Internet Data Transfer Kaise Kare :- आज कल इंटरनेट हर किसी इंसान की ज़रूरत बन चुका है कभी कभी इंटरनेट की ज़रूरत बढ़ने पर हमें अपने मोबाइल का डेटा किसी और के मोबाइल में ट्रांसफर करना पड़ता है हालाकि आज के सस्ते डेटा प्लान्स के कारण लोग इसे प्राथमिकता नहीं देते है लकिन कई बार डेटा शेयर करना ही बेहतर विकल्प होता है डेटा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया आपरेटर और उनकी पॉलिस पर निर्भर करती है हलाकि यह प्रक्रिया आसान है और जब आपको अर्जेन्ट ज़रूरत हो वर्तमान में Airtel , Jio ,Vi और अन्य ऑपरेटर्स अपने यूज़रस को एक ही नेटवर्क के अंदर डेटा ट्रांसफर की सुविधा देते है इसके लिए आप Airtel Thanks App या Jio App का इस्तेमाल कर सकते है साथ ही इस सेवा का उपयोग करने के लिए आप ऑपरेटर द्वारा दिए गए USSD कोड ऐप या SMS का इस्तेमाल कर सकते है तो दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि Mobile Data Share kaise Kare तो इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़े
Internet Data Transfer Kaise Kare
पहले के समय में इंटरनेट पैक महंगे हुआ करते थे और 100 MB डेटा भी बहुत कीमती हुआ करता था उस समय Airtel Vodafone और अन्य ऑपरेटर्स डेटा ट्रांसफर की सुविधा देता थे जिससे लोग आसानी से एक SIM से दूसरे SIM में इंटरनेट भेज सकते थे इसके लिए USSD कोड या SMS का इस्तेमाल किया जाता था जिओ के आने के बाद इंटरनेट के दाम इतने काम हो गए है कि हर कोई अपना डेटा पैक रिचार्ज करवा सकता है आज कल लोग 1.5 GB डेटा तक इस्तेमाल कर रहे है जिससे डेटा ट्रांसफर की ज़रूरत कम हो गई है फिर भी अगर अर्जेन्ट में डेटा ट्रांसफर करना हो तो कुछ ऑपरेटर्स अभी भी यह सुविधा देते है इसके लिए आपको अपना नंबर रजिस्टर करके दिए गए कोड या ऐप का उपयोग करना होगा डेटा ट्रांसफर करने की कुछ टिप्स नीचे भी दी गई है
Airtel to Airtel इंटरनेट डेटा कैसे ट्रांसफर करें
एयरटेल अपने कस्टूमर्स को इंटरनेट डेटा ट्रांसफर करने का मौका देता है जिस मोके की मदद से आप अपनी दोस्तों या परिवार वालो को डेटा आसानी से शेयर कर सकते है इसलिए इस मौके से फायदा उठाने के लिए आपको अपने Airtel नंबर को रजिस्टर करना होगा और दिए गए USSD कोड का उपयोग करना होगा
यह भी पढ़े :- Hacker Kaise Bane
डेटा ट्रांसफर करने के स्टेप
- सबसे पहले अपने नंबर को एयरटेल की ऑफिशयल वेबसइट या Airtel Thinks App पर रजिस्टर करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद अआप्का नंबर देता शेरिंग के लिए तैयर हो जाएगा
- USSD CODE का उपयोग करें
- 10 MB शेयर करने के लिए *141*712 *11*दोस्त का Airtel नंबर # डाइल करें
- 25 MB शेयर करने के लिए *141*712*9*अपने दोस्त का Airtel नंबर #डाइल करें
- 60 MB शेयर करने के लिए *141*712*4*अपने दोस्त का Airtel नंबर #डाइल करें
- इंस्ट्रक्शन फॉलो करें
- Code डाइल करने के बाद स्क्रीन पर दिखने वाले निर्देशकों को फॉलो करें
- आपका Data कुछ ही देर मे ट्रांसफर हो जाएगा
शर्ते
- डेटा ट्रांसफर करने के लिए 1 से 3 रुपय की मामूली फीस लगेगी
