स्कूल या कॉलिज में पढ़ते समय फीस जमा करना हर छात्र की ज़िम्मेदारी होती है यह न केवल पढ़ाई जारी रखने के लिए आवश्यक है बल्कि स्कूल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को बनाए रखने में भी मदद करता है सरकारी स्कूलों में जहां फीस बहुत कम होती है वही प्राइवेट स्कूलों में यही फीस बहुत अधिक होती है हलाकि जीवन में कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि जब आर्थिक तंगी या अन्य व्यक्तिगत समस्याओ के कारण समय पर फीस जमा करना मुश्किल हो जाता है ऐसी स्थिति में छात्रों को प्रधानाध्यापक को एक एप्लीकेशन पत्र लिखकर अपनी समस्या का विवरण देना होता है
यह भी पढ़े :-मुख्यमंत्री को पत्र कैसे लिखे
और फीस जमा करने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगनी पड़ती है यह पत्र प्रधानाध्यापक को हमारी स्थिति समझाने और उनकी सहानुभूति प्राप्त करने का एक प्रभावी माध्यम है सही शब्दों और विनम्रता के साथ लिखा गया पत्र न केवल समस्या का समाधान करता है बल्कि स्कूल प्रशासन के साथ भी बेहतर संबंध बनता है इस लाख में हम आपको ऐसा पत्र लिखने का सरल तरीका बताएगे जो आपकी बात को सही ढंग से प्रस्तुत कर सके
लेट फीस Application पत्र कैसे लिखे
यदि किसी छात्र को स्कूल या कॉलिज में समय पर फीस जमा करने में कठिनाई हो तो इसके लिए चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है ऐसी स्थिति में प्राधानाध्यापक को एक विनम्र एप्लीकेशन पत्र लिख कर अपनी समस्या बताई जा सकती है यह एप्लीकेशन पत्र आपकी आर्थिक स्थिति को समझने और फीस जमा करने लिए अतिरिक्त समय मांगने का एक सरल और प्रभावी तरीका है एप्लीकेशन पत्र लिखते समय भाषा को स्पष्ट , सरल और विनम्र रखना चाहिए स्कूल प्रशासन आमतौर पर छात्रों की जीनियस समस्याओ को समझते हुए सहानुभूति और सहयोग प्रदान करता है इस आर्टिकल में हम आपको देर से फीस जमा करने के लिए एप्लीकेशन पत्र का एक फॉर्मेट देंगे जो आपकी मदद करेगा
लेट फीस एप्लीकेशन पत्र (डीमो 1)
सेवा में
प्रधानाचर्य जी
सुगरा पब्लिक स्कूल
ओखला जामिया नगर
दिल्ली 110025
विषय -: लेट फीस जमा करने के लिए आवदेन पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि में रोहित कुमार कक्षा 10th B का छात्र आपके विधालय में अध्ययनरत हू। में आपको सूचित करना चाहता हूँ कि व्यक्तिगत कारणों जैसे आर्थिक कठिनाय , पारिवारिक समस्या , बीमारी आदि के कारण में अपनी फीस समय पर जमा नहीं कर सकामें आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि कृपया मुझे फीस जमा करने के लिए कुछ अतिरिक्त समय प्रदान करे ताकि में अपनी फीस जल्द से जल्द जमा कर सकू
में आपके उत्तर का इंतज़ार करुगा और आपकी सहानुभूति की सरहाना करता हूँ
धन्यवाद
आपका आज्ञाकरी छात्र
रोहित कुमार
कक्षा 10th B
रोल नंबर 76
दिनांक 22 /02 /2023
फीस माफ़ के लिए एप्लीकेशन पत्र (डीमो 2 )
सेवा में
प्रधानाचर्य जी
NFC पब्लिक स्कूल
मोहन नगर
दिल्ली 110011
विषय -: फीस माफ़ के लिए आवदेन पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि में सुरेश कुमार कक्षा 11th B का छात्र आपके विधालय में अध्ययन कर रहा हूँ मुझे अत्यंत खेद है कि में इस महीने की फीस जमा नहीं कर सकता मेरे परिवार में आर्थिक तंगी के कारण मुझे विरत्तीय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और में इस समय फीस की पूरी राशि जमा करने में असमर्थ हूँ में आपसे विनम्र अनुरोध करता हूँ कि कृपया मेरी फीस माफ़ करने की कृपा करें ताकि में अपनी पढाई को बिना किसी रुकावट के जारी रख सकू में इस मामले में आपकी सहानुभूति की उम्मीद करता हूँ
धन्यवाद
आपका आज्ञाकरी छात्र
सुरेश कुमार
कक्षा 11th B
रोल नंबर 74
दिनांक 22 /02 /2023
लेट फीस जमा करने पर माफ़ी एप्लीकेशन पत्र (डीमो 3 )
सेवा में
प्रधानाचर्य जी
KCM पब्लिक स्कूल
श्री नगर
दिल्ली 110022
विषय -: लेट फीस जमा करने पर माफ़ी आवदेन पत्र
महोदय
सविनय निवेदन है कि में राम यादव 12th B का छात्र आपके विधालय में अध्ययनरत हू। मुझे अत्यंत खेद कि में इस महीने की फीस समय पर जमा नहीं कर सका इस देरी का मुख्य कारण पारिवारिक समस्या है इस परिस्थितियो के कारण में फीस निर्धारित समय पर जमा करने पर असमर्थ रहा हूँ
में आप से विनम्र निवदेन करता हूँ कि कृपया मेरी इस देरी को माफ़ करें में आश्वासन देता हूँ कि में जल्द से जल्द फीस जमा कर दूंगा
आपकी सहानुभूति और समर्थन के लिए में सदा आभारी रहूँगा
धन्यवाद
आपका आज्ञाकरी छात्र
राम यादव
कक्षा 12th B
रोल नंबर 56
दिनांक 22 /02 /2022
FAQs
प्रश्न – एप्लीकेशन पत्र की भाषा कैसी होनी चाहिए ?
उत्तर – विनम्र और सम्मानजनक
प्रश्न – एप्लीकेशन पत्र में क्या जानकारी होनी चाहिए ?
उत्तर – नाम , कक्षा , रोल नंबर , और देरी का कारण
प्रश्न – एप्लीकेशन पत्र किसे संबोधित किया जाता है ?
उत्तर – प्रधानाचार्य को
प्रश्न – फीस देरी के लिए कौन सा कारण दिया जा सकता है ?
उत्तर – आर्थिक कठिनाइयां या बीमारी
प्रश्न – एप्लीकेशन पत्र इ क्या अनुरोध किया ?
उत्तर – माफ़ी और अतिरिक्त समय का