Computer Expert Kaise Bane | जाने 4 धांसू तरीके

आज के डिजिटल दौर में कंप्यूटर हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है ऑफिस का काम हो ऑनलाइन पढ़ाई हो या किसी बिज़नेस को आगे बढ़ाना हो  कंप्यूटर की नॉलेज हर जगह ज़रूरी हो गई है। ऐसे में अगर आप कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो यह सही समय है अपनी स्किल्स को निखारने का,एक कंप्यूटर एक्सपर्ट वह होता है जिसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग और इंटरनेट की अच्छी समझ हो लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है

Read Also -:प्रोग्रामर कैसे बने पूरी जनकारी

अगर आप बिल्कुल शुरुआत कर रहे हैं, तो धीरे-धीरे कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से एडवांस लेवल तक पहुंच सकते हैं इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बन सकते हैं कौन कौन से स्किल्स सीखने की ज़रूरत होगी और किन चीज़ों पर ध्यान देना ज़रूरी है अगर आप भी कंप्यूटर में माहिर बनना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी। तो चलिए बिना समय गंवाए जानते हैं कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने का पूरा तरीका

Computer Expert Kaise Bane

आज के टेक्नोलॉजी युग में हम ज़्यादातर काम कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से घर बैठे ही कर लेते हैं ऐसे मैं कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है इसी वजह से सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य कर दी है आजकल कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान अलग अलग कंप्यूटर कोर्स करवाते हैं जिन्हे अपनी ज़रूरत के हिसाब से किया जा सकता है इस डिजिटल दौर में हर कोई आगे बढ़ना चाहता है और कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना ज़रूरी हो गया है अगर आप भी एक कंप्यूटर एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो आइए जानते हैं की आप कैसे बन सकते हैं computer expert?

1.सबसे पहले कंप्यूटर कीअसान जानकारी प्राप्त करे

कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए सबसे पहले उसकी आसान जानकारी लेना ज़रूरी है,जैसे कंप्यूटर को on और off कैसे करते हैं

ram क्या है,password कैसे लगाते हैं आदि ,शुरुआत में ms word ,paint और excel का इस्तेमाल सीखे और साथ ही कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जानकारी लें अगर किसी चीज़ में दिक्कत आए तो आप इंजटेर से आसानी से सिख सकते हैं|

2.सॉफ्टवेयर से जुड़ी आसान जानकारी

अच्छा कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए आपको ऑपरेटिंग सिस्टम चलाना आना चाहिए और अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी होनी चाहिए

खासकर विंडोज की आप इन्हे आपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके सिख सकते हैं साथ ही,सॉफ्टवेयर की समझ भी ज़रूरी है क्युकी ये कंप्यूटर की दुनिया में अहम भूमिका निभाते हैं ,ms office,adobe,sony vegas जैसे सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी लेना फायदेमंद होगा|

3.हार्डवेयर की आसान जानकारी जानें

कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए हार्डवेयर की अच्छी जानकारी होना ज़रूरी है जैसे, Processor,Ram,hard drive,SSD ,graphics card आदि जब आप इन चीज़ो को समझ लेंगे तो कंप्यूटर की कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से सिख सकेंगे,इसके लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर की Properties में जाकर देखें की आपके सिस्टम में कौन सी ram लगी है

Processorकौन सा है और Hard drive या SSD का प्रकार क्या है इसी तरह dvd rom और अन्य हार्डवेयर की भी जांच करें,आप अपने कंप्यूटर के Device manager में जाकर भी हार्डवेयर की पूरी जानकारी देख सकते हैं हार्डवेयर को अच्छे से समझने के लिए खुद से इसकी प्रेक्टिस करें,अगर संभव हो तो कंप्यूटर खोल क्र उसके अलग अलग हिस्सों को पहचानने की कोशिश करें इसी आपकी समझ और ज़ायदा बढ़ेगी और आप हार्डवेयर को सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना भी सिख जाएंगें|

4.प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज की भी जानकारी लें

अगर आप अपने कंप्यूटर स्किल्स को और बेहतर बनाना चाहते हैं तो programming language सीखना बहुत ज़रूरी है हर कंप्यूटर एक्सपर्ट कोडिंग के ज़रिए web Development , Software developmentऔर अन्य टेक्निकल काम करता है यहाँ तक की Cyber securityऔर athletic hacking,जैसी फील्ड्स में भी Coding की ज़रूरत होती है इसलिए अगर आप कंप्यूटर में प्रोफेशनल स्तर पर काम करना चाहते हैं तो

python,java,c++,javascript जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना आपके लिए फायदेमंद होगा,इन भाषाओ की जानकारी आपको Tech industry में आगे बढ़ने में मदद करेगी और आपके कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के सफर को आसान बनाएगी| 5.इंटरनेट का प्रयोग करें(use internet)

आज इंटरनेट पर लगभग हर क्षेत्र से जुड़ी जानकारी आसानी से मिल जाती है अगर आप computer expert बनना चाहते हैं तो रोज़ाना नई चीज़े सिखने की आदत डाले ,जब भी फ्री हों
,तो graphics card,letest software और technology से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के बारे में खोजे। आप ,facebook,google,linkeden जैसे सोशल नेटवर्किंग साइड्स से जुड़ सकते हैं और twitter पर कंप्यूटर एक्सपर्ट्स को फॉलो करके नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं,इससे आपको लेटेस्ट tech trends और new products के बारे में अपडेट मिलता रहेगा जिससे आपकी नॉलेज बढ़ेगी|

FAQs

प्रश्न – कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए कौन से स्किल्स अवश्य है ?

उत्तर – प्रोग्रामिंग , नेटवर्किंग , साइबर सिक्योरिटी , हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट

प्रश्न – सबसे अवश्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोन सी है ?

उत्तर – Python , Java ,C++,Javascript, SQL

प्रश्न – हार्डवेयर और सॉफ्ट वेयर में क्या अंतर है ?

 उत्तर – हार्डवेयर कंप्यूटर के फिज़िकल पार्टस जैसे CPU ,RAM , HDD

सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन जैसे Window ,Linux  MS Office

प्रश्न – नेटवर्किंग सीखने के लिए क्या अवश्य है ?

उत्तर – IP Address , DNS,LAN/WAN क्लाउड कंप्यूटिंग , और नेटवर्क सेक्युर्टी अधिक अवश्य है

प्रश्न – सिबेर सेक्युर्टी में करियर कैसे बने ?

उत्तर – Ethical Hacking सेक्युर्टी एनालसिस सीखे

प्रश्न क्या कंप्यूटर एक्सपेट बनने के लिए डिग्री अवश्य है ?

उत्तर – नहीं BCA ,MCA या IT से जुड़ी लाभदायक हो सकती है

प्रश्न – कंप्यूटर एक्सपर्ट बनने के लिए प्रैक्टिस कैसे करें ?

उत्तर – प्रोजेक्ट बनाए ओपन सोर्स कंट्रीब्यूशन करे

Leave a Comment