Online FIR Kaise Darj Kare | घर बैठे दर्ज करवा सकते हैं FIR ये है पूरी प्रक्रिया

सरकार ने जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है   अब किसी घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाने में चककर लगाने की आवश्यकता नहीं है बस कुछ ही समय में घर बैठे शिकायत दर्ज की जा सकती है यह FIR केवल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की जा सकती है किसी विशेष व्यक्ति के नाम पर नहीं अगर आप जानना चाहते है कि ऑनलाइन FIR कैसे दर्ज करवाए तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े

यह भी पढ़े– जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन 

FIR किया है

FIR पुलिस में दर्ज की जाने वाली पहली रिपोर्ट होती है जिसमे किसी अपराध या गुमशुदा आदि की जानकारी दी जाती है पहले इसे दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ता था लकिन अब टेक्नोलॉजी फ़ास्ट होने के बाद कई राज्यों में ऑनलाइन FIR दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध है ऑनलाइन FIR खासतोर पर उन मामलो के लिए होती है जो गंभीर अपराधियो की श्रेणी में नहीं आते है जैसे

  • मोबाइल ,पर्स या कोई भी अन्य सामान खोजाना
  • दस्तावेज़ में जैसे पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड का गुम हो जाना
  •  साइबर क्राइम जैसे ऑनलाइन फ्रॉड , सोशल मीडिया पर धोका धड़ी ,ईमेल स्कैम होना आदि

लकिन दोस्तों ऑनलाइन FIR दर्ज करने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाए की अगर मामला गंभीर अपराध से जुड़ा है जैसे

  • चोरी
  • हमला
  • जान को खतरा

तो ऐसी परिस्थिति में  पुलिस स्टेशन में जाकर ही FIR दर्ज करवाना अनिवर्य

online fir kaise darj kare

यदि आप ऑनलाइन FIR  (एफआईआर) दर्ज करने जा रहे हैं,तो प्रक्रिया को बिना किसी देरी के पूरा करने के लिए निम्न महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें

आपके पास एक वेध ईमेल आईडी (valid email id) होनी चाहिए क्योंकि पुष्टि और अपडेट्स उसी पर मिलेंगे एक एक्टिव मोबाइल नंबर आवश्यक है जिससे आपको ओटीपी (OTP)और अन्य ज़रूरी सूचनाएं प्राप्त होंगी सभी जानकारी सही और स्पष्ट रूप में भरें ताकि जाँच प्रक्रिया में किसी प्रकार की परेशानी न हो,यदि FIR में कोई दस्तावेज़ संलग्न करने की आवश्यकता हो तो पहले से उन्हें तैयार रखें,दर्ज किये गए विवरणों की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके,इन बिंदुओं को ध्यान में रखतें हुए FIR दर्ज करने से आपकी प्रक्रिया तेज़ और आसान हो जाएगी|

UP में ऑनलाइन e-FIR  कैसे करें

जाने पूरी प्रक्रिया

1.ऑनलाइन अकाउंट बनाएं|
  • सबसे पहले CCTNS पोर्टल पर जाएं|
  • अगर पहले से अकाउंट नहीं है तो New User पर क्लिक करके नया अकाउंट बनाएं|
  • नाम ,ईमेल और मोबाइल नंबर भरे ध्यान दें की इसे बाद में बदला नहीं जा सकता|
  • आपके मोबाइल और ईमेल पर वेरिकेशन कोड OTP आएगा जिसे दर्ज करके rejister बटन पर क्लीक करें|
  • इसके बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा|
2. लॉगिन करें और FIR दर्ज करें

लॉगिन करने के बाद वेबसाइट आपको  पर तीन विकल्प दिखेंगे

1. Existing User पुराने यूजर के लिए.

2. NewUser नए अकाउंट बनाने के लिए.

3. Authentivcate Submitted Report पहले से दर्ज रिपोर्ट की पुष्टि के लिए.

NEW USER पर क्लिक करे और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करें|

3. FIR की जानकारी भरें
  • आपका नाम
  • मोबाइल नुबेर
  • ईमेल आईडी
  • पूरा पता
  • घटना का स्थान
  • घटना की समय और दिनांक
  • घटना का पूरा विवरण

फॉर्म भरते समय घटना का विवरण स्पष्ट और सही तरीके  से लिखे ताकि पुलिस को समझ ने में आसानी हो औरध्यान दें की यह जानकारी सिर्फ इंग्लिश भाषा में भरनी होगी| सही जानकारी भरने के बाद NEXT पर क्लिक करें|

