पढ़ाई में मन कैसे लगाएं | पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लग रहा है तो करिए ये 6 तरीको का उपयोग

प्रिय दोस्तों क्या आपका पढ़ाई के दौरान ध्यान कहीं और चला जाता है जैसे किताब खोलते ही नींद आने लगती है तो कभी मोबाइल या सोशल मीडिया का ख्याल आ जाता है की बात तो घंटा पढ़ाई के बाद भी याद नहीं रहता कि हमने क्या पढ़ा था यह समस्या केवल आपके साथ नहीं है बल्कि हजारों छात्रों को इसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसलिए पढ़ाई में मन लगाने के लिए केवल ज्यादा घंटे पढ़ना ही जरूरी नहीं है बल्कि सही तरीके से पढ़ना अधिक महत्वपूर्ण है

यह भी पढ़े :-12th Ke Baad Kya Kare

अगर आप चाहते हैं की पढ़ाई हमें भेजना लगी है बल्कि हम उसे इंजॉय करें और जो भी पढ़े वह लंबे समय तक याद रहे तो आपको अपनी पढ़ने की आदतों में कुछ बदलाव करना होगा इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ आसान तरीके लाए हैं जो आपको पढ़ाई में मन लगाने में मदद करेंगे और बेहतरीन रिजल्ट दिलाएंगे तो आईए जानते हैं की Padhai Me Man Kaise Lagaye और इसे अपनी आदत कैसे बनाएं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें

पढ़ाई में मन न लगने का कारण क्या है ?

Padhai Me Man Kaise Lagaye-:पढ़ाई में मन ना लगा यह तो एक आम समस्या है जिससे कई छात्र परेशान होते हैं कभी किताबें खोलते ही आलस आ जाता है तो कभी दिमाग इधर उधर की चीजों में लगने लगता है कई बार पढ़ाई करने की इच्छा तो होती है लेकिन ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता इसका सबसे बड़ा कारण गलत पढ़ाई की आदत है और आसपास का माल जो हमें फोकस करने से रोकता है अगर आपको भी पढ़ाई में मन लगने में दिक्कत होती है तो पहले यह समझना आवश्यक है कि ऐसा क्यों हो रहा है नीचे कुछ मुख्य कारण दिए गए हैं जो पढ़ाई में बदल डाल सकते हैं इसलिए इन कारणों से अवश्य बचे

कारण

  • पढ़ाई से मन भटकने का कारण मोबाइल ,सोशल मीडिया ,टीवी ,गेम्स बनते हैं
  • बिना प्लानिंग और स्ट्रेटजी के पढ़ने से दिमाग जल्दी थक जाता है
  • लगातार ध्यान ना लगाने से पढ़ाई उबाऊ लगने लगती है
  • शोरगुल भारी जगह पर पढ़ाई करने से ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है
  • सही खान पान नींद और एक्सरसाइज ना होने से दिमाग सुस्त हो जाता है
  • अगर विषय में दिलचस्पी न हो तो मन लगाना और भी कठिन हो जाता है
  • कुछ छात्र ज्यादा चिंता और डर के कारण पढ़ाई से बचने लगते हैं

अगर आप उपरोक्त दिए गए सभी कारणों को अच्छी तरीके से समझ लेंगे तो सही समाधान अपना कर पढ़ाई में मन लगाना आसान हो जाएगा अगले सेशन में हम आपको पढ़ाई में मन लगने के असरदार तरीके बताएंगे जिससे आप बेहतर फॉक्स के साथ पढ़ाई कर सकेंगे और अपनी सफलता को प्राप्त कर सके

