आजकल क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में नए-नए नाम सुनने को मिल रहे हैं लेकिन इनमें कुछ ही भरोसेमंद होते हैं। Pi Network भी ऐसा ही एक नाम है जो बिना ज्यादा खर्च के मोबाइल से माइनिंग का मौका देता है। बहुत से लोग इसमें कॉइन तो जमा कर रहे हैं मगर असली सवाल है इससे कमाई कब और कैसे होगी? मार्केट में ऐसे कई नेटवर्क आए और चले भी गए, मगर Pi Network अपनी अलग पहचान बना रहा है। आज हम इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे कि Pi Network kya hai और पाई नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े
यह भी पढ़े :-बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कैसे कमाए के 7 बेस्ट आइडियाज 2025
Pi Network kya hai
पाई नेटवर्क एक डिजिटल करेंसी प्लेटफार्म है जिसे मोबाइल के माध्यम से माइन किया जा सकता है इसे 2019 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कुछ ग्रेजुएट ने मिलकर शुरू किया था इस नेटवर्क का उद्देश्य है कि हर आम इंसान भी बिना कोई महंगा सिस्टम खरीदे मोबाइल से क्रिप्टोकरंसी कमा सके इसकी सबसे खास बात यह है कि यह मोबाइल फ्रेंडली है और इसमें माइन करने में आपके फोन की बैटरी या डाटा पर ज्यादा असर नहीं पड़ता पाई नेटवर्क धीरे धीरे दुनिया भर में पॉपुलर हो रहा है और लाखो लोग इस से जुड़ चुके हैं इसकी वैल्यू अभी फिक्स नहीं है लेकिन भविष्य में इसके बढ़ने की उम्मीद है अगर आप भी क्रिप्टो दुनिया में कदम रखना चाहते हैं तो पाई नेटवर्क एक आसान शुरुआत हो सकता है
पाई नेटवर्क कैसे काम करता है
पाई नेटवर्क का सिस्टम बाकी क्रिप्टोकरंसी से थोड़ा अलग है इसमें आप मोबाइल से ऐप इंस्टॉल करके मीनिंग करते हैं हर 24 घंटे में बस एक बार ऐप खोलकर माइन बटन दबाना होता है और आपकी माइनिंग शुरू हो जाती है इसमें खास तरह का सिक्योरिटी सर्कल बनाया जाता है जिसमें आप अपने फ्रेंड को जोड़ सकते हैं जितने ज्यादा एक्टिव मेंबर इतनी अच्छी मीनिंग रेंट इस नेटवर्क में किसी भारी भरकम कंप्यूटर या बिजली की जरूरत नहीं होती यह फोन की बैकग्राउंड प्रोसेसिंग पर नहीं चलता इसलिए बैटरी भी बचती है ये नेटवर्क अपने ब्लॉकचेन को स्टेप बाय स्टेप डेवलप कर रहा है जिसमें एक ओपन माइनिंग फैज़ भी आने वाला है
पाई नेटवर्क ओवरव्यू
Name | Pi Network |
Offered by | SocialChain |
Launch Date | 14 May, 2019 |
Rating | 4.4 Stars |
Support@minepi.com | |
Website | minepi.com |
Downloads | 50M+ |
पाई नेटवर्क कब लॉन्च होगा?