4.वस्तु से जुड़ी जानकारी

यदि FIR किसी खोई हुई चीज़ जैसे ,mobile के लिए है,तो आपको इसकी पूरी जानकारी देनी होगी जिसे:

  • मोबाइल सिम नंबर
  • मोबाइल कंपनी और मॉडल नंबर
  • IMEI नंबर
  • अन्य विवरण

अगर मामला ऑनलाइन फ्रॉड या साइबर क्राइम से जुड़ा है तो सीधे इस वेबसाइट पर विजिट करें https://cybercrime.gov.in

5.वेरिफिकेशन और सबमिट करें
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा
  • SMS या ईमेल से मिले कोड को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • एफआईआर सबमिट होते ही इसकी कॉपी आपकी ईमेल पर भेज दी जाएगी
  • आपको SMS के जरिए भी पुष्टि मिल जाएगी और Authenticate Submitted Report सेक्शन से आप इसकी कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं|

ऑनलाइन FIR दर्ज करवाने के लिए राज्यवार पुलिस वेबसाइट लिस्ट

ऑनलाइन FIR दर्ज करवाने के लिए हर राज्य की अपनी पुलिस वेबसाइट होती है जहाँ से ऑनलाइन FIR दर्ज करवाई जा सकती है जैसे

राज्य नामवेबसाइट
दिल्ली पुलिसhttps://delhipolice.gov.in
उत्तर प्रदेश पुलिस https://uppolice.gov.in
महाराष्ट्र पुलिसhttps://mahapolice.gov.in
राजिस्थान पुलिसhttps://police.rajasthan.gov.in
मध्यप्रदेश पुलिसhttps://mppolice.gov.in
हरियाणा पुलिसhttps://haryanapolice.gov.in
पंजाब पुलिसhttps://punjabpolice.gov.in
बिहार पुलिसhttps://biharpolice.bih.nic.in
झारखंड पुलिसhttps://jhpolice.gov.in
झारखंड पुलिस https://jhpolice.gov.in
गुजरात पुलिसhttps://police.gujarat.gov.in
पश्चिम बंगाल पुलिसhttps://wbpolice.gov.in

 यदि इस लिस्ट में आपका  राज्य का ऑप्शन नहीं है तो आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते है

ऑनलाइन FIR कैसे चैक करें

अगर आपने ऑनलाइन FIR दर्ज करवाई है और आप उसका स्टेटस चैक करना चाहते है तो यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है इसके लिए आपको अपने राज्य की पुलिस वेबसाइट पर जाना होगा जिस का लिंक हम आपको पुलिस वेबसाइट लिस्ट में दे चुके है जहां कुछ अवश्य जानकारी भरकर आप अपनी FIR का स्टेटस देख सकते है

  • स्टेटस चैक करने की प्रक्रिया
  • अपने राज्य की पुलिस की  आधारिक वेबसाइट पर जाए
  • अब आपको FIR Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • ज़रूरी जानकारी भरे जैसे FIR नंबर , मोबाइल नंबर ,पुलिस स्टेशन का नाम और ज़िला दर्ज करें
  • सुरक्षा वैरिफिकेशन के लिए कैप्चा भरे
  • कुछ राज्यों में मोबाइल OTP अवश्य हो सकता है
  • सारी जानकारी भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें
  • आपकी FIR का पूरा विवरण स्क्रीन पर दिखाई देगा

अगर FIR ऑनलाइन नहीं मिल रही है तो पहले सभी विवरण सही से से जाचे फिर भी समस्या हल न हो तो लोकल पुलिस स्टेशन जाकर जानकारी ले आवश्यकता पड़ने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर  पर सम्पर्क करें

FAQs

प्रश्न – ऑनलाइन FIR क्या है ?

उत्तर – यह एक डिजिटल सुविधा है जिससे आप घर रहकर शिकायत दर्ज कर सकते है

प्रश्न – क्या किसी के नाम पर FIR दर्ज कर सकते है ?

उत्तर – नाह यह केवल अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ हो सकती  है

प्रश्न – FIR दर्ज करने के लिए क्या चाहिए ?

उत्तर – मोबाइल नंबर , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि

प्रश्न – ऑनलाइन FIR कहाँ दर्ज करे ?

उत्तर – अपने राज्य की पुलिस वेबसाइट पर

प्रश्न  – ऑनलाइन FIR किन मामलो में होती है ?

उत्तर – साइबर क्राइम , वाहन चोरी , गुमशुदगी और दस्तावेज़ गुम होने पर

प्रश्न – अगर ऑनलाइन FIR न होतो क्या करें ?

उत्तर – निकटतम पुलिस स्टेशन जाए या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

Leave a Comment