Janam Praman Patra Kaise Banaye | जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन

जन्म प्रमाण पत्र आज के समय में हर व्यक्ति के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज़ है यह न केवल पहचान का प्रमाण है बल्कि कई सरकारी और निजी कार्यो के लिए भी आवश्यक होता है कुछ समय पहले जन्म प्रमाण पत्र को बनवानी के लिए अधिक दिन लगते थे और दफ़्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे लकिन अब भारत सरकार ने इसे ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई है अगर आपने अभी तक अपना या अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है

यह भी पढ़े :-चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करें

तो आप घर बैठे इसे आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे की जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए और कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े

जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?

जन्म प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण क़ानूनी दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति के जन्म की तिथि स्थान और समय का प्रमाण प्रदान करता है यह दस्तावेज़ न केवल पहचान के रूप में काम आता है बल्कि यह सरकारी रिकॉर्ड में व्यक्ति के अस्तित्व को दर्ज करने के लिए भी आवश्यक है जैसे हम आपको बता चुके है कि जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कई कार्यो के लिए किया जाता है जैसे स्कूल में अड्मिशन , पासपोर्ट बनवाना , आधार कार्ड आवेदन , सरकारी योजनाओ का लाभ और अन्य क़ानूनी प्रक्रिया यह व्यक्ति की उम्र और नागरिकता की पहचान कराता है इस लिए यह एक अनिवार्य दस्तावेज़ है बिना जन्म प्रमाण पत्र के कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं लिया जा सकता जैसे

  • प्रधान मंत्री जन धन योजना
  • आयुष्मान भारत योजना
  • बाटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना
  • बच्चो का स्कूल में प्रवेश
  • छात्रवृत्ति योजना

बर्थ सर्टिफिकेट हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • माता और पिता का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • अस्पताल द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
  • बच्चे के अस्पताल संबधित सभी दस्तावेज़
  • जन्म के समय की अस्पताल की रसीद

Janam Praman Patra Kaise Banaye (Online Apply)

अगर आप अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की सरकारी वेबसाइट पर जाना होगा जहां ऑनलाइन बर्थ सार्टिफिकेट आवेदन की सुविधा उपलब्ध है
  • वेबसाइट पर जाकर आपको एक खाता बनाने का ऑप्शन मिलिगा अगर आप के पास पहले से खाता है तो आप सीधे लॉगिन कर सकते है नया खाता बनाने के लिए आवश्यक विवरण भरें
  • लॉगिन करने के बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने का विकल्प मिलैगा उस पर क्लिक करें और फार्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरे जैसे बच्चे का नाम , जन्म तिथि , जन्म स्थान ,माता पता का नाम आदि
  • अब आगे अपने दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे

जन्म प्रमाण पत्र के लिए अस्पताल से दी गई रसीद

अभिभवको का पहचान पत्र , आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड आदि

  • एड्रेस प्रूफ
  • ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको एक छोटे से शुल्क का भुगतान करना होगा यह शुल्क विभिन्न राज्यों में अलग अलग हो सकता है भुगतान करने के लिए नेट बैंकिंग ,डेबिट कार्ड , या क्रेडिट कार्ड , या UPI जैसी सुविधा उपलब्ध होती है
  • सभी विवरण भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आवेदन की समीक्षा करें यदि सभी जानकारी सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या  प्राप्त होगी जिससे आप अपनी आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है

आवेदन के बाद जन्म प्रमाण पत्र कुछ दिनों  के भीतर आपके दिए गए पाते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा या आप इसे वेबसाइट पर लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते है

Note -: आवेदन प्रक्रिया राज्य अनुसार थोड़ी अलग – अलग हो सकती है इसलिए संबंधित राज्य की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशो को ध्यान से पढ़े

हिमाचल प्रदेशedistrict.hp.gov.in
उत्तराखण्डe-Services
हरियाणाAntyodaya-Saral Portal
पंजाबE-Sewa
दिल्लीDelhi Govt Portal
उत्तर प्रदेशe-NagarSewa Portal
राजस्थानraj.nic.in
गुजरातGujarat civil registration system
बिहारserviceonline.bihar.gov.in
पश्चिम बंगालJanma-Mrityu Thathya
झारखण्डJharkhand
कर्नाटकkarnataka.gov.in

जन्म प्रमाण पत्र कहाँ से जारी किया जाता है

जन्म प्रमाण पत्र मुख्य रूप से संबंधित नगर निगम या ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया जाता है जो स्थनीय सरकारी संस्थाए होती है यदि बच्चा अस्पताल में जन्मा है तो अस्पताल से एक जन्म रजिस्ट्रेशन रसीद मिलती है जिसे आधार बनाकर प्रमाण पत्र  के लिए आवेदन किया जा सकता है कई राज्यों में ऑनलाइन पोर्टल्स की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे लोग घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है इसके अलावा राज्य सरकार का जन स्वास्थ्य विभाग या नागरिक आपूर्ति विभग भी जन्म प्रमाण पत्र जारी करता है।  कुछ मामलो में निजी एजंसिया भी जन्म प्रमाण पत्र प्रदान कर सकती है लकिन लकिन यह सरकारी संस्थानों से ज़्यादा प्रमाणित नहीं मानी जाती हर राज्य की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है इसलिए  संबंधित वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए

जन्म परमा पत्र का महत्व

  • यह आयुष्मान भारत और जान धन योजना जैसे सरकारी लाभों के लिए आवश्यक है
  • स्कूल में अड्मिशन और रोज़गार के लिए जन्म प्रमाण पत्र अवश्य है
  • विवहा पंजीकरण और पासपोर्ट के लिए और यात्रा करने के लिए यह  दस्तावेज़ अनिवार्य है

FAQs

प्रश्न – जन्म परमा पत्र क्या केवल अस्पताल से जारी होता है ?

 उत्तर – नहीं नगर निगम या ग्राम पंचायत से भी जारी होता है

प्रश्न – क्या जन्म परमा पत्र बनवाने में शुल्क लगता है ?

उत्तर – हाँ आवेदन शुल्क लिया जाता है

प्रश्न – क्या जन्म परमा पत्र का उपयोग केवल सरकारी योजनाओ में होता है ?

उत्तर – नहीं यह शिक्षा , रोज़गार और क़ानूनी कार्यो के लिए भी आवश्यक है

प्रश्न – जन्म परमा पत्र समय पर बनवाने पर क्या समस्या हो सकते है ?

उत्तर – सरकारी योजनाओ और अन्य कार्यो में समस्या हो सकती है

Leave a Comment