पाई नेटवर्क को पब्लिकली 14 मार्च 2019 को लांच किया गया था हालाकि है ये अब भी Mainnet फैज में है और अभी इसकी ओपन एक्सचेंज ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई है कंपनी का प्लान है कि 2025 के अंदर इसे फुली ओपन ट्रेडिंग के लिए लांच किया जाए फिलहाल इसके अलग अलग फैज़ चल रहे हैं ट्रेंड नेट ,इंक्लूड ,इनक्लोज्ड ,माइनिंग और मेननेट इसका मतलब है कि अभी आपके पाई कॉइन की वैल्यू फिक्स नहीं लेकिन जैसे ही पाई एक्सचेंज पर लिस्ट होगा आप इसे दूसरी करेन्सी में बदल पाएंगे कंपनी समय समय पर अपडेट देता है इसलिए आधिकारिक वेबसाइट और ऐप नोटिफिकेशन को जरूर चैक करें
Read Also -:Meesho App Se Paise Kamaye
Pi Network Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप सोच रहे हैं कि पाई नेटवर्क से पैसे कैसे कमाए जाए तो प्रिय दोस्तों इसके कई आसान और बढ़िया तरीका है अच्छी बात यह है कि इसमें आपको किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट या महंगे सेटअप की जरूरत नहीं होती बस एक स्मार्टफोन और थोड़ा सा समय निकालना होता है इसमें आप बिना पैसे लगाए डिजिटल करेंसी कमा सकते हैं चलिए अब उन आसान तरीकों पर नजर डालें जिससे पाई नेटवर्क से कमाई की जा सकती है यह तरीके बिल्कुल फ्री और हर किसी के लिए आसान है
1. Pi Coins को माइनिंग करके पैसे कमाए
पाई नेटवर्क की सबसे पहली और बेसिक कमाई की ट्रिक है माइनिंग इसमें आपको बस पाई नेटवर्क का ऐप डाउनलोड करना है और हर 24 घंटे में एक बार ऐप खोलकर माइनिंग बटन दबाना होता है इसकी खासियत यह है कि इसमें कोई बड़ी मशीन ,कंप्यूटर या बिजली का खर्च नहीं मोबाइल से आराम से माइनिंग होती है और जितने ज्यादा लोग आपके नेटवर्क में होंगे उतनी अच्छी माइनिंग रेंट मिलेगी माइनिंग के लिए इंटरनेट भी लगातार ऑन रखने की जरूरत नहीं बस एक बार बटन दबाए और काम हो गया धीरे धीरे आपके वॉलेट में पाई कोइंस बढ़ते जाएंगे जिन्हें आप भविष्य में एक्सचेंज करके पैसे कमा सकते हैं
2. Pi Network को रेफर करके पैसे कमाए
अगर आप एक्टिव सोशल यूजर है या आपके दोस्त रिश्तेदार क्रिप्टो में इंटरेस्टेड है तो पाई नेटवर्क का रिफेरल प्रोग्राम अच्छा मौका है जब आप किसी को अपना रेफरल कोड देकर पाई ऐप डाउनलोड करवाते हैं और वह माइनिंग शुरू करता है तो आपको इसका एक बोनस परसेंट मिलता है जितने ज्यादा लोग आपके नेटवर्क में होंगे उतनी अच्छी इनकम बनेगी इसे सिक्योरिटी सर्कल कहा जाता है जिससे माइनिंग रेंट भी बढ़ती है और आपके पाई कोइंस भी खास बात यह है कि इसमें कोई निवेश नहीं करना पड़ता
3. पाई नेटवर्क के मार्केटप्लेस में सामान खरीदकर और बेचकर कमाए
पाई नेटवर्क का अपना इंटरनल मार्केट प्लेस भी डेवलप हो रहा है जहां आप पाई कोइंस के बदले समान खरीद बैच सकते हैं जहां मोबाइल, गैजेट्स, गिफ्ट ,आइटम ,सर्विसेज जैसे चीज मिलाने लगी है आप चाहे तो कोई पुराना सामान या डिजिटल सर्विसेज वहां अपलोड कर सकते हैं और उसके बदले पाई कोइंस ले सकते हैं धीरे धीरे जैसे इस मार्केट प्लेस में ट्रेन बढ़ेगा यहाँ अच्छे मुनाफे के मौके बनेगे इससे न केवल आपके पाई कोइंस की वैल्यू बढ़ेगी बल्कि रोजाना कमाई भी होगी
