Graphic Designer Kaise Bane |काम, कोर्स, जॉब, सैलरी जाने पूरी प्रक्रिया

आज के डिजिटल युग में क्रिएटिव करियर बनाने के कई अवसर उपलब्ध है और ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग उनमे से एक बेहतरीन विकल्प है अगर आपको डिज़ाइन में रूचि है तो यह फिल्ड आपके लिए शानदर हो सकती है ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग की मांग डिजिटल मार्किटिंग और वेब डिज़ाइनिंग में ताज़ी से बढ़ रही है सही स्किल्स और कोर्स के साथ आप इस फील्ड में सफल करियर बना सकते है आइए जानते है कि ग्राफिक डिज़ाइनर कैसे बने इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े

Read Also :Web Developer Kaise Bane

ग्राफिक डिज़ाइनिंग क्या है ?

प्रिय दोस्तों ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग एक दृश्य संचार कला है जिसमे टैक्ट्स , इमेज और रंगो का उपयोग करके आकर्षण और प्रभावशाली विज़ुअल्स बनाए जाते है इसका उद्देश्य किसी भी जानकारी या ब्रांड को रचनात्मक और पेशेवर तरीके से प्रस्तुत करना होता है यह विज्ञापन , सोशल मीडिया , वेबसाइट ,लोगो और ब्रोशर डिज़ाइनिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है डिज़ाइनिंग करने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है जैसे फोटोशॉप ,Canva आदि

Read Also -: प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी

ग्राफ़िक डिज़ाइनर कोन होता है

दोस्तों अब बात करते है ग्राफ़िक डिज़ाइनर की यह कोन होते है तो आपको हम बतादें ग्राफ़िक डिज़ाइनर क्रिएटिव प्रोफेशनल्स होते है जो डिज़ाइन सॉफ्टवेयर और विज़ुअल स्टोरीटेलिंग का उपयोग करके ब्रांडिंग और मार्किटिंग कंटेंट तैयार करते है एक कौशल ग्राफ़िक डिज़ाइनर रंग संयोजन , टाइपोग्राफी और लैआउट डिज़ाइनिंग की अच्छी समझ रखता है ग्राफ़िक डिज़ाइनर का मुख्य उद्देश्य डिज़ाइन को यूजर फ्रैंडली और प्रभावी बनाना है

ग्राफ़िक डिज़ाइनर का मुख्य कार्य

एक अच्छे डिज़ाइनर का मुख्य कार्य विज़ुअल कम्युनिकेशन को प्रभावी और आकर्षण बनाना होता है वह रचनात्मकता और टेक्नोलॉजी का उपयोग करके विभिन्न डिज़ाइन तैयार करता है जैसे

  • कंपनियो के लिए यूनिक और प्रोफेशनल लोगो बनाना
  • इंस्टाग्राम , फेसबुक , यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म के लिए पोस्ट और बैनर डिज़ाइन करना
  • यूजर फ्रैंडली इंटरफ़ेस और आकर्षण वेब पेज तैयार करना
  • ब्रोशर , बिज़नेस कार्ड , फ्लायर्स और प्रज़ेंटेशन स्लाइड्स बनाना
  • ऑनलाइन और प्रिंट मीडिया के लिए बैनर , पोस्ट और एडवर्टाइस्मेंट तैयार करना
  • एनिमेटेड वीडियो , GIF बनाना
  • प्रोडक्ट की पैकेजिंक को क्रिएटिव और ब्रांड आइडेंटिटी अनुसार डिज़ाइन करना

graphic designer kaise bane

प्रिय दोस्तों अब बात करते है कि ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने अगर आप एक प्रोफेशनल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना चाहते है तो आपको सही टर्निंग और प्रैक्टिस की आवश्यकता होगी इसलिए दोस्तों हम आपको नीची स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे है जिससे आप एक सफल ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन सकते है

Read Also -:हैकर कैसे बने मोबाइल से

1.ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग की बुनयादी कौशल प्राप्त करें

ग्राफ़िक डिज़ाइन केवल तस्वीर बनाने का काम नहीं है बल्कि इसमें विज़ुअल कम्युनिकेशन और क्रिएटिविटी अधिक मायने रखती है एक अच्छे डिज़ाइनर के लिए रंग संयोजन , टाइपोग्राफी , लैआउट डिज़ाइन और ब्रांडिंग की समझ अवश्य होती है