यह भी पढ़े :-डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी

Padhai Me Man Kaise Lagaye

सुबह जल्दी उठे

क्या आप जानते हैं कि सुबह जल्दी उठने के कितने फायदे हैं सुबह जल्दी उठने से न केवल आपका दिमाग तरो ताजा रहता है बल्कि ध्यान केंद्रित करना भी आसान हो जाता है जब आप सुबह जल्दी उठते हैं तो आपके पास पूरे दिन के लिए ज्यादा समय होता है और आपको अपनी पढ़ाई के लिए एक शांत माहोल भी मिलता है
सुबह का समय इसलिए बेहतर होता है क्योंकि सुबह में कोई डिस्ट्रक्शन नहीं होता दिमाग फ्रेश रहता है और चीज जल्दी याद होती है अगर आप देर तक सोते रहते हैं तो पढ़ाई के लिए कम समय बचता है और आलस भी बढ़ जाता है इसलिए अगर आप पढ़ाई में मन लगाना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठने की आदत डाले

सुबह जल्दी कैसे उठे
  • रात को जल सोने की आदत डालें कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद ले
  • सोने से पहले मोबाइल का उपयोग न करें इससे नींद अच्छी आएगी
  • सुबह का अलार्म लगाए और अलार्म बंद करने के बाद दोबारा ना सोए
  • सुबह उठते ही फ्रेश होकर हल्की एक्सरसाइज या योगा करें जिससे दिमाग एक्टिव रहेगा
  • अपना पढ़ाई का शेड्यूल पहले से तय करें ताकि सुबह उठने का एक ठोस कारण हो

अगर आप सुबह जल्दी उठने की स्ट्रैटेजी को अपना लोगे तो आपकी पढ़ाई की प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और धीरे धीरे पढ़ाई में मन लगने लगेगा यह एक बेहतरीन तरीका है पढ़ाई में मन लगाने का

यह भी पढ़े :-प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी

पढ़ाई में ध्यान लगाने का सही तरीके

Padhai Me Man Kaise Lagaye? पढ़ाई में मन लगाने के सही तरीके इस प्रकार है

1. अपना एक लक्ष्य बनाए

क्या आपने कभी सोचा है कि जब कोई तीर दास तीर चलता है तो उसका पहला काम क्या होता है वह सबसे पहले अपना निशाना तय करता है अगर उसके पास कोई लक्ष्य नहीं होगा तो तीर इधर उधर भटकता रहेगा यही नियम पढ़ाई पर भी लागू होता है अगर आपका कोई स्पष्ट लक्ष्य नहीं है तो आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा और आप बार बार भटकते रहेंगे लक्ष्य बनाना इसलिए अवश्य है क्योंकि यह आपको एक स्पष्ट दिशा देता है और आपकी मोटिवेशन को बनाए रखाता है जब आपको पता होगा कि आप किसके लिए पढ़ रहे हैं तो पड़ेगा हर मिनट आपके लिए मायने रहेगा

कैसे बनाए एक सही लक्ष्य
  • छोटे छोटे लक्ष्य बनाए बड़े सपनों को हकीकत बनाएं
  • अपने लक्ष्य को लिखे ताकि फॉक्स बना रहे
  • स्मार्ट गोल अपनाए ताकि पढ़ाई को सही दिशा मिले
  • अपने लक्ष्य को याद रखे जिससे मोटिवेशन बना रहेगा
  • बड़े लक्ष्य को छोटे हिस्सों में बाटे जिससे उन्हे पाना आसान हो

जब आप पढ़ाई को एक लक्ष्य के साथ करेंगे तो न केवल आपका मन लगेगा बल्कि आपको पढ़ाई से संतुष्टि भी मिलेगी यह एक सफलता पूर्वक तरीका है पढ़ाई में मन लगाने का

Read Also :Web Developer Kaise Bane

2.मन को एकत्रित रखें

पढ़ाई के दौरान अगर आपका मन भटक जाता है तो यह सबसे बड़ी रुकावट बन सकता है ध्यान केंद्रित रखना आवश्यक है क्योंकि बिना फॉक्स के पढ़ाई केवल समय की बर्बादी होगी जब आप पूरे मन से किसी विषय को पढ़ते हैं तो उसे समझने और याद रखना आसान हो जाता है लेकिन अगर बार बार आपका ध्यान मोबाइल,सोशल मीडिया या दूसरी चीजों की तरफ चला जाता है तो पढ़ाई में मन नहीं लगेगा

