अगर आप कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको इस फील्ड से जुड़ी अवश्य स्किल्स के बारें में जानना होगा इसमें आपको कंप्यूटर के अलग अलग हार्डवेयर कंपोनेंट्स उनकी असेंब्लिंग , मेंटेनन्स और रिपेरिंग के बारे में सीखने का मौका मिलैगा
यह भी पढ़े :-BCA के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
इस क्षेत्र में करियर के कई अच्छे अवसर है जहां आप आईटी सपोर्ट , नेटवर्किंग या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन जैसे प्रोफेशन में जा सकते हैं इस गाइड में हम आपके कंप्यूटर हार्डवेयर कैसे बने और इससे जुड़ी अहम जानकारियां देंगे इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें
हार्डवेयर इंजीनियर कौन होते है ?
हार्डवेयर इंजीनयर वे तकनीकी विशेषज्ञ होते है जो कंप्यूटर के अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ के हार्डवेयर घटको का डिज़ाइन , परीक्षण और विकास करते है
इनका मुख्य कार्य -: मइक्रोप्रोसेसर , मदरबोर्ड , रैम , स्टोरेज डिवाइस और नेटवर्किंग हार्डवेयर को अपग्रेड और ऑप्टिमाइज़ करना होता है यह क्षेत्र मुख्य रूप से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से जुड़ा होता है कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर की भूमिका कंप्यूटर हार्डवेयर को डिज़ाइन करना होती है
कंप्यूटर हार्डवेयर की अवश्य स्किल्स
प्रिय दोस्तों कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए जो अवश्य स्किल्स होनी चाहिए वो नीची 7 पॉइंट्स में समझाई गई है
- एक एक्सपर्ट हार्डवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर हार्डवेयर के घटको और उनकी आर्किटेक्चर की गहरी समझ होनी चाहिए उसे मदरबोर्ड , प्रोसेसर ,ग्राफ़िक्स कार्ड , रैम और अन्य हार्डवेयर कंपोनेंट्स के काम करने का तरीका और उन्हे अपग्रेड या रिपेयर करने की प्रक्रिया अच्छे से आनी चाहिए।
- एक एक्सपर्ट हार्डवेयर इंजीनियर को इलेक्ट्रॉनिक्स और सर्किट डिज़ाइन की जानकारी भी अवश्य है मइक्रोप्रोसेसर और चिपसेट कैसे काम करते है और हार्डवेयर डिज़ाइनिंग में इनका क्या रोल होता है यह समझना अवश्य होता है
- समस्या समाधान और ट्रबलशूटिंग का हुनर बेहद महत्वपूर्ण है जब किसी सिस्टम में हार्डवेयर फ़ैल होता है तो हार्डवेयर इंजीनियर को तेज़ी से समस्या का पता लगाकर उसे सही करने का तरीका निकलना आना चाहिए
- प्रोग्रामिंग स्किल्स भी लाभदायक साबित होती है जैसे C,C++ या Python लैंग्वेज की बेसिक समझ होने से हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच तालमेल बिठाने और फ़र्मवेयर को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलती है
- नेटवर्किंग और सर्वर हार्डवेयर की जानकारी होना भी अवश्य है कंप्यूटर नेटवर्क , राउटर , स्विच और सर्वर कॉन्फ़िगरेशन की समझ से हार्डवेयर इंजीनियर बेहतर प्रदर्शन कर सकता है
- नई तकनीको में रुचि और लगातार सीखने की क्षमता एक अच्छे इंजीनियर की पहचान होती है क्योकि टेक्नोलॉजी तेज़ी से बदलती है इसलिए नए ट्रेंड्स को सीखना और हार्डवेयर अपग्रेड को समझना अवश्य है
- रिपेरिंग और मेंटेनेंस स्किल्स से हार्डवेयर इंजीनियर को कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिजाइंस को सही तरीके से रिपेयर और मेंटेन करने में मदद मिलती है जिससे सिस्टम के लाइफ बढ़ती है और परफॉर्मन्स बेहतर होता है
computer hardware engineer kaise bane
प्रिय दोस्तों अब तक हमने जाना कि कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर कोन होता है और उसका मुख्य कार्य और स्किल्स क्या क्या होती है अब हम जानेगे की कंप्यूटर हार्डवेयर कैसे बने तो अगर आपको कंप्यूटर खोलने ,हार्डवेयर अपग्रेड करने या सिस्टम को ठीक करने में दिलचस्पी है तो हार्डवेयर इंजीनियरिंग आपके लिए बेहतरीन करियर हो सकता है लकिन केवल शोक रखने से बात नहीं बनेगी इसके लिए सही स्किल्स और नॉलिज अवश्य है जैसे
सही पढ़ाई से शुरुआत करें
हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए
- BCA
- B.Tech
- ComputerScience
- Diploma
जैसे कोर्स करना लाभदायक होता है 12 वीं में हार्डवेयर इंजीनियर के उम्मीदवारो को PCM स्ट्रीम से पढाई करनी होगी क्योकि यह सभी कोर्स PCM वालो के लिए और आसान हो सकते है लकिन इस बात का ध्यान रखे केवल डिग्री लेना काफी नहीं है बल्कि असली काबिलयत प्रैक्टिकल नॉलेज से बनती है
कंप्यूटर हार्डवेयर का पूरा ज्ञान लें
हार्डवेयर इंजीनियर के उम्मीदवार मदरबोर्ड , रैम , हार्ड ड्राइव , ग्राफ़िक्स कार्ड , पावर सप्लाई और नेटवर्किंग हार्डवेयर जैसे राऊटर और स्विच की गहरी समझ विकसित करें जब तकइनके फंक्शन और परफॉर्मन्स को नहीं समझेगे तब तक आप एक अच्छे हार्डवेयर इंजीनयर नहीं बन सकते
ट्रिबल शूटिंग और रिपेयरिंग में माहिर बने
एक अच्छे हार्डवेयर इंजीनियर को किसी भी कंप्यूटर प्रॉब्लम का हल निकलना आना चाहिए जैसे
- अगर कंप्यूटर ऑन नहीं हो रहा
- बार बार हैंग हो रहा है
- नेटवर्किंग प्रॉब्लम आ रही है
तो आपको तेज़ी से इसका समाधान निकलना चाहिए इसके लिए आपको BIOS सेटअप , हार्डवेयर टेस्टिंग और फॉल्ट फाइडिंग जैसी चीज़ो को सीखना अवश्य है
बेसिक प्रोग्रम्मिंग सीखे
C,C++ और Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बेसिक जानकारी होनी चाहिए यह फ़र्मवेयर डेवलोपमेन्ट , हार्डवेयर , सॉफ्टवेयर इंट्रीग्रेशन और ड्राइवर डेवलोपमेन्ट में मदद करता है
प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन करें
अगर आप बड़ी कंपनियो में जॉब चाहते है , तो इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन से आपकी वैल्यू बढ़ेगी कुछ बेहतरीन कार्टेफिकेशन है
- comp TIA A+
- Cisco CCNA
- Red Hat RHCE
इनसे आपको इंटरव्यू में भर्ती मिलेगी और आपकी स्किल्स वैलिडेट होगी
प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस लें
थ्योरी से ज़्यादा अवश्य है प्रैक्टिकल नॉलेज
- किसी आईटी सर्विस कंपनी या कंप्यूटर रिपेयर शॉप में इंटरशिप करें
- पुराने कंप्यूटर खोल कर उनकी रिपेरिंग और असेंबलिंग की प्रैक्टिस करें
- अपने घर के सिस्टम को खुद अपग्रेड करने की कोशिश करें
इससे आपको असली हार्डवेयर इंजीनियरिंग का अनुभव मिलैगा
नई टेक्नोलॉजी सीखते रहे
तकनीक तेज़ी से बदलती है जो हार्डवेयर आज ट्रैंड में है वह कुछ सालो बाद पुराना हो सकता है इसलिए नई टेक्नोलॉजी , हार्डवेयर अपग्रेड्स और नेटवर्किंग ट्रेंड्स पर नज़र रखना अवश्य है
इसके लिए यूट्यूब , कोर्सेरा और गूगल के फ्री कोर्सेज का उपयोग करें
Note-: अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते तो एक बेहतरीन कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बन सकते है
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए आयु सीमा
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए कोई निर्धारित आयु सीमा नहीं होती लकिन आमतोर पर 12 वीं कक्षा के बाद संबंधित डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के लिए न्यूनतम उम्र 17 से 18 वर्ष होती है ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स और सर्टिफिकेशन के लिए भी कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होती जिस किसी भी उम्र में इस फील्ड में कैरियर बना बनाया जा सकता है हालांकि नौकरी अवसर पाने के लिए 20 से 25 की उम्र तक डिग्री और आवश्यक अनुभव हासिल करना लाभ दायक होता है
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए कोर्सेज
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको सही कोर्स का चुनाव करना होगा जैसे
- Hardware networking course
- hardware diploma course
- computer CALC course
- computer micro processing course
- diploma in Computer CLAC
- computer hardware structure
इनमे से कोई भी कोर्स चुन कर अब एक अच्छे हार्डवेयर इंजीनियर बन जाएगे
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स में क्या सिखाया जाता है ?