- यह फीचर सिर Airtel से Airtel में काम करेंगा
- Airtel Data ट्रांसफर की खास बाते
- जब किसी को तुरंत इंटरनेट की ज़रूरत हो तो यह एक आसान तरीका है
- एयरटेल छोटे डेटा पैक 10 ,25 ,60 MB ट्रांसफर करने की सुविधा देता है
- एयरटेल सेवा बेहद अच्छी है कयोकि ट्रांजैक्शन फीस बहुत कम है
Idea to Idea डेटा ट्रांसफर करें
Idea to Idea डेटा ट्रांसफर करना एक तेज़ और आसान प्रक्रिया है अगर आपके दोस्त या परिवार के सदस्य को तुरंत इंटरनेट की ज़रूरत हो तो आप यह सेवा इस्तेमाल कर सकते है
Step by Step समझे
- नंबर रजिस्टर करें
- सबसे पहले आईडिया की ऑफिशियल वेबसाइट या आईडिया ऐप पर अपना नंबर रजिस्टर करें
- रजिस्ट्रेशन के बाद आप डेटा शेयरिंग के लिए तैयार हो जाएगे
- USSD Code डाइल करें
- अपने मोबाइल से *121 *121# डाइल करें
- स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से आप जितना डेटा शियर करना चाहते है उसे चुने
- अब उस नंबर को इंटर करें जिस पर आप डेटा भेजना चाहते है
- इंस्ट्रक्शन फॉलो करें
- दिए गए निर्देशों को फॉलो करे
- कुछ ही देर में आपका डेटा ट्रांसफर हो जाएगा
लाभ
- केवल एक USSD Code डायल करके डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है
- तुरंत इंटरनेट की ज़रूरत पड़ने पर यह सुविधा बेहद उपयोगी है
- आपको केवल 1 से 3 रूपए तक का सर्विस चार्ज देना होगा
- आईडिया का यह फीचर एक तेज़ और भरोसेमंद तरीका है जिससे आप किसी की भी इंटरनेट की ज़रूरत को पूरा कर सकते है code डाइल करें इंस्ट्रक्शन फॉलो करें और मिंटो मैं अपना डेटा शियर करें
Reliance to Reliance डेटा ट्रांसफर करें
Reliance to Reliance डेटा ट्रांसफर करना बेहद आसान है जिसके कुछ स्टेप नीचे दिए गए है
- USSD Code डायल करें यानी अपने मोबाइल में *312*3# डाइल करें
- स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त डेटा पैक चुने
- जिस वयक्ति को डेटा भेजना है उसका Reliance नंबर ऐड करें
- निर्देशों का पालन करे और आपका डेटा ट्रांसफर हो जाएगा
- डेटा ट्रांसफर ट्रांसफर कुछ महत्वपूर्ण बातयह सुविधा केवल Reliance यूजर के बीच ही उपलब्ध हैयह सुविधा सभी जगह उपलब्ध नहीं है इसलिए पहले सुनिश्चित करे कि ये आपके क्षेत्र में है या नहीं
- डेटा ट्रांसफर करने पर 1 से 3 रूपए का चार्ज होगा
लाभ
- तुरंत अवश्यकता पड़ने पर यह सुविधा बेहद उपयोगी है
- इसमे किसी ऐप या वेबसइट की आवश्यकता नहीं है केवल कोड डाइल करके डेटा ट्रांसफर कर सकते है
- सस्ता होने के साथ अच्छा भी है
Jio to Jio डेटा ट्रांसफर
भले ही जिओ ने अभी तक डेटा ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध नहीं की लकिन सभी यूजर यह जानना चाहते है कि Jio to Jio डेटा ट्रांसफर कैसे किया जाए हलाकि यह जानकर आपको थोड़ा अफसोस हो सकता है कि अभी तक जिओ ने ऐसे कोई सेवा लॉन्च नहीं की है जिससे आप अपना डेटा दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर सके लकिन इसके बदले जिओ ने कम दाम वाले डेटा पैक लॉन्च किए है जिसकी मदद से आप हॉटस्पॉट का उपयोग करके ज़रूरत मन्दो के साथ डेटा शेयर कर सकते है उम्मीद है कि भविष्य में जिओ डेटा ट्रांसफर से जुड़ी सेवाए लाएगा जिससे लोगो और आसानी होगी
