Doctor Kaise Bane | डॉक्टर कैसे बने पूरी जानकारी In Hindi 2025

Doctor Kaise Bane :- डॉक्टर बनना न केवल एक करियर है बल्कि डॉक्टर बनना भारत के लाखो बच्चो का सपना भी है लकिन इस सपने को साकार करने के लिए सही जानकारी और कड़ी मेहनत की ज़रूरत होती है यह केवल एक पेशा नहीं है बल्कि लोगो की ज़िन्दगी बचाने और उनकी अन्य बेमारियो को हल करने की  भी ज़िम्मेदारी है क्योकि भारत जैसे देश में हर दिन स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती ज़रूरत हर दिन देखी जाती है अगर आप भी 12वी PCB स्ट्रीम से पढ़ाई कर चुके है या कर रहे है |

तो यह आर्टिकल आपको डॉक्टर बनाने के पूरे सफर में मदद करेगा हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको डॉक्टर बनाने के सही रास्ते ज़रूरी परीक्षा कोर्स की अवधि और इस में लगने वाले खर्च के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके साथ आपको यह भी बताएगे कि NEET और  UG जैसी परीक्षा को कैसे पास किया जा सकता है तो हमारे साथ अंत तक ज़रूर बने रहे

Doctor Kaise Bane

डॉक्टर बनने के लिए आपको कड़ी मेहनत और सही दिशा की ज़रूरत होती है यहाँ हम आपको डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताएगे

  • डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी कक्षा में PCB यानि  फिज़िक्स केमिस्ट्री बायोलोजी के साथ पढ़ाई करनी पड़ती है
  • 12वी कक्षा में न्यूनतम 50 % रैंक होनी चाहिए
  • इस स्ट्रीम से पास होने के बाद ही आप डॉक्टरी लाइन में प्रवेश कर सकते है
  • अगर आप 12वी अच्छी रैंक लाते है तो आप Neet UG की परीक्षा दे कर MBBS ,BDS ,BAMS , BHMS जैसे मेडिकल कोर्स में प्रवेश कर सकते है यह परीक्षा 3 घण्टे की होती है जिसमे फिज़िक्स केमिस्ट्री बायोलोजी से 180 सवाल आते है NEET परीक्षा में सफलता पाने के लिए के लिए आपको 600 से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे इस परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको नियमित पढ़ाई और अच्छी किताबो का सहारा लेना चाहिए यह परीक्षा पास करने के बाद आपको अन्य कोर्स में प्रवेश करने का मौका मिल जाएगा

डॉक्टर बनने के लिए निम्न  गुण

डॉक्टर बनने के लिए सिर्फ शैक्षिक योग्यताए ही ज़रूरी नहीं है बल्कि अच्छे गुण और मानसिकता भी महत्वपूर्ण है जो इस लाइन में सफलता प्राप्त करने में मदद करती है डॉक्टर में निम्न गुण होने चाहिए जैसे

अच्छा संवाद करना Communication Skills

एकअच्छा  डॉक्टर बनने के लिए आपको अच्छा संवाद आना चाहिए आपको मरीज़ो की समस्या को समझने के लिए उनसे सही सवाल पूछने होंगे फिर उन को समझने के लिए आपको सरल भाषा में बताना होगा डॉक्टरों की संवाद क्षमता भी मरीज़ो के विश्वास को बढाती है

प्रॉब्लम सुलझाने की क्षमता

डॉक्टरों को प्रतिदिन नई नई प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है सही इलाज का निर्णय लेने के लिए आपको समस्याओ का समाधान ही ढूंढ़ना होता है और यह आपकी सोचने की क्षमता पर निर्भर होता है

धर्य और संयम

कभी ऐसा होता है डॉक्टरो को मुश्किल समय में भी काम करना पड़ता है जहाँ उन्हे धर्य और संयम बनाए रखने की आवश्यकता होती है विशेष रूप से आपातकालीन परिस्थितयो में आपको सही निर्णय लेने होते है लकिन मानसिक रूप से भी शान्त रहना ज़रूरी कोटा है

नैतिक और ईमानदारी

एक अच्छे डॉक्टर को ईमानदारी का पालन करना बहुत मह्त्वपूर्ण है मरीज़ो के साथ ईमानदार रहना और उनके इलाज में ट्रांसप्रेंसी बनाए रखना आवश्यक है डॉक्टर को हमेशा मरीज़ो की भलाई के लिए ही काम करना चाहिए और किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार से दूर रहना चाहिए

करुणा और सहानुभूति

डॉक्टर बनने के लिए सबसे ज़रूरी गुण  करुणा और सहानुभूति है जिसमे आपको अपने मरीज़ की परेशानियो और दर्द को समझना होगा और उनके साथ सहानुभूति दिखानी होगी ये गुण न केवल आपको एक अच्छा डॉक्टर बनाता है बल्कि एक अच्छा इंसान भी बनाता है