- तो दोस्तों इस कोर्स में आपको कंप्यूटर असेंबलिंग ,नेटवर्किंग रिपेरिंग और हार्डवेयर मैनेजमेंट जैसी अवश्य चीज़े सिखाई जाती है नीचे 9 मुख्य बाते दी गई है जो इस कोर्स में कवर की जाती है
- आपको मदरबोर्ड , प्रोसेसर , रैम , हार्ड ड्राइव , ग्राफ़िक्स कार्ड और अन्य कंपोनेंट्स के बारे में विस्तार से सिखाया जाएगा।
- एक नया कंप्यूटर कैसे असेंबल करे हार्डवेयर कैसे लगाए और ऑपरेटिंग सिस्टम व ड्राइवर कैसे इंसटाल करें
- अगर कंप्यूटर हैंग हो रहा है ऑन नहीं हो रहा या कोई और हार्डवेयर समस्या आ रही है तो उसे कैसे ठीक कीया जाए।
- कंप्यूटर के BIOS में सेटिंग बदल कर परफॉर्मन्स को कैसे बेहतर किया जाए
- अगर हार्डवेयर ख़राब हो जाए यया डेटा डिलीट हो जाए तो उसे कैसे रिकवर किया जाए
- पुराने कंप्यूटर को अपग्रेट करके उसे नए जैसा बनाने के तरीके
- बड़ी कंपनियो में उपयोग होने वेक सर्वर और क्लाउड सिस्टम को समझना और मैनेज करना
- हार्डवेयर को सही तरीके से काम कराने के लिए अवश्य सॉफ्टवेयर और ड्राइवर की जानकारी
इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर असेंबलिंग , नेटवर्किंग और मैनेजमेंट में एक्सपर्ट बन सकते है और इस फील्ड में अच्छी नौकरी पा सकते है या खुदका बिज़नेस शुरू कर सकते है
कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर बनने के बाद करियर ऑप्शन
- कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर
- नेटवर्किंग इंजीनियर
- आईटी सपोर्ट टेक्नीशियन
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
- हार्डवेयर R and D इंजीनियर
- सर्वर और क्लाउड स्पेशलिस्ट
- आईटी कंसल्टेंट
- फ्रीलॉन्स हार्डवेयर टेक्नीशियन
- डाटा रिकवरी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट
- टीचिंग और ट्रेनिंग प्रोफेशनल
सेलरी
करियर | सेलरी |
फ्रेशर हार्डवेयर इंजीनियर | 15000 से 30000 |
मिड लेवल हार्डवेयर | 35000 से 60000 |
सीनियर हार्डवेयर इंजीनियर | 70000 से150,000 |
नेटवर्किंग इंजीनियर | 30,000 से80,000 |
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर | 20,000 से 50,000 |
आईटी कंसल्टेंट | 40,000 से 1,00,000 |
हार्डवेयर R and D इंजीनियर | 50,000 से 2,00,000 |
हार्डवेयर कंपोनेंट्स
हार्डवेयर कंपोनेंट्स ममुखयतय कुछ इस प्रकार है
इनपुट डिवाइसेज
- कीबोर्ड
- माउस
- स्कैनर
- माइक्रो फ़ोन
- वेब कैम
आउटपुट डिवाइसेज
- मॉनिटर
- प्रिंटर
- प्रोजेक्टर
- स्पीकर
प्रोसेसिंग यूनिट
- सीपीयू
- मदरबोर्ड
- ग्राफ़िक कार्ड
स्टोरेज डिवाइसेज
- HDD
- SSD
- पैन ड्राइव
मेमोरी कार्ड
- मेमोरी
- RAM
- ROM
पावर सप्लाई और कूलिंग
- SMPS
- कूलिंग फैन
- हीट सिंक
कनेक्टिविटी और नेटवर्किंग डिवाइसेज
- मॉडेम
- राऊटर
- नेटवर्क कार्ड
- ब्लूटूथ और WIFI एडाप्टर
FAQs
प्रश्न – क्या हार्डवेयर इंजीनियर को प्रोग्रामिंग आनी चाहिए ?
उत्तर – अवश्य नही है लकिन बसिक नॉलिज लाभदायक हो सकती है
प्रश्न – कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर को क्या सरकारी नौकरी मिल सकती है?
उत्तर – हां रेलवे ,बैंक और सरकारी आईटी विभाग में मौके हैं
प्रश्न – कंप्यूटर हार्डवेयर में क्या बिना डिग्री के कैरियर बनाया जा सकता है?
उत्तर – हां टेक्निकल स्किल्स और अनुभव से जॉब या बिजनेस शुरू कर सकते हैं