Vodafone to Vodafone डेटा ट्रांसफर करें
वोडाफोन और आईडिया के विलय के बाद Vi ने डेटा प्रक्रिया को आसान बना दिया है अगर आप Vodafone to Vodafone डेटा ट्रांसफर करना चाहते है तो आप यह कोड डाइल करें *121*121# या vi डेटा कोड डाइल करें कोड डाइल करने के बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करे डेटा ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही सेकंड में दूसरे वोडाफोन नंबर पर पहुंच जाएगा याद रखे ये सुविधा सिर्फ vi नेटवर्क के भीतर ही काम करती है और इसके लिए 1 से 3 रुपय का चार्ज लग सकता है अगर किसी को तुरंत इंटरनेट की आवशयकता होती है तो यह आसान और तेज़ तरीका है उनकी मदद करने का अगर USSD कोड किसी वजहा से काम नहीं करता तो आप Vi कस्टूमर केयर से सम्पर्क कर सकते है
Aircel to Aircel डेटा ट्रांसफर करें
अगर आप Aircel to Aircel डेटा ट्रांसफर करना चाहते है तो यह प्रोसेस बेहद आसान है सबसे पहले आपको यह करने है कि अपने Aircel नंबर से *121*776#डाइल करें इसके बाद उस नंबर को दर्ज करे जिस नंबर पर डेटा ट्रांसफर करना है स्क्रीन पर आए हुए निर्देशों का पालन करे इसके बाद डेटा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा यह बात याद रखे यह सेवा सिर्फ Aircel नेटवर्क के ही भीतर उपलब्ध है और इसके लिए कुछ थोड़ा सर्विस चार्ज लिया जा सकता है अगर ये कोड काम नहीं करता तो आप Aircel कस्टूमर केयर से सम्पर्क कर सकते है और बाकी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है
BSNL to BSNL डेटा ट्रांसफर करें
अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल कर रहे है और BSNL to BSNL डेटा ट्रांसफर करना चाहते है तो यह अभी उपलब्ध नहीं है क्योकि BSNL ने अभी तक कोई डेटा ट्रांसफर की सेवा अपने यूजर के लिए लॉन्च नहीं की है हलाकि BSNL ऐसी सेवा लॉन्च कर सकता है इसकी वजह यह है कि BSNL समय समय पर अपनी सेवा अपडेट करता रहता है हो सकता भविष्य में BSNL डेटा ट्रांसफर की सुविधा भी शुरू कर दे और अधिक जानकारी के लिए आप BSNL की ऑफिशियल वेबसइट पर जा सकते है
TATA DOCOMO to TATA DOCOMO डेटा ट्रांसफर करें
अगर आप TATA DOCOMO का नंबर इस्तेमाल कर रहे है तो आप जान ले TATA DOCOMO में डेटा ट्रांसफर सेवा उपलब्ध नहीं है इस कम्पनी ने अभी तक ऐसी कोई सेवा लॉन्च नहीं की है महत्वपूर्ण आवश्यकता पड़ने पर आप होटस्पोर्ट शियर कर सकते है या तुरंत रिचार्ज कर कर अपनी आवश्यकता पूरी कर सकते है नई अपडेट देखने के लिए TATA DOCOMO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते है
Jio fiber द्वारा डेटा ट्रांसफर करें
Jio fiber द्वारा आप डेटा ट्रांसफर नहीं कर सकते कयोकि अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है लकिन आप wifi होटस्पोर्ट बना कर डेटा शियर कर सकते है जिओ फाइबर के यूजर आपस मैं पासवर्ड शेयर कर सकते है और LAN केबल के माध्यम से भी डेटा शियर किया जा सकता है इसके अलावा आप Jio fiber की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है