कैसे सीखे

  • ऑनलाइन यूट्यूब पर जा कर आप बहुत सरे फ्री टयूटोरियल के माध्यम से आप इसे सीख सकते है
  • डिज़ाइनिंग से जुड़ी वेबसाइट और आर्टिकल पढ़कर नई जानकारी ले
  • सोशल मीडिया , विज्ञापन , वेबसाइट और पोस्टर्स को ध्यान से देखे कि उनमे क्या खास है
2.डिज़ाइन सॉफ्टवेयर सीखे

प्रिय आपको एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के लिए प्रोफेशनल टूल्स की जानकारी होनी चाहिए क्योकि हर टूल का अपना एक अलग काम होता है

टूल्स नामउपयोग
Adobe Photoshop इमेज एडिटिंग और डिजिटल आर्ट बनाने के लिए
Adobe illustrator वेक्टर आर्ट , लोगो और आइकन डिज़ाइन करने के लिए
Canva and Corel DRAWसोशल मीडिया पोस्ट और प्रिंट डिज़ाइन के लिए
Figma and Adobe XDवेबसाइट और ऐप डिज़ाइन केलिए

इनको कैसे सीखे

  • अब बात करते हे कैसे इन टूल्स को सीखे तो Udemy और Coursera जैसी वेबसाइट से टयूटोरियल देख कर आप इन टूल्स को सीख सकते है
  • या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करके खुद से प्रैक्टिस करें
  • हर टूल को बुनयादी तोर पर समझ कर छोटे छोटे प्रोजेक्ट्स बनाए
3.ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्स चुनें

एक अच्छा ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग कोर्स आपके कौशल को निखारने और आपको प्रोफेशनल लेवल तक पहुचाने में मदद करता है इसलिए कोर्स चुनते समय यह अवश्य देखे कि उसमे प्रैक्टिकल असाइनमेंट और रियल वर्ल्ड प्रोजेक्ट्स शामिल हो ऑफलाइन कोर्स के लिए किसी मन्यता प्राप्त संस्थान को प्राथमिकता दे जबकि ऑनलाइन कोर्स के लिए सर्टिफिकेट और रिव्यु अवश्य चेक करेंकोर्स की फीस , अवधि और अपडेट सेलेबस का विश्लेषण करें ताकि आपको सही ट्रेनिंग मिले इन सब के अलावा आपके लिए इंटरशिप और लाइव प्रोजेक्ट्स वाले कोर्स भविष्य में अधिक लाभ दायक हो सकते है

4.पोर्टफोलियो बनाए

एक मज़बूत पोर्टफोलियो आपके डिज़ाइन कौशल को और क्रिएटिविटी को दिखलाने का सबसे अच्छा तरीका है इसमें आपके बेहतरीन प्रोजेक्ट्स , लोगो , बैनर ओर अन्य डिज़ाइन्स शामिल होने चाहिए अपने पोर्टफोलियो को व्यक्तिगत वेबसाइट पर अपलोड करें ताकि क्लाइंट और कंपनिया आसानी से आपका काम देख सके

5.ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग कोर्स

आज के समय में ऑनलाइन ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग कोर्सेज काफी पॉपुलर हो गए है क्योकि यह फ्लेक्सिबल होते है और घर बैठकर सिकने का मेका भी देते है अगर आप ग्राफ़िक डिजाइनिग में एक्सपर्ट बनना चाहते है तो आपको सही कोर्स चुनना बेहद अवश्य है

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग के टॉप ऑनलाइन कोर्सेज

  • Udemy
  • Coursera
  • Skillshare
  • Domestika
  • LinkedIn learning
  • Google UX Deesign
  • Certificat Cal Art Graphic Shaw Academy
  • EDX Graphic Design Course
  • Canva Design School
  • DesignSpecialization

योग्यता

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग सीखने के लिए किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता नहीं होती लकिन रचनात्मक सोच और डिज़ाइनिंग सेंस होना अवश्य है अगर आप इस फिल्ड में करियर बनाना चाहते है तो कुछ आवश्यक योग्यताए इस प्रकार है

  • 12 वीं पास या ग्रैजुएशन डिग्री अवश्य नहीं लकिन डिज़ाइनिंग से जुड़ा कोर्स लाभदायक हो सकता है
  • रंग संयोजन , टाइपोग्राफी , लैआउट , और विज़ुअल कम्युनिकेशन की समझ होनी चाहिए
  • एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए Adobe Photoshop , Canva आदि जैसे टूल्स का उपयोग करना आना अवश्य है
  • डिज़ाइनिंग में रचनात्मक सोच और बारीकियों पर ध्यान देना बेहद अवश्य है
  • ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग केवल कला नहीं बल्कि इसमें डिजटल मीडिया , वेब डिज़ाइनिंग और प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी का भी ज्ञान होना अवश्य है

ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्सेज के लिए वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में प्रोफेशनल डिग्री लेना चाहते है तो वर्ल्ड की कुछ बेहतरीन यूनिवर्सिटीज इस फील्ड में एडवांस कोर्स ऑफर करती है ये संस्थान क्रिएटिविटी , टेक्निकल स्किल्स और इंडस्ट्री रेडी नॉलेज देने के लिए जाने जाते है जैसे

  • Rhode Island School of Design
  • Royal College Art
  • Parsons School of Design USA
  • Massachusetts Institute of Technology
  • University of the Arts London
  • School of Visual Arts
  • Califorina Institute of the Arts
  • Emily Carr University of Art and Design
  • Glasgrow School of Art

ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग का कोर्स करना चाहते है तो कोई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज और संस्थान इसे ऑफर करते है ये संस्थान क्रिएटिविटी , टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री आवश्यकता के अनुसार एडवांस ट्रेनिंग प्रदान करते है जैसे

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी
  • MIT इंस्टिट्यूट और डिज़ाइन
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
  • सृष्टि इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी
  • पर्ल अकादमी दिल्ली जयपुरलवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • एमिटी स्कूल ऑफ़ फाइन आर्ट्स
  • DSK इंटरनेशनल कैंपस

ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए आवेदन प्रक्रिया

अगर आप किसी प्रतिष्ठितयूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट से ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग का कोर्स करना चाहते है तो आपको एक निर्धारित आवदेन प्रक्रिया से गुज़ारना होता है आमतोर पर यह प्रक्रिया इस प्रकार होती है

  • सबसे पहले तय करें कि आपको डिप्लोमा , बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री करनी है और उसके अनुसार सही यूनिवर्सिटी या संस्थान चुने
  • कुछ संस्थानों में सीधा अड्मिशन मिलता है जबकि NID , NIFT , IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा देनी होती है
  • चुने गए संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरे और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करे
  • कुछ संस्थान डिज़ाइनिंग स्किल्स चैक करने के लिए पोर्टफोलियो मांग सकते है प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज ड्राइंग टेस्ट , क्रिएटिविटी टेस्ट या इंटरव्यू लेती है
  • मेरिट लिस्ट या इंटरव्यू में सिलेक्ट होने के बाद संस्थान द्वारा भेजे गए अड्मिशन ऑफर को स्वीकार करें और फीस जमा करके सीट पक्की करें

अवश्य दस्तावेज़

  • 10वीं और 12वीं मार्कशीट या सर्टिफिकेट , ग्रैजुएशन डिग्री
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस
  • निवास प्रमाण पत्र
  • एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर स्कैन कॉपी
  • पोर्टफोलियो

ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में कई करियर ऑप्शन उपलब्ध है जहां सेलरी अनुभव स्किल्स और कंपनी के अनुसार अलग अलग हो सकती है जैसे

करियरसैलरी
ग्राफ़िक डिज़ाइनर3 लाख से 6 लाख
यूएक्स डिज़ाइनर5 लाख से 12 लाख
क्रिएटिव डायरेक्टर10 लाख से 25 लाख
वेब डिज़ाइनर3 लाख 7 लाख
मल्टीमीडिया डिज़ाइनर4 लाख से 10 लाख
मोशन ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर5 लाख से 15 लाख
ब्रांडिंग स्पैशलिस्ट4 लाख से 13 लाख
आर्ट डायरेक्टर10 लाख से 15 लाख

FAQs

प्रश्न – ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में कोन कोन सी इंडस्ट्री में जॉब मिल सकती है ?
उत्तर – डिजिटल मार्किटिंग , गेमिंग , प्रिंट मीडिया , ई कॉमर्स आदि
प्रश्न – क्या ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग केवल ऑनलाइन जॉब के लिए सही है ?
उत्तर – नहीं आप कंपनी में जॉब या फ्रीलॉन्सिंग दोनों कर सकते है
प्रश्न – क्या AI ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग को रिप्लेस कर देगा ?
उत्तर – नहीं AI टूल्स मदद करेंगे लकिन क्रिएटिविटी इंसान की ही आवश्यकता होगी
प्रश्न -क्या ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग के लिए कमुनिकेशन स्किल्स अवश्य है ?
उत्तर – हाँ क्लाइंट समझने और बेहतर डिज़ाइन प्रेज़ेंट करने में मदद मिलती है

Leave a Comment