मन को एकत्रित रखने के आसान टिप्स
  • पढ़ाई के समय मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाएं
  • मल्टी टास्किंग से बचे और पूरी एकाग्रता से पढ़ें
  • हर 40 से 50 मिनट की पढ़ाई के बाद 5 से 10 मिनट का ब्रेक ले इससे ध्यान बना रहेगा
  • रोजाना 10 से 15 मिनट मेडिटेशन करने से फोकस बढ़ता है
  • शोर शराब से दूर एक ऐसी जगह चुने जहां पढ़ाई में ध्यान लगा रहे

अगर आप अपने मन को एकत्रित रखना सीख लेंगे तो पढ़ाई में मन लगाना आसान हो जाएगा यह एक अच्छा तरीका है पढ़ाई में मन लगाने का

3.पढ़ाई से अलग भी कोई एक्टिविटी करे

लगातार पढ़ाई करने से कभी-कभी दिमाग भारी और बोरियत भरी महसूस होती है अगर आप बिना ब्रेक के लिए लगातार पढ़ते रहते हैं तो नहीं कोई मजा आएगा और नहीं आप चीजों को अच्छे से समझ पाओगे लेकिन पढ़ाई के साथ साथ अन्य एक्टिविटी करना भी आवश्यक है ताकि आपका दिमाग तरोताज़ा रहे और पढ़ाई में मन लगे

Read Also :Graphic Designer Kaise Bane

पढ़ाई के साथ कौन सी एक्टिविटी करें
  • थोड़ी एक्सरसाइज या योगा करें जिससे दिमाग एक्टिव और एनर्जी से भरा रहेगा
  • अपना पसंदीदा शोक अपनाए जैसे पेंटिंग ,म्यूजिक ,डांस ,या किताब पढ़ना
  • सुबह शाम में टहले जिससे माइंड फ्रेश होगा
  • दोस्तों या परिवार से बात करें बातचीत करने से स्ट्रेस कम होता है
  • बैडमिंटन ,क्रिकेट या कोई भी आउटडोर गेम खेलें

जब आप पढ़ाई और बाकी एक्टिविटीज के बीच संतुलित बनाएंगे तो पढ़ाई में भी ज्यादा मन लगेगा और आपका दिमाग पहले से ज्यादा तेज़ और एक्टिव रहेगा

4. मोटीवेशनल या सेल्फ हेल्प बुक्स पढ़े

हमारे दिमाग में जो चलता है वही हमारी जिंदगी में दिखता है अगर आप खुद को मोटिवेट और पॉजिटिव रखना चाहते हैं तो मोटिवेशनल सेल्फ हेल्प बुक पढ़ने की आदत डालें यह किताबें न केवल आपको नए आइडियाज देती है बल्कि आपकी सोच को भी मजबूत बनाती है जिससे आप पढ़ाई में ज्यादा फोकस कर पाते है

मोटिवेशनल बुक्स पढ़ने के लाभ
  • सक्सेसफुल लोगों की कहानी आपको प्रेरित करती है
  • आप सीखते हैं कि समय कैसे मैनेज करें
  • पढ़ाई के स्ट्रैंस से राहत मिलती है
  • आप खुद को ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकते हैं
  • जब आप दूसरों की सफलता पढ़ते हैं तो खुद भी मेहनत करने का मन करता है
कुछ बेहतरीन मोटिवेशनल बुक्स

अगर आप पूरे दिन 10 से 15 मिनट भी कोई मोटिवेशनल पढ़ते हैं तो आपकी सोच और पढ़ाई का तरीका पूरी तरह से बदल सकता है याद रखें एक अच्छी किताब आपके दिमाग का सबसे अच्छा दोस्त होती है

5. एक निश्चित टाइम टेबल के पीछे मत भागे

अक्सर लोग पढ़ाई के लिए करंट टाइम टेबल बनाते हैं और सोचते हैं कि इसे फॉलो करने से सफल हो जाएंगे लेकिन सच्चाई है कि हर किसी की अपनी एक अलग पढ़ाई की स्पीड और तरीका होता है अगर आप एक सख्त टाइम टेबल के पीछे भागेंगे तो यह आपको बढ़ सकता है और प्रेशर महसूस होने लगेगा इसलिए फ्लैक्सिबल टाइम टेबल बना है जो आपकी पढ़ाई की जरूरत के हिसाब से एडजस्ट हो सके

