का अवसर भी है
- एविएशन मैनेजमेंट
- एयरपोर्ट और एविएशन कम्पनियो में एड्मिनिस्ट्रेशन और ऑप्रेशन मैनेजमेंट की जॉब के साध MBA करके आप एक अच्छा करियर बना सकते है
पाइलट बनने में कितना समय लगता है
अगर आप यह जानना चाहते है कि पाइलट कैसे बने और कितने समय में बने तो यह आप पर निर्भर करता है अगर आप भरत में पाइलट बनना चाहते है तो इस में आम तोर पर 2 से 3 साल का समय लगता है क्योकि भारत में संसाधनाओ और उड़ान घंटो की उपलब्धता सीमित होती है भारत में आपको किसी DGCA मान्यता प्राप्त फ्लाइंग स्कूल में दाखिला लेना होगा फिर स्टूडेंट पाइलट लेसन्स SPL के लिए आवेदन करके एंट्रेंस परीक्षा पास करना होगा इसके बाद आपको अवश्यक फ्लाइट ट्रैंनिंग और उड़ान घंटे पूरे करने होंगे
स्टेप से समझे
- फ्लाइंग स्कूल में दाखिला ले जिसमे लगभग 2 से 3 महीने लगते है
- SPL प्राप्त करे जिसमे लगभग 3 से 6 महीने लगते है
- कमर्शियल पाइलट लेसन्स में ट्रैंनिंग 2 साल भरत में ले 1 साल विदेश में
- फ्लाइट उड़ान घंटे पुरे करे जो लगभग 3 से 6 महीने में होते है
- DGCA परीक्षा पास करके लाइसेन्स प्राप्त करें जो लगभग 3 से 6 महीने में प्राप्त होता है
प्रश्न – पाइलट बनने के लिए 12वी में कितने मार्क्स की आवश्यकता होती है ?
FAQs
उत्तर – 12वी में फिजिक्स और मैथ अनिवार्य है साथ ही 50% मार्क्स भी आवश्यक है
प्रश्न – पायलट बनने में कितना खर्च लगता है ?
उत्तर – भारत में 25 से 50 लाख और विदेश में 70 लाख से 1 करोड़ रुपय तक लगते है
प्रश्न – क्या बिना पैसे पाइलट बना जा सकता है ?
उत्तर – हाँ NDA AFCAT एयरलाइन कैडेट प्रोग्राम और सरकारी स्कॉलरशिप से फ्री ट्रैंनिंग मिल सकते है
प्रश्न – पाइलट बनने में कितना समय लगता है ?
उत्तर – पाइलट बनने में 2 से 3 साल का समय लगता है
प्रश्न – क्या चश्मा लगाने वाले पाइलट बन सकते है ?
उत्तर – हाँ अगर आपकी दृस्टि 6/6 तक सुधार योग्य है तो चश्मे वाले लोग भी पाइलट बन सकते है
प्रश्न – पाइलट बनने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट अवश्य है ?
उत्तर – (SPL) (PPL) और (CPL ) डॉक्यूमेंट अवश्य है
प्रश्न – क्या पाइलट बनने के बाद तुरंत नौकरी मिल जाती है ?
उत्तर – नहीं आपको फ्लाइट उड़ान घंटे पुरे पूरे करने होंगे फिर नौकरी मिल जाती है