अगर आप आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते है तो PGDCA एक बेहतरीन डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन और साइंस से जुड़ी उन्नत तकनीकों की गहरी समझ प्रदान करता है स्नातक पूरा करने के बाद कोई भी स्टूडेंट इस कोर्स को कर सकता है और सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट , डाटा बेस मैनेजमेंट जैसी स्किल्स सीख सकता है
Read Also –:Web Developer Kaise Bane
अगर आप PGDCA क्या है इसकी पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े
PGDCA Course Kya Hai
- प्रिय दोस्तों PGDCA केवल एक वर्ष का डिप्लोमा कोर्स होता है जो स्टूडेंट्स को कंप्यूटर साइंस और आईटी फिल्ड की गहरी समझ प्रदान करता है इसमें
- सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट
- डेटाबेस मैनेजमेंट
- वेब डिज़ाइनिंग
- साइबर सिक्योरिटी
- ग्राफिक्स डिज़ाइन
जैसी महत्वपूर्ण तकनीको को सिखाया जाता है यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो आईटी फिल्ड में करियर बनाना चाहते है या अपने कंप्यूटर स्किल्स को उन्नत करना चाहते है
इस कोर्स की खास बात यह है की यह कोर्स किसी भी विषय से स्नातक स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है यानी BA , B.Com या किसी भी अन्य डिग्री के बाद इसे किया जा सकता है PGDCA करने के बाद आप आईटी कम्पनियो , सरकारी संस्थानों , बैंकिंग सेक्टर और अन्य क्षेत्रो में अच्छी नौकरियो के लिए पात्र बन सकते है
Read Also -: प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी
PGDCA की फुल फॉर्म -: पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होती है और इस का हिंदी में अर्थ स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है
PGDCA कोर्स में कैसे लें अड्मिशन
PGDCA कोर्स में अड्मिशन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक पात्रताओं को पूरा करना होता है यह कोर्स आमतोर पर किसी भी स्ट्रीम से किया जा सकता है जैसा कि हम आपको बता चुके है PGDCA में अड्मिशन की प्रक्रिया कॉलिज या यूनिवर्सिटी के नियमो के आधार पर अलग अलग हो सकती है आमतोर पर इसमें दोनों तरीके शामिल होते है चाहे आप डायरेक्ट एडमिशन लें या फिर एंट्रेंस एग्जाम देकर एडमिशन ले दोनों तरीके सरल है
PGDCA में एडमिशन लेने की प्रक्रिया
- PGDCA के उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी कोर्स में स्नातक पास होना अनिवर्य है
- कॉलिज यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
- वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे इस फॉर्म को आप डायरेक्ट कॉलिज या यूनिवर्सिटी में जा कर ऑफलाइन भी भर सकते है
- अब आपको अपने अवश्य दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे जैसे मार्कशीट , आधार कार्ड , फोटो आदि अपलोड करे
- आवदेन के बाद कॉलिज मेरिट लिस्ट या प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर एडमिशन देता है
- चयन होने के बाद फीस जमा करें और एडमिशन कन्फर्म करें
- एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्लासेस ज्वाइन करें और अपनी आईटी स्किल्स को बेहतर बनाए
PGDCA की फीस कितनी होती है
प्रिय दोस्तों अगर आपने PGDCA में एडमिशन लेने के बारे में सोच लिया है तो इसकी फीस भी जान लेते है कि यह कितनी होती है PGDCA कोर्स की फीस कॉलिज और यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग अलग हो सकती है जैसे सरकारी संस्थानों में इसकी फीस कम होती है जो लगभग 5000 से 25000 तक हो सकती है इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों में यही फीस 30000 से 100000 तक हो सकती है कुछ प्रतिष्ठात संस्थान फैकल्टी के आधार पर अधिक फीस ले सकते है इसके अलावा कई कॉलेज EMI स्क्लोरशिप या फीस छूट जैसी सुविधा भी प्रदान करते है
PGDCA कोर्स की योग्यता
दोस्तों जैसा कि हम आपको बता चुके है कि PGDCA में एडमिशन के लिए उम्मीदवारो का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है कुछ संस्थान न्यूनतम 50% अंको की शैक्षणिक योग्यता भी मांग सकते है इसके अलावा बेसिक कंप्यूटर नॉलिज और आईटी सेक्टर में रूचि होना लाभदायक होता है
PGDCA कोर्स का सिलेबस
PGDCA कोर्स एक वर्ष का डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसमे दो समेस्टर होते है इस कोर्स में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग , वेब डेवलोपमेन्ट , डेटाबेस मैनेजमेंट , साइबर सिक्योरिटी और अन्य आईटी संबंधित विषयो को पढ़ाया जाता है हर यूनिवर्सिटी का सेलेबस थोड़ा अलग हो सकता है लकिन मुख्य विषय लगभग समान होते है