लचीले टाइम टेबल से क्या होगा
  • सख्त शेडयूल से खुद पर दबाव नहीं बनेगा
  • जब आप थकान महसूस करेंगे तो ब्रेक ले सकेंगे
  • मन से पढ़ने पर चीज जल्दी समझ में आती है
  • अचानक आने वाले जरूरी कामों को भी मैनेज कर सकते हैं
  • जब जाकर पढ़ाई जबरदस्ती नहीं बल्कि रुचि के साथ होगी
कैसे बनाए फ्लेक्सिबल टाइम टेबल
  • पढ़ाई के लिए फिक्स समय रखने की जगह टास्क बेस्ट शेड्यूल बनाए
  • हर दिन जरूरी टॉपिक पर ध्यान दे बजाए घंटे के हिसाब से बढ़ने के
  • ब्रेक को नजर अंदाज न करें दिमाग को रिफ्रेश करना जरूरी है
  • अगर किसी समय पढ़ाई का मन नहीं कर रहा तो किसी और प्रोडक्टिव चीज में वक्त लगाए
  • रोज़ के शेड्यूल को जरूरत के हिसाब से थोड़ा एडजस्ट करें लेकिन लर्निंग का फ्लो बनाए रखें

याद रखें टाइम टेबल आपकी सुविधा के लिए है ना कि आपको बांधने के लिए जब आप खुद को समझ कर फ्लैक्सिबल रूटिंग बनाएंगे तो पढ़ाई में मन लगाना आसान हो जाएगा

6.सही संगत सही सफलता

आपकी संगत आपकी सफलता की दिशा तय करती है अगर आपके दोस्त पहनती और सकारात्मक सोच वाले हैं तो आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे लेकिन अगर आपके कुछ दोस्त हर वक्त मस्ती समय बर्बाद करने और पढ़ाई से दूर रहने की बातें करते हैं तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए

क्यों अवश्य है सही दोस्तों का चुनाव
  • जो लोग पढ़ाई को मजाक समझते हैं वह आपको भी मटका सकते हैं
  • मेहनती और लक्ष्य प्रेरित लोग आपको भी प्रेरित करेंगे
  • आप बेकार कीगप्पबाज़ी और मोबाइल पर समय खराब करने से बचेंगे
  • सही दोस्त आपके साथ पढ़ाई में हेल्प कर सकते हैं
  • नेगेटिव लोगों से दूर रहकर आप स्ट्रेस फ्री रहेंगे
किन दोस्तों से बनानी चाहिए दूरी
  • जो पढ़ाई को गंभीरता से नहीं लेते हैं और आपको भी लापरवाह बनने को कहते हैं
  • जो हर वक्त मोबाइल, गेम्स या सोशल मीडिया में लगे रहते हैं
  • जो आपके सपनों और मेहनत का मजाक उड़ाते हैं
  • जो आपको गलत आदतों की तरफ ले जाते हैं

याद रखें दोस्ती जरूरी है लेकिन सही दोस्तों का चुनाव और भी जरूरी है अगर आप सफलता चाहते हैं तो ऐसे लोगों के साथ रहे जो आपको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें ना कि पीछे खींचे

निष्कर्ष

पढ़ाई में मन लगना मुश्किल हो सकता है लेकिन सही आदत इसे आसान बना सकती है लक्ष्य निर्धारित करें सही टाइम टेबल बनाएं और खुद को प्रेरित करें पढ़ाई के साथ साथ ब्रेक लेना और सही संगत रखना भी जरूरी है मोटिवेशनल बुक्स पढ़े और खुद को सकारात्मक माहोल में रखें हर दिन थोड़ा थोड़ा सुधार आपको बड़ी सफलता दिला सकता है याद रखें मेहनत और स्मार्ट रणनीति से ही आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं

Leave a Comment