Character Certificate Kaise Banaye | चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

नए स्कूल या कॉलिज में  अड्मिशन के लिए करैक्टर सार्टिफिकेट एक अनिवर्य दस्तावेज़ है जो आपके अच्छे व्यवहार और विश्वसनीयता का प्रमाण देता है यह सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के शैक्षणिक संस्थानों में अड्मिशन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है कई बार लोग करैक्टर सार्टिफिकेट के महत्व और इसे प्राप्त करने की प्रक्रिया से अनजान होते है जिससे उनका अड्मिशन रुक जाता है यह सर्टिफिकट आमतोर पर आपके पिछले स्कूल कॉलिज या किसी मानयता प्राप्त प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है करैक्टर सर्टिफिकट अगर किसी के पास नहीं है तो उसे समस्या का सामना करना पड़ सकता है  इसे पहले से तैयार रखना बेहद आवश्यक है |

यह भी पढ़े :-medical certificate kaise banta hai पूरी जानकारी

इसलिए हम आपको इस पोस्ट में बताएगे कि करैक्टर सर्टीफिकेट कैसे बनाए ताकि आप अपनी अड्मिशन प्रक्रिया को आसानी और बिना किसी बांधा के पूरा कर सके इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े

character certificate kaise banaye

चरित्र प्रमाण पत्र एक अत्यधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति के अच्छे आचरण , और ईमानदारी और अनुशासन को प्रमाणित करता है इसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रार्थना पत्र तैयार करना होता है जिसमे आपके आचरण और शैक्षिक कार्यस्थल के प्रति आपकी निष्ठाका उल्लेख किया जाता है

यह पत्र मुख्य रूप से प्रिंसिपल या संबंधित अधिकारी को संबोधित किया जाता है जिसमे आप विनम्रता से चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने का अनुरोध करते है आवदेन पत्र में आपको अपनी कक्षा , रोल नंबर और अच्छे आचरण का स्पष्ट उल्लेख करना चाहिए इसके अतिरिक्त आप यह भी उल्लेख कर सकते है कि आपने विद्यालय की गतिविधियों में किस प्रकार सक्रिय रूप से भाग लिया है और हमेशा अनुशासन का पालन किया है साथ में पत्र में आप यह भी निवेदन करते है कि चरित्र प्रमाण पत्र जल्द जल्द जारी किया जाए

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र 4  फॉर्मैट्स

चरित्र प्रमाण पत्र के 4  फॉर्मैट्स  नीची दिये गए है

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना फॉर्मेट 1

सेवा में

श्रीमान प्रधान चार्य जी

स्कूल का नाम

स्कूल का पता

शहर , राज्य , पिन कोड

विषय – चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय/ महोदया

में (आपका नाम ) ,(कक्षा और विषय का नाम ) का नियमित छात्र / छात्रा आपके विधालय में अध्ययनरत हूँ में आपके विधालय में पढ़ाई के दौरान अच्छे आचरण का पालन करता हूँ या करती हूँ और हमेशा विधालय के नियमो का आदर करता या करती हूँ

में आपसे निवेदन करता हूँ  या करती हूँ कि कृपया मुझे चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जाए कयोकि मुझे (आवश्यकता का कारण जैसे अड्मिशन , नौकरी , वीज़ा आदि के लिए इसकी आवश्यकता है )

कृपया मेरी प्रार्थना पर विचार करे और मुझे प्रमाण पत्र प्रदान करें

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(आपका नाम )

(आपका रोल नंबर )

(कक्षा का नाम )

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना फॉर्मेट 2 

सेवा में

श्रीमान प्रधान चार्य जी

स्कूल का नाम

स्कूल का पता

शहर , राज्य , पिन कोड

विषय – चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय/ महोदया

में (आपका नाम ) ,(कक्षा और विषय का नाम ) का नियमित छात्र / छात्रा आपके विधालय का एक नियमित छात्र /छात्रा हूँ मेने विधालय में अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया है और कभी भी विधालय के अनुशासन का उल्लघन  नहीं किया है

में आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता /करती हूँ कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान किया जाए ताकि में (आवश्यकता का कारण ) के लिए इसका उपयोग कर सकू

कृपया मेरी प्रार्थना पर विचार करे

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(आपका नाम )

(आपका रोल नंबर )

(कक्षा का नाम )

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना फॉर्मेट 3

सेवा में

श्रीमान प्रधान चार्य जी

स्कूल का नाम

स्कूल का पता

शहर , राज्य , पिन कोड

विषय – चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय/ महोदया

में (आपका नाम ) ,(कक्षा और विषय का नाम ) का नियमित छात्र / छात्रा आपके विधालय में अध्ययनरत हूँ मेरे विधालय जीवन में मेने हमेशा अच्छे आचरण का पालन किया है और शैक्षिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लिया है

में आपसे निवेदन करता हूँ  या करती हूँ कि कृपया मुझे चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जाए क्योकि मुझे (आवश्यकता का कारण ) के लिए इसकी आवश्यकता है

आपकी कृपा के लिए में आपका  आभारी रहूगा या रहूँगी

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(आपका नाम )

(आपका रोल नंबर )

(कक्षा का नाम )

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना फॉर्मेट 4

सेवा में

श्रीमान प्रधान चार्य जी

स्कूल का नाम

स्कूल का पता

शहर , राज्य , पिन कोड

विषय – चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

आदरणीय महोदय/ महोदया

में (आपका नाम ) ,(कक्षा और विषय का नाम ) का नियमित छात्र / छात्रा आपके विधालय में अध्ययनरत हूँ  मेने हमेशा विधालय की सभी गतिविधियों में सही तरीके से भाग लिया है और विधालय के नियमो का पालन किया है

में आपसे निवेदन करता हूँ  या करती हूँ कि कृपया मुझे चरित्र प्रमाण पत्र जारी किया जाए ताकि में इसे (आवश्यकता का कारण ) के लिए प्रस्तुत कर सकू

आपकी कृपा के लिए में आपका  आभारी रहूगा या रहूँगी

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य

(आपका नाम )

(आपका रोल नंबर )

(कक्षा का नाम )

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करें (Character Certificate Online Apply )

चरित्र प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने  के लिए सबसे पहले अपने विधालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए वहां पर Character Certificate Application या Character Request विकाविकल्प पर क्लिक करें और फॉर्म में अपनी जानकारी भरे इसके बाद आवेदन पत्र में अपने अच्छे आचरण का उल्लेख करें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें आवदेन सबमिट करने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन प्राप्त होगा और प्रमाण पत्र और ई – मेल या पोर्टल पर मिल जाएगा यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है जिसमे आपको भौतिक दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होती  

 Character Certificate Online चैक करें

  • Character Certificate  का स्टेटस ऑनलाइन चैक करने के कुछ स्टेप्स नीचे दिये गए है
  • विधालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करें
  • सटिफिकेट स्टेटस या एप्लीकेशन स्टेटस विकल्प खोजे
  • अपना आवेदन संख्या या रोल नंबर दर्ज करें
  • चेक स्टेटस पर क्लिक करें
  • स्टेटस जैसे पेंडिंग एप्रूव्ड इशुइड की जानकारी प्राप्त करें

प्रश्न – Character Certificate क्या है ?

उत्तर – यह दस्तावेज़ व्यक्ति के अच्छे आचरण को प्रमाणित करता है

प्रश्न – Character Certificate के लिए आनश्यक दस्तावेज़ ?

उत्तर – रोल नंबर और कक्षा विवरण

प्रश्न – Character Certificate कितने दिन में मिलता है ?

उत्तर – सामान्य कुछ दिनों में ही जारी हो जाता है

प्रश्न – क्या Character Certificate विदेश में उपयोग किया जा सकता है ?

उत्तर – हाँ यह दस्तावेज़ विदेश में नौकरी या अन्य संस्थानों के लिए  प्रस्तुत किया जा सकता है

Leave a Comment