स्पेशलिस्ट डॉक्टर कैसे बने

स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए  सबसे पहले MBBS की डिग्री प्राप्त करनी पड़ती है जो 5 साल की होती है इसके बाद पोस्टग्रेजुएट इंट्रेंस एग्जाम जैसे NEET , AIIMS PG JIPMER PG के ज़रिए स्पेशलाइज़ेशन   के लिए दिखाया जाता है इसके अलावा MD / MS के बाद आप सुपर  स्पेशलाइज़ेशन कर सकते है इस में Cardiology Neurology Neurosurgery जैसे उतपन्न क्षेत्रो में विशेषज्ञता हासिल की जा सकती है कुल मिला  कर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बनने में 11-12 साल का समय लगता है यह करियर न केवल सम्मानजनक है बल्कि मरीज़ो की ज़िंदगी में बदलाओ लाने का भी अच्छा अवसर है

दांतो का डॉक्टर कैसे बने

दांतो का डॉक्टर यानी डैंटिस्ट बनने के लिए NEET के ज़रिए आप भारत के सरकारी और निजी डेंटल कॉलेजो में BDS कोर्स के लिए दाखिला ले सकते है यह  कोर्स 5 साल का होता है जिसमे 4 साल का थ्योरी और प्रैक्टिकल अध्यन्न और 1 साल की इंटरशिप शामिल है इस कोर्स के दौरान दांतो और मसूड़ों के इलाज के बारे में गहराई से पढ़ाया जाता है  यह कोर्स पूरा करने के बाद आप सरकारी या निजी अस्पताल में नौकरी के सकते है या अपना क्लिनिक खोल कर प्रैक्टिस कर सकते है

आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने

आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए आपको 12वी PCB से पास करनी होगी इसके बाद आपको BAMS या BUMS में दाखिला लेना होगा यह कोर्स लगभग 5 साल का होता  है इन कोर्स के दौरान आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धतियों, जड़ी बूटियों, और प्राकृतिक उपचारों का गहराई से अध्ययन किया जाता हैआयुर्वेदिक डॉक्टरों का यह पेशा प्राचीन भारतीय चिकित्सा को बढ़ावा देने के साथ साथ  मरीज़ो को सुरक्षित इलाज प्रदान करता है

होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बने

होम्योपैथिक डॉक्टर  को सबसे पहले आपको  BHMS कोर्स में दाखिला लेना होगा  यह कोर्स 5 साल का होता है इसमें 1 साल की इंटरशिप शामिल होती है इस कोर्स के दौरान होम्योपैथि के सिद्धान्त प्राकृतिक दवाओं और रोगो के इलाज के तरीको का अध्ययन किया जाता है होम्योपैथिक डॉक्टर बनना एक बेहतरीन विकल्प है खासतोर से उन लोगो के लिए जो रोगियो का इलाज बिना किसी साइट इफेक्ट वाली दवाओं से करना चाहते है

डॉक्टर की सैलेरी

  • एक अच्छे डॉक्टर की सैलरी 30000 से 60000 तक प्रतिमाह हो सकती है
  • MBBS डॉक्टर की सेलरी 50000 से 80000 तक होती है जबकि निजी अस्पतालों में  सैलेरी 30000 से 100000 तक मिल सकती है
  • स्पेशालिस्ट डॉक्टर MD -MS की सैलेरी 100000 से 500000 प्रतिमाह होती है
  • सर्जन और सुपर स्पेशालिस्ट की सैलरी 200000 से 1000000 तक होती है
  • BHMS BDS और BAMS डॉक्टर की सैलरी शुरुआत में 20000 से 30000 तक होती है बाद में यह बढ़कर 100000 तक जा सकती है 

डॉक्टर बनने के लिए टॉप इंडियन यूनिवर्सिटीस 

  • All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), New Delhi
  • Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER), Chandigarh
  • Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
  • King George’s Medical University (KGMU), Lucknow
  • Madras Medical College (MMC), Chennai
  • Christian Medical College (CMC), Vellore
  • University of Delhi (DU) – Faculty of Medical Sciences
  • Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research (JIPMER), Puducherry
  • Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology (SCTIMST), Thiruvananthapuram
  • Grant Medical College, Mumbai

FAQs

प्रश्न -डॉक्टर बनने के लिए क्या योग्यताए होनी चाहिए

उत्तर- 12वी में PCB स्ट्रीम और 50% रैंक होनी चाहिए और NEET परीक्षा पास करना भी आवश्यक है

प्रश्न – NEET परीक्षा क्या है

उत्तर – यह मेडिकल  प्रवेश परीक्षा है जो MBBS और BDS में प्रवेश के लिए होती है 

प्रश्न – MBBS कोर्स की अवधि कितनी होती है ?

उत्तर – MBBS कोर्स की अवधि 5 साल है जिसमे से 1 साल इंटरशिप का भी है

प्रश्न – क्या NEET ही एक मात्र रास्ता है ?

उत्तर – हाँ भारत में मेडिकल प्रवेश में NEET एक मात्र रास्ता है

प्रश्न – क्या मेडिकल कॉलिज में दाखिला कठिन है ?

उत्तर – हाँ NEET परीक्षा में कड़ी मेहनत होती है

प्रश्न- क्या डॉक्टर बनने के किताबे पढ़ना ज़रूरी है ?

उत्तर – नहीं प्रैक्टिकल अनुभव और मरीज़ो से संवाद भी ज़रूरी है

प्रश्न-  क्या डॉक्टर बनने के लिए मानसिक ताकत तेज़ होनी चाहए

उत्तर – हाँ डॉक्टर को मानसिक रूप से मज़बूत और शान्त रहना ज़रूरी होता है

Leave a Comment