PGDCA कोर्स का सेमेस्टर वाइज़ सिलेबस
पहला सेमेस्टर
- कंप्यूटर फ़ण्डामेंटल्स और ऑपरेटिंग सिस्टम
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++
- डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
- वेब टेक्नोलॉजी
- कंप्यूटर नेटवर्क और साइबर सिक्योरिटी
- प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क
दूसरा सेमेस्टर
- जावा और एडवांस्ड प्रोग्रामिंग
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और डाटा स्ट्रक्चर
- क्लाउड कंप्यूटिंग और बिग डाटा
- डिजिटल मार्किटिंग और ई कॉमर्स
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और टैली
- मेजर प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप
दोस्तों अगर आप आईटी सेक्टर में करियर बनाना चाहते है तो PGDCA का यह सिलेबस आपको आधुनिक तकनीको में एक्सपर्ट बना सकता है
PGDCA की सैलरी
PGDCA करने के बाद शुरुआती सेलरी 2 लाख से 5 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है जो अनुभव बढ़ने के साथ 6 लाख से 12 लाख तक जा सकती है सरकारी जॉब में फिक्स सेलरी होती है जबकि प्राइवेट सेक्टर में स्किल्स और जॉब प्रोफाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है सॉफ्टवेयर डेवलपर , डाटा एनालिस्ट जैसे पदों पर अच्छे पैकेज मिलते है फ्रीलॉन्सिंग और स्टार्टअप के माध्यम से भी असीमित कमाई के अवसर उपलब्ध है
PGDCA कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब्स
PGDCA कोर्स करने के बाद आपके लिए अन्य जॉब्स ऑफर्स खुल जाते है जिनके माध्यम से आप अच्छी इनकम बना सकते
- सॉफ्टवेयर डेवलपर
- वेब डिज़ाइन और डेवलपर
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- आईटी सपोर्ट इंजीनियर
- सिस्टम एनालिस्ट
- साइबर सिक्योरिटी
- डाटा इंट्री ऑपरेटर
- टेक्निकल कंसलटेंट
- डिजिटल मार्केटिंग
- फ्रीलांसर एंड आईटी स्टार्टअप
PGDCA कोर्स करने के बाद आपके लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टरों में जॉब के बेहतरीन अवसर मिल सकते है
PGDCA कोर्स करने के लिए मुख्य कॉलेज
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
- जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
- भारतीय विद्या भवन
- पंजाबी यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी और राजस्थान
अगर आप डिस्टेंस लर्निंग या ऑनलाइन मोड से करना चाहते है तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटी भी एक अच्छा विकल्प हो सकती है
PGDCA कोर्स के लाभ
- यह कोर्स आपको आईटी और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में जॉब के बेहतरीन अवसर देता है
- इस कोर्स में आप केवल आप एक साल में कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण स्किल्स सीख सकते है
- PGDCA करने के बाद बैंक , रेलवे ,सरकारी कार्यालयों और आईटी कंपनियो में नौकरी के अवसर मिलते है
- इस कोर्स से आप वेब डिज़ाइन ऐप डेवलोपमेन्ट और डिजिटल मार्किटिंग में फ्रीलॉन्सिंग कर सकते है या अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है
- इस कोर्स के बाद शुरूआती सेलरी 2 से 5 लाख हो सकती है जो अनुभव बढ़ने के साथ और ज़्यादा हो सकती है
Read Also -:हैकर कैसे बने मोबाइल से
FAQs
प्रश्न – PGDCA किसके लिए लाभदायक है ?
उत्तर – PGDCA उन स्टूडेंट्स के लिए लाभदायक है जो आईटी सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट या सरकारी नौकरी में जाना चाहते है
प्रश्न – क्या PGDCA केवल साइंस स्ट्रीम वालो के लिए है ?
उत्तर – नहीं किसी भी स्ट्रीम का ग्रेजुएट स्टूडेंट यह कोर्स कर सकता है
प्रश्न – क्या PGDCA कोर्स के बाद बैंकिंग सेक्टर में नौकरी मिल सकती है ?
उत्तर – हाँ कोई बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में आईटी और डाटा मैनेजमेंट से जुड़े पदों के लिए PGDCA धारको की मांग होती है
प्रश्न – क्या PGDCA कोर्स के बाद विदेश में जॉब मिल सकती है ?
उत्तर – हाँ अगर आपके पास अच्छी प्रोगरामिंग और आईटी स्किल्स है तो आप विदेश में भी नौकरी के अवसर तलाश कर सकते है
प्रश्न – PGDCA करने के बाद क्या खुद का ऐप या सॉफ्टवेयर बना सकते है ?
हाँ अगर आप के पास प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलोपमेन्ट की अच्छी समझ है तो आप खुद का ऐप या सॉफ्टवेयर बना सकते है