4. पाई टोकन को अन्य क्रिप्टोकरेंसी में एक्सचेंज करके करें कमाई
भविष्य में जब पाई नेटवर्क बड़े एक्सचेंज प्लेटफॉर्म्स पर लिस्ट होगा तो आप पाई साइंस को Bitcoin, Ethereum या INR जैसी दूसरी करंसी में बदल सकते हैं एक्सचेंज पर इसकी ट्रेडिंग वैल्यू तय होगी और आप पाई बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हैं। जितना ज्यादा पाई कॉइन आपके पास होगा उतना बड़ा लाभ मिलेगा। इसके लिए Binance, CoinDCX, WazirX जैसे एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना होगा जैसे ही पाई एक्सचेंज पर आएगा आप आसानी से इसे ट्रेड कर पाएंगे
5. फ्रीलांसिंग और डिजिटल सेवाओं के बदले पाई में पेमेंट लेकर कमाएं
अगर आप डिजिटल काम करते हैं जैसे कंटेंट राइटिंग , लोगो डिजाइन ,वीडियो एडिटिंग ,सोशल मीडिया मैनेजमेंट तो फ्रीलांसिंग वेबसाइटस या पाई कम्युनिटी में क्लाइंट्स से कम लेकर पाई कोइंस में पेमेंट ले सकते हैं अभी बहुत से क्रिएटिव लोग पाई कोइंस में अपनी सर्विस बेच रहे हैं इससे लाभ यह है कि आपके पास पैसे जमा होंगे जिन्हें आगे चलकर एक्सचेंज कर पाएंगे फ्रीलांसिंग में आप अपने रेट और टास्क खुद तय कर सकते हैं
पाई नेटवर्क को डाउनलोड कैसे करें
अगर आप पहली बार Pi Network इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो घबराइए मत — ये बिल्कुल आसान है। बस इन स्टेप्स को फॉलो करिए
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करें।
- सर्च बार में लिखिए Pi Network और ऐप को ढूंढ लीजिए।
- अब ऑफिशियल Pi Network ऐप को इंस्टॉल बटन दबाकर डाउनलोड कर लीजिए।
- डाउनलोड होने के बाद ऐप ओपन करें और Continue with Facebook या Continue with Phone Number में से कोई ऑप्शन चुनें
- अपने नाम, मोबाइल नंबर और रेफरल कोड डालें
- आखिर में ऐप की परमिशन Allow करके माइनिंग स्टार्ट कर दीजिए
पाई नेटवर्क पर अपना अकाउंट कैसे बनाएँ
अब जब आपने ऐप डाउनलोड कर लिया है तो अकाउंट बनाना भी बिलकुल आसान है जैसे
- ऐप ओपन करते ही Create an Account का ऑप्शन आएगा, उस पर टैप करें
- आप चाहें तो Facebook से या फिर मोबाइल नंबर से साइनअप कर सकते हैं।
- उसके बाद अपना पूरा नाम जो आपके ID कार्ड पर है वही डालें
- एक यूनिक यूज़रनेम और मजबूत पासवर्ड सेट करें
- अगर किसी दोस्त का रेफरल कोड है तो डाल दें इससे आपकी माइनिंग स्पीड बढ़ेगी
- सब भरने के बाद Submit पर क्लिक करें और माइनिंग शुरू कर दें
यह भी पढ़े :-Top 10 Websites to Make Money Online 2025
पाई नेटवर्क से पैसे कैसे निकालें
अभी फिलहाल पाई नेटवर्क को सीधा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का ऑप्शन नहीं है, लेकिन आगे चलकर होगा। आप अभी क्या कर सकते हैं
- पहले अपने पाई कोइन्स को माइनिंग करके इकट्ठा करें
- जैसे ही Pi Network एक्सचेंज पर लिस्ट होगा आप उन्हें दूसरी क्रिप्टोकरेंसी या रुपये में बदल सकेंगे
- इसके लिए पहले से Binance, WazirX या CoinDCX जैसे एक्सचेंज में अकाउंट बना लें
- पाई कोइंस को वॉलेट से एक्सचेंज वॉलेट में ट्रांसफर करें
- फिर वहाँ से आप उन्हें Bitcoin, Ethereum या सीधे रुपये में बदल सकते हैं।
- कंपनी के अपडेट्स और ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर नजर रखें ताकि जैसे ही ये सुविधा खुले, आप तुरंत प्रोसेस कर सकें
पाई नेटवर्क (Pi Network) की विशेषताएं
पाई नेटवर्क आजकल काफी चर्चा में है और इसके पीछे इसके कुछ खास फीचर्स हैं जो इसे बाकी क्रिप्टोकरेंसी से अलग बनाते हैं
- पाई नेटवर्क को आप सिर्फ अपने मोबाइल से माइन कर सकते हैं इसके लिए किसी महंगे कंप्यूटर या हैवी सेटअप की जरूरत नहीं।
- इसमें अकाउंट बनाना और माइनिंग करना बिल्कुल फ्री है न कोई इन्वेस्टमेंट चाहिए न कोई फीस
- जितने ज़्यादा लोग आपसे जुड़ेंगे आपकी माइनिंग स्पीड उतनी तेज़ होगी इससे कमाई का मौका बढ़ जाता है।
- पाई नेटवर्क का अपना एक मार्केटप्लेस बनेगा, जहाँ आप सामान खरीद और बेच सकेंगे और पेमेंट पाई कोइंस में कर पाएंगे।
- आने वाले वक्त में पाई कॉइन्स को दूसरी क्रिप्टोकरेंसी और रुपये में भी एक्सचेंज किया जा सकेगा
इसका इंटरफेस इतना आसान है कि कोई भी इसे पहली बार में आराम से इस्तेमाल कर सकता है - दुनियाभर में इसके करोड़ों यूज़र्स हैं, जिससे इसका नेटवर्क दिन-ब-दिन मज़बूत होता जा रहा है
FAQs
प्रश्न – Pi Network क्या है?
उत्तर – ये एक मोबाइल से चलने वाली क्रिप्टोकरंसी माइनिंग ऐप है जो फ्री में Pi Coins कमाने का मौका देती है
प्रश्न – Pi Network कब लॉन्च हुआ था?
उत्तर – इसे 14 मार्च 2019 को ऑफिशियल रूप से लॉन्च किया गया था
प्रश्न – क्या Pi Network को इस्तेमाल करना फ्री है?
उत्तर – हाँ जनाब, इसमें न कोई चार्ज है और न ही कोई छुपा खर्च
प्रश्न – इसमें माइनिंग कैसे होती है?
उत्तर – हर 24 घंटे में ऐप खोलकर सिर्फ ‘माइन’ बटन दबाना होता है
प्रश्न – क्या माइनिंग करने से फोन स्लो या बैटरी खत्म होगी?
उत्तर – बिल्कुल नहीं, क्योंकि ये ऐप बैकग्राउंड में नहीं चलता
प्रश्न – Pi Coins की मौजूदा वैल्यू क्या है?
उत्तर – फिलहाल इसकी वैल्यू फिक्स नहीं है, एक्सचेंज लिस्टिंग के बाद तय होगी।
प्रश्न – Pi Network इंडिया में भी काम करता है?
उत्तर – जी हाँ, भारत में लाखों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं
प्रश्न – Pi Coins से पैसे कब निकाले जा सकते हैं?
उत्तर – जब Pi एक्सचेंज पर लिस्ट होगा, तब आप इन्हें बेच पाएंगे
प्रश्न – सिक्योरिटी सर्कल क्या होता है?
उत्तर – आपके रेफर किए भरोसेमंद लोगों का एक ग्रुप होता है, जिससे माइनिंग रेट